कोरोना वायरस के लिए कर्फ्यू लगाने से क्या होगा ? – Corona Virus Curfew

कोरोना वायरस के लिए कर्फ्यू लगाने से क्या होगा – देश में कोरोना वायरस से स्थिति बहुत नाजुक हो चुकी है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की सभी स्कूल को बंद किया जा चूका है।

यहाँ तक की बोर्ड की परीक्षा भी टाल दी गयी है, ऑफिस पर लोगो को घर पर रहकर काम करने को कहा कहा गया है, साथ ही लोगो को साफ सफाई रखने को भी हिदायत दी गयी है।

corona-virus-curfew-कोरोना वायरस के लिए कर्फ्यू लगाने से क्या होगा

कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी लोगो को 22 तारिक यानि रविवार को पुरे देश में Corona Virus Curfew लगाने की बात की है, और लोगो से अपील की है की केवल एक दिन यानि रविवार को सभी घर से बहार न निकले, लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है की क्यों यह कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

आपको बता दे की कोरोना वायरस पर वैज्ञानिको की रिसर्च करने पर पता चला था की यह वायरस किसी भी जगह पर या सतह पर केवल 12 घंटे तक जिन्दा रह सकता है, और यदि कर्फ्यू की बात की जाये तो यह 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक लगेगा, यानि यह कर्फ्यू केवल 14 घंटे का होगा।

अब यदि कोई भी व्यक्ति घर से बहार नहीं निकलता है तो यह लोगो के द्वारा इधर उधर नहीं फ़ैल पायेगा और जो भी वायरस किसी सहत पर होगा वह 12 घंटे में खुद ही ख़तम हो जायेगा और यदि ऐंसा होता है तो भारत में कोरोना वायरस नहीं फ़ैल पायेगा, और जो भी कोरोना वायरस के मरीज होंगे उन्हें इलाज के माध्यम से सही कर दिया जायेगा।

इसलिए सभी लोगो से अपील और निवेदन है की केवल एक दिन यानि 22 मार्च को Corona Virus Curfew के दौरान सभी अपने घरों में रहे, जिससे देश से इस गंभीर वायरस को मिटाया जा सके।

रविवार को कोई भी प्लान या कही जानने से पहले इस बात का ध्यान रखे की कोरोना वायरस बूढ़े और बच्चों के लिए अधिक खतरनाक है, और हर किसी के घर में कोई बुढा या बच्चा तो जरूर होगा, इसलिए किसी और के लिए नहीं अपने परिवार के लिए इस बात पर जरूर ध्यान दे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment