FIFA Women’s World Cup 2019 – फीफा महिला विश्व कप

वीमेन’स वर्ल्ड कप २०१९ / Women’s World Cup 2019 : 7 जून को फ़्रांस में खेले जाने वाले फीफा महिला फूटबाल विश्व कप के 8 वें टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है,  जिसमे 24 टीम भाग लेने वाली है. यह पहला महिला विश्व कप होगा जिसमे VAR ( video assistant referee) तकनीक का उपयोग भी किया जायेगा।वीमेन'स वर्ल्ड कप २०१९ / FIFA Women's World Cup 2019वीमेन’स वर्ल्ड कप २०१९ 7 जून से शुरू होकर इसका फाइनल 7 जुलाई को खेला जायेगा. स्कॉटलैंड इस मैच में पहली बार हिस्सा लेने जा रहा है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच को फ़्रांस में ल्योन शहर के ग्रुपामा स्टेडियम में खेला जायेगा. इस वर्ड कप का पहला मैच 7 जून को फ़्रांस और दक्षिण कोरिया के बिच पेरिस में खेला जायेगा।

वीमेन’स वर्ल्ड कप २०१९ की मेजबानी फ़्रांस करेगा. जिसे इन 9 अलग अलग जगह पर खेला जाना है-

  1. पर्स देस प्रिंसेस, पेरिस
  2. स्टेड अगस्टे-डेल्यून, रिम्स
  3. स्टेड डेस एल्प्स, ग्रेनोबल
  4. रोज़होन पार्क, रेनेस
  5. स्टेड डू हैनॉट, वैलेंकिनीज़
  6. स्टेड डी ला मोसोन, मोंटपेलियर
  7. एलियांज रिवेरा, नीस
  8. स्टेड ओसेनी, ले हैवर
  9. पर्स ओलाम्पिक्ड ल्योंनिस, ल्योन

वीमेन’स वर्ल्ड कप २०१९ / Women’s World Cup groups

  1. Group A : फ्रांस, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे, नाइजीरिया
  2. Group B: जर्मनी, चीन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका
  3. Group C: ऑस्ट्रेलिया, इटली, ब्राजील, जमैका
  4. Group D: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, अर्जेंटीना, जापान
  5. Group E: कनाडा, कैमरून, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड
  6. Group F: यूएसए, थाईलैंड, चिली, स्वीडन

अभी तक संयुक्त राज्य अमेरिका पहले पायदान पर है, वहीँ फ़्रांस अभी केवल सेमीफाइनल तक जाने में ही सफल रहा है, और यूरोपियन चैम्पियनशिप में आठवें स्थान पर था जबकि दुनिया में फ़्रांस की टीम का चौथा स्थान है. दुनिया में नंबर दो पर रहे जर्मनी 2015 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में बाहर हो गया था. वर्ल्ड में सातवें नंबर पर जापान 2015 में उपविजेता रही थी.

अब तक खेले गए सात महिला विश्व कप टूर्नामेंट में से केवल 4 देशों ने ही ट्राफी अपने नाम की है जिसमे से तीन USA, दो जर्मनी, और एक एक जापान और नर्वे ने जीती है.

Group Stage 1 Of 3

शुक्रवार, 7 जून

फ्रांस v दक्षिण कोरिया (पेरिस)

8 जून को शनिवार है

जर्मनी वी चीन (रेन्नेस), स्पेन v दक्षिण अफ्रीका (ले हैवर), नॉर्वे बनाम नाइजीरिया (रिम्स)

रविवार, 9 जून

ऑस्ट्रेलिया बनाम इटली (वेलेंकिनीज़), ब्राज़ील बनाम जमैका (ग्रेनोबल), इंग्लैंड v स्कॉटलैंड (नाइस)

सोमवार, 10 जून

अर्जेंटीना बनाम जापान (पेरिस), कनाडा v कैमरून (मॉन्टपेलियर)

11 जून मंगलवार

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड (ले हैवर), चिली बनाम स्वीडन (रेन्नेस), यूएसए v थाईलैंड (रिम्स)

बुधवार, 12 जून

नाइजीरिया v दक्षिण कोरिया (ग्रेनोब्ल), जर्मनी बनाम स्पेन (वेलेंकिनीज़), फ्रांस बनाम नॉर्वे (अच्छा)

गुरुवार, 13 जून

ऑस्ट्रेलिया वी ब्राज़ील (मॉन्टपेलियर), दक्षिण अफ्रीका बनाम चीन (पेरिस)

शुक्रवार, 14 जून 

जापान बनाम स्कॉटलैंड (रेनेस), जमैका बनाम इटली (रिम्स), इंग्लैंड बनाम अर्जेंटीना (ले हैवर)

15 जून को शनिवार है 

नीदरलैंड v कैमरून (वालेंकिनीस), कनाडा v न्यूजीलैंड (ग्रेनोब्ल)

रविवार, 16 जून

स्वीडन बनाम थाईलैंड (अच्छा), यूएसए बनाम चिली (पेरिस)

सोमवार, 17 जून 

चीन वी स्पेन (ले हैवर), दक्षिण अफ्रीका v जर्मनी (मॉन्टपेलियर), नाइजीरिया बनाम फ्रांस (रेनेस), दक्षिण कोरिया बनाम नॉर्वे (रिम्स)

मंगलवार, 18 जून 

जमैका बनाम ऑस्ट्रेलिया (ग्रेनोबल), इटली बनाम ब्राज़ील (वालेंकिनीज़)

बुधवार, 19 जून

जापान बनाम इंग्लैंड (अच्छा), स्कॉटलैंड बनाम अर्जेंटीना (पेरिस)

गुरुवार, 20 जून

कैमरून बनाम न्यूजीलैंड (मॉन्टपेलियर), नीदरलैंड v कनाडा (रिम्स), स्वीडन बनाम यूएसए (ले हैवर), थाईलैंड बनाम चिली (रेनेस)

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment