Whatsapp पर क्या-क्या Feature है यह बहुत कम लोगो को पता होता है क्योंकि कुछ Feature तो Show हो जाते है जिनका पता User को लग जाता है लेकिन कुछ Feature Show नहीं होते और इस कारण User इन Feature का उपयोग नहीं कर पाते है.
Whats App Sent Message Delete करने के लिए कुछ Tips –
Whatsapp Sent Message Delete करने के लिए आपके पास Whatsapp का Update Version होना चाहिए तभी आप Whats App के इस Feature का उपयोग कर पाएंगे.
यदि आप ऐंसे Message को Delete करना चाहते है जिसे Send किये हुए 7 मिनट से भी ज्यादा समय हो गया है तो हम आपको इस प्रकार के Message को Delete करने के बारे Trick 2 में बताने वाले है चाहे उसे कितना भी Time ही क्यों ना हुआ हो.
Whatsapp Sent Message Delete कैसे करे
Trick: 1-
सबसे पहले आपको अपने Phone पर उस User की Chat को Open करना है जिसे आपने गलती से Message Sent किया है.
- इसके बाद आप जिस Message को Delete करना चाहते है आपको उस Message को Select करना है जिसके लिए आपको Message पर Click करके रखना है.
- इसके बाद आपको Screen पर ऊपर Side कुछ Option Show होंगे जिसमे आपको Delete Icon पर Click करना है.
- अब आपको एक Pop-up Box Show होगा जहाँ पर आपको 3 Option Show होंगे और यहाँ पर आपको Delete For Everyone का Option भी Show होगा और यह Option आपको तभी Show होगा जब आप Message को भेजे गए Time से 7 Minute के अन्दर Delete कर रहे हो आपको इस Option पर Click करना है.
इसके बाद आपका भेजा हुआ Message आपके और जिसे आपने यह Message Sent किया था दोनों की Screen से Delete हो जायेगा लेकिन यहाँ पर Delete for Everyone का Option इसलिए आया क्योंकि यह Message Sent करने के बाद 7 Minute से पहले Delete किया गया है.
यदि आप किसी Message को 7 Minute बाद Delete करते है तो आपको यह Option Show नहीं होगा और इसके बाद आपको दूसरी Trick को उपयोग में लाना होगा जिसके बारे में आपको आगे बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े-
- 👉 Whatsapp Group में आपका Send किया गया Message किसने पढ़ा कैसे पता करे जानिए
- 👉 Whatsapp पर Backup कैसे बनाये
- 👉 Whatsapp को Desktop/Laptop Computer पर कैसे चलाये
- 👉 Whatsapp Business App क्या है इसे Download और Use कैसे करे जानिए
- 👉 Whatsapp में Blue Tick को Hide कैसे करे जानिए
WhatsApp Sent Message को 7 Minute के बाद Delete कैंसे करें
Trick: 2 –
यदि आप किसी Message को भेजे गए Time के 7 Minute के बाद Delete करते है तो आपको इस तरह Show होता है इसमें आपको Delete for everyone का Option Show नहीं होगा.
7 Minute बाद आप यदि Whatsapp Sent Message Delete करना चाहते है तो आपको यह Step Follow करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Whats App या आपके जो भी Running App है उनको Close करना है.
- इसके बाद आपको अपना Network Flight Mode On करना है.
- अब आपको जिस Message को Delete करना है उसका Time Note करें और अपने Mobile का Time भी आपको Change करना है आप अपने Mobile का Time Message Sent किये गए Time से ज्यादा से ज्यादा 7 Minute से कम का अंतर रखना है.
- इसके बाद आपको Trick 1 को का उपयोग करना होगा फिर भी आपको यहाँ पर भी बता देते है आप अपने Whats App Chat को Open करे जिसे आप Delete करना चाहते है और उस Message पर Click करके रखे.
- इसके बाद आप Delete Button Show होगा आपको इस पर Click करना है अब आपको Delete For Everyone का Option Show हो जायेगा और आपको इस पर Click करना है इसके बाद आपका वह Message Delete हो जायेगा.
Message के Delete हो जाने के बाद आप अपने फ़ोन का Time और Network Mode की Setting सही कर सकते है.
Whatsapp Sent Message Delete कैसे करे Post आपको सही लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share कर सकते है यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें या Facebook Page Join करें.