WhatsApp Hack Hone Se Kaise Bachaye: Whatsapp का उपयोग आजकल हर कोई करता है, और इसका कारण यह है की इसे उपयोग करना बहुत आसान है साथ ही यह यूजर को बहुत अच्छे फीचर भी देता है, हर कोई इसे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकता है और इसका उपयोग कर सकता है।
यदि आप Whatsapp का उपयोग करते है, तो आप अपने Whatsapp Account और Chat को भी सुरक्षित रखना चाहते होंगे क्योंकि Whatsapp में पर्सनल चैट से लेकर, Important Data भी शामिल हो सकता है और इन्हें हर कोई सुरक्षित रखना चाहता है।
Whatsapp के उपयोग के दौरान यूजर को बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है नहीं तो इससे आपका Whats app Chat Data किसी के हाथ लग सकता है, और इसका गलत उपयोग किया जा सकता है। Whatsapp सुरक्षित है या नहीं और whatsapp security tips के लिए आपको बताये गई जानकारी को समझाना होगा-
WhatsApp Hack Hone Se Kaise Bachaye
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की WhatsApp Hack Hone Se Kaise Bachaye तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी होगी जिससे आप किसी ऐंसे चक्कर में पड़ने से बच सकते है जो आपके WhatsApp Account के लिए सुरक्षित ना हो।
1. Check करे कहीं आपकी चैट कोई और तो नहीं पढ़ रहा
दोस्तों शायद ही यह आपको पता हो की Whatsapp पर जो भी Chat की जाती है वह एन्क्रिप्टेड होती है मतलब आप इस चैट को पढ़ सकते है, आपका फ्रेंड इस चैट को पढ़ सकता है लेकिन इसके बीच जब यह चैट नेटवर्क से गुजर रही होती है तो इसे एक विशेष कोड में बदल दिया जाता है जिससे इसे किसी भी नेटवर्क के द्वारा नहीं पढ़ा या समझा जा सके।
लेकिन आपके और आपके फ्रेंड की बीच जो भी चैट होती है, इसी बीच नेटवर्क पर यदि वह चैट कोई दूसरा यूजर पढ़ रहा है या नहीं इसका पता लगाना भी बहुत आसान है और कैसे पता लगाये इसकी जानकारी यह है-
सबसे पहले आप जिस भी यूजर की चैट देखना चाहते है की कहीं बीच नेटवर्क में कोई हमारी चैट को देख या पढ़ तो नहीं रहा है तो उस यूजर की चैट को ओपन करे। इसके बाद आपको चैट के साथ यूजर का Name या नंबर Top पर Show होगा, आपको उस नाम या नंबर पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको encryption का Option Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको QR Code Show होगा साथ ही आप देख सकते है आपको 60 नंबर का एक Code भी Show हो रहा होगा, अब यदि जिसकी चैट आप Check कर रहे है वह व्यक्ति आपके नजदीक है तो आपको Scan Code के Button पर Click करना होगा, आप इस पर क्लिक करे
इसके बाद QR Scanner Open हो जायेगा। आपको दुसरे व्यक्ति के मोबाइल पर भी यह प्रोसेस करनी है और उस व्यक्ति के QR Code को अपने मोबाइल पर Open हुए QR Scanner से Scan करना है, जब QR Code Scan कर ले तो आपको Green Color का Mark Show होगा इसका मतलब है आपकी Chat किसी के द्वारा नहीं पढ़ी जा रही है, और इसी तरह से आप Important Chat को Check कर देख सकते है।
लेकिन यदि दूसरा व्यक्ति आपके नजदीक नहीं बल्कि कही दूर है तो आप उसे या उससे 60 डिजिट का जो Code Show हो रहा है उसे ले सकते है और दोनों Code को Match कर सकते है यदि दोनों Code Match हो जाते है तो इसका मतलब आपकी Whatsapp Chat Secure है.
इस end-to-end encryption security का उपयोग आपको तब जरूर करना चाहिए जब आप किसी Chat के माध्यम से कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हो। यदि आपकी चैट किसी के द्वारा पढ़ी जा रही है तो फिर आप whats app को रिपोर्ट के माध्यम से बता सकते है व उस यूजर के साथ Important Information Share न करे.
2. Fake Whatsapp Application से बचे
दोस्तों आपको बता दे की कुछ समय पहले Google Play Store पर एक Fake Whatsapp Upload किया गया था और बहुत से User इसे डाउनलोड भी कर चुके थे, और इसका कारण यह था की यह App Whatsapp की Original ID Whatsapp Inc. के नाम से ही upload किया गया था।
इस Fake Whatsapp को Whats app ने नहीं बल्कि किसी हैकर के द्वारा पब्लिश किया गया था, और इस Fake Whatsapp को लगभग 10 लाख लोग डाउनलोड भी कर चुके थे, जिसने भी इस Fake Whatsapp पर जो भी Important Chat किये होंगे उनका वह सब Data Hacker के पास पहुँच गया होगा।
यूजर जब भी Whats App को डाउनलोड करे तो इस बात का ध्यान जरूर रखे के पहले तो Whatsapp को कभी भी इन्टरनेट पर किसी भी Website से डाउनलोड न करे क्योंकि वहां पर इस तरह के Fake Whatsapp जरूर होंगे, और यदि Whatsapp को Download करना है तो Google Play Store से ही डाउनलोड करे और इस बात का ध्यान रखे की Whatsapp की अभी तक 1,000,000,000 से भी अधिक डाउनलोड है ना की केवल 10 लाख,।
3. Whatsapp को हमेशा Update रखे
दोस्तों Whats App को Update करने का मतलब है उसे नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से उपयोग करना, क्योंकि Whatsapp या इसके जैसे Popular App को नुकसान पहुँचाने वालों की कोई कमी नहीं है। Whatsapp को सुरक्षित रखने के लिए केवल कुछ लोग काम कर रहे होंगे लेकिन इसे नुक्सान पहुचने वाले बहुत से लोग भी अपना काम करते है।
अब यदि Whatsapp या कोई भी app Update नहीं किया जाता है तो हैकर app की Coding को हैक करने का कोई न कोई तरीका निकाल सकते है, इसलिए App Company भी नयी नयी तकनीक के हिसाब से यूजर को Update Version देती रहती है जिसे यूजर को अपडेट करते रहना चाहिए। यदि आप Whatsapp की किसी पुराने Version का उपयोग करते है तो यह आपके Whatsapp Data के लिए खतरा हो सकता है।
4. Check करे कही आपका Whatsapp किसी Computer में Open तो नहीं है
दोस्तों यदि आप अपना Whatsapp Account Open करे और 3 डॉट पर क्लिक करे तो आपको Whatsapp Web का एक Option Show होगा, आप इस पर क्लिक करे तो आपको QR code scanner show होगा। अब यदि आप computer पर भी Whatsapp की Official Website Open करे तो आपको वेबसाइट पर भी Whatsapp Web का आप्शन मिलता है और इस पर क्लिक कर आपको Whats app Qr Code Show होता है।
अब यदि आप अपने मोबाइल से इस QR Code को Scan करते है तो आपका मोबाइल पर चलने वाला Whatsapp Computer पर भी Open हो जायेगा, और इस तरह से ही कोई दूसरा user आपके Whatsapp का गलत उपयोग कर सकता है लेकिन यदि कोई इस तरह से आपके Whatsapp का उपयोग कर रहा है तो इसका पता आप लगा सकते है।
Whatsapp Web के द्वारा आपका Whatsapp Account जिस भी मोबाइल या कंप्यूटर से जुड़ा होगा इसका पता आप अपने Whatsapp को Open कर 3 डॉट पर क्लिक करे Whatsapp Web पर क्लिक कर देख सकते है यहाँ पर यदि आप किसी कंप्यूटर से Whatsapp Web के द्वारा जुड़े है तो वह Show हो जायेगा जिसे आप यहाँ से Logout कर सकते है.
5. Two Step Verification Enable करे
Whatsapp आपको Two Step Verification Enable करने का फीचर भी देता है जिससे यदि आपके अकाउंट का उपयोग किसी दुसरे डिवाइस में होता है तो अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए OTP Send किया जायेगा जिसे Fill करने के बाद ही अकाउंट में Enter किया जा सकता है.
Two Step Verification Enable करने के लिए आप WhatsApp Setting >> Account पर जाकर Two Step Verification को Enable कर सकते है.
6. Security Notification को Enable करे
जब भी कोई यूजर आपके Whatsapp को अपने mobile पर Access करने की कोशिस करता है तो WhatsApp का Security Notification Option आपको इसकी जानकारी Notification भेज कर देता है, और इसका फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपने Security Notification Enable कर रखा हो.
WhatsApp Security Notification Enable करने के लिए आपको Setting >>Account>>Security>> Security Notification पर जाना होगा और यहाँ पर आप इस सेटिंग को Enable कर सकते है.
उम्मीद है की दोस्तों WhatsApp Hack Hone Se Kaise Bachaye की जानकारी आपको मिल चुकी होगी, यदि फिर भी आपको लगता है की कोई जानकारी छूट गयी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, यदि जानकारी पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.