Youtube पर Video कैसे Upload करे

नमस्कार दोस्तों इस Article में हम आप को यह बताएंगे कि यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे दोस्तों यदि आप YouTube पर Video Upload करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको YouTube पर Channel बनाना होगा और इसके लिए आप हमारी यूट्यूब पर Channel कैसे बनाएं इस Article को पढ़ सकते हैं।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड करना आसान है लेकिन केवल विडियो अपलोड करना ही सही तरीका नहीं है बल्कि यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जिससे आपकी यूट्यूब विडियो को Ranking के साथ साथ view मिलने में भी आसानी होगी।यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे

यूट्यूब पर लगभग 5 बिलियन लोग हर दिन विडियो देखते है और इसके साथ ही you tube विडियो प्लेटफ़ॉर्म का एक बेहतरीन option है यहाँ हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ या कोई नॉलेज या फिर कोई बिज़नस हो या कोई प्रोडक्ट सभी जानकारी विडियो के रूप में शेयर का सकते है।

यदि आप YouTube पर Video Upload करते है तो आप यह करने से Money Earn कर सकते है लेकिन हाँ इसके लिए आपको सबसे पहले मेहनत करने की जरूरत होगी इसके बिना आप कई सालों तक भी YouTube पर रहे तो आपको कोई फायदा नहीं होगा।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने से पहले इस बात का ध्यान भी जरूर रखे की विडियो आपका होना चाहिए ना कि किसी वेबसाइट, या YouTube चैनल से लिया गया, इस तरह की विडियो को आप अपलोड तो कर सकते हो लेकिन फायदा आपको कुछ नहीं मिलेगा, आपके चैनल को YouTube के द्वारा बंद भी किया जा सकता है।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे

विडियो अपलोड करते समय क्या क्या करना जरूरी है की जानकारी आपको आगे मिल जाएगी, इसलिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे जिससे आपको विडियो अपलोड करने के बाद कोई फायदा हो सके।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे

1. सबसे पहले आप अपना Web Browser Open कीजिए और यहां पर आपको YouTube.com Open करना है। इसके बाद जब YouTube Open हो जाए तो आपको Right Side Upload Button पर Click करना है।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे

2. इसके बाद आपके सामने यहां पर Select Files to Upload Show होगा आप इस Button पर Click करें।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे3. उसके बाद आप जिस भी Video को Upload करना चाहते हैं उसे अपने Computer से Select कीजिए आपने जो Video Upload के लिए Ready रखी है आप पर क्लिक करें।

4. File को सेलेक्ट करने के बाद आपको Open Button पर Click करेंगे।इसके बाद यहां पर आप जिस Video को Select करेंगे वह Video Upload होना शुरू हो जाएगी और आप यहां पर तब तक Video का Title, Description और Tag Add करने हैं और दोस्तों यदि आप केवल Title Add करके इसे छोड़ देते हैं तो इससे हमारी Video का Search Result में Show नहीं होना हमें Description और Title भी Add करना है।

यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे

5. Title – यहां पर आप अपनी Video से Related Title ही रखें Video के लिए एक बढ़िया सा Attractive Title Select कर सकते हैं जिसे लोग पढ़े और आपकी Video देखने के लिए इस पर क्लिक कर दें

6. Description – यहाँ पर आप सबसे पहले Video से Related लिखना है आप यहाँ पर अपनी Video की बारे में लिख सकते है की यह Video में क्या देखने को मिलेगा और यह किस बारे में है और इसके बाद आप अपनी YouTube की दूसरी Video की Link और Social Media की Link Add कर सकते हैं

7. Tag – Tag किसी भी Video के लिए बहुत जरूरी है यहाँ पर आप अपनी Video से Related कुछ Keyword Add कर सकते है जैंसे – यदि आप एक Video Upload कर रहे है जिसकी Heading है यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे तो इस प्रकार से आपके Tag होंगे YouTube, Video Upload, Upload Video, YouTube में Video में Upload कैंसे करें,

यदि कोई User आपके Tag से Related कुछ Search करता है तो इससे आपकी विडियो Search Result में Show होगी यहाँ हम केवल वही Tag Add करेंगे जो हमारी Video से Related हो और जिन्हें लोग Search करते हों

8. Customized thumbnail – किसी विडियो के लिए Customized Thumbnail भी बहुत जरूरी method है यदि आप YouTube पर कोई कुछ Search करते है और आप देखेंगे की यहाँ पर Video पर एक Image Show होती है तो वह Image ही Thumbnail होती है और उसे यही से Set किया जाता है।

यहाँ पर आप देखें तो Customized Thumbnail का Button होता है और उसके साथ ही कुछ Image भी Show होती है। यह Image उस Video की ही होती है जो यहाँ पर Upload किया गया है।

यदि आप इन Image का ही Thumbnail लगाना चाहते है तो इन पर Click कर सकते है और यदि आप कोई दूसरी Image लगाना चाहते है तो आप Customized Thumbnail Button पर Click करें। अपने Computer से Image Select करे । यहाँ पर भी आप एक Attractive Image लगा सकते है जिससे User इस Video को देखने के लिए Click करे।

9. जब आपकी Video Upload हो जाये तो इसके बाद Publish Button on हो जायेगा तो आप Publish पर Click कर दें और इसके बाद आपकी Video आपके Channel में Upload हो जाएगी।

Mobile Se YouTube Par Video Kaise Upload Kare

मोबाइल से यूट्यूब विडियो अपलोड करने के लिए दो तरीके है या तो आप वेबसाइट का उपयोग कर सकते है और यह तरीका ऊपर बताये गए तरीके जैसे होगा, दूसरा तरीका आप YouTube के ऑफिसियल app से विडियो अपलोड कर सकते है और इसी तरीके के बारे में हम जानेंगे।

  1. YouTube का ऑफिसियल एप्प आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च सकते है।
  2. YouTube के ऑफिसियल एप्प को डाउनलोड और अपलोड कारने के बाद आप इसे ओपन करे।
  3. इसके बाद आपको अपने उस Gmail अकाउंट से लॉग इन करना है जिससे आपका यूट्यूब चैनल बना है।
  4. लॉग इन हो जाने के बाद आपको top में Video Icon Show होगा आप इस पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आपको मोबाइल में सभी विडियो शो हो जाएगी आप जिस भी विडियो को अपलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद आप विडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन देकर विडियो को अपलोड कर सकते है।

अब आपकी YouTube Video Upload हो चुकी है इसके बाद आपको इस Video की Link Show होगी तो आप अपनी Video पर View बढाने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है और इस Social media पर भी Share किया जा सकता है और बाकीआपका Content, Title और Tag कमाल का हुआ तो आपकी Video Viral हो सकती है।

उम्मीद है की यूट्यूब पर विडियो अपलोड कैसे करे यह जानकारी आपको इस पोस्ट से मिल चुकी होगी इस जानकारी से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “Youtube पर Video कैसे Upload करे”

Leave a Comment