नमस्कार दोस्तों यह Post आपको SEO क्या है / What Is SEO In Hindi और किसी Blog Website का SEO कैसे किया जाता है, Seo Blog Website के लिए क्यों जरूरी है की जानकारी देने वाली है जिसके लिए आपको इस Post में बताये गए सभी Point पर ध्यान देना होगा।
जब भी एक Blog Website Create की जाती है तो उस Website पर सबसे बड़ी गलती तब होती है जब उस Blog Website पर SEO को ध्यान में रखकर काम नहीं किया जाता है क्योंकि ज्यादातर new blogger को शुरू में Seo क्या है ( What Is Seo In Hindi ) की जानकारी नहीं होती है।
SEO (Search Engine Optimization) की सहायता से कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट Search Engine में Top में आ सकता हैं। किसी ब्लॉग वेबसाइट का सर्च इंजन पर पहले या दुसरे पेज पर रैंकिंग पाना जरूरी है तभी फायदा होगा क्योंकि ज्यादातर लोग पहले और दुसरे पेज तक अपनी सर्च की गयी जानकारी को Open करते है।
आप Google पर कुछ Search करें तो First Page में केवल 10 Result Show होते है और यह वही Website होती हैं जिनका SEO सही होता है। SEO केवल एक Topic नहीं है यह बहुत से Topic से मिल कर बना है लेकिन यदि आपको SEO की जानकारी हो जाती है तो आप अपने Blog Website को सही Rank पर ला सकते है।
यदि आप एक Blogger है और आप अपने Blog पर Organic Traffic बढ़ाना चाहते हैं तो SEO इसमें आपकी मदद कर सकता है क्योंकि यदि ब्लॉग वेबसाइट का SEO सही होता है तो इससे आपको Search Engine से बहुत ज्यादा Traffic मिलेगा और इससे Earning भी अच्छी होगी।
आप अपने Blog पर Free में Search Engine के द्वारा Traffic पाना चाहते हैं तो आपको SEO के बारे में Basic Knowledge होना बहुत जरूरी है। आप SEO के बारे A To Z जानकारी जानना चाहते हैं तो इससे पहले SEO का Basic समझना होगा और इसके बाद यदि आप SEO को Details से पढेंगे तो SEO आपको बहुत जल्द समझ में आ जाएगा।
Search Engine कैसे काम करता है
दोस्तों What Is Seo In Hindi यह समझने से पहले हम थोडा यह समझ लेते है की Search Engine कैसे काम करता है, क्योंकि Seo भी Search Engine की algorithm को ही फॉलो करता है, सर्च इंजन पर जब भी किसी query को सर्च किया जाता है तो google bots उन सभी वेबसाइट को crawl करते है जो search query से Related होती है।
जब सर्च इंजन query को crawl कर लेता है तो search engine ब्लॉग या वेबसाइट के content और quality को भी check करता है, और जो भी website Search engine optimize यानि की Search Engine Ranking rules को follow करती है उसे रैंकिंग के हिसाब से दिखाना शुरू कर देता है।
SEO क्या है / What Is SEO In Hindi
Seo (Search Engine Optimization) किसी भी Blog Website को Search Engine के लिए Optimize करना Seo है। इससे Traffic पाने और Ranking को सही करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
यदि इसे आसान सी भाषा में कहा जाये तो यह एक ऐंसा Method है जिसे यदि आप अपनी Website Blog पर Post के लिए Follow करते है तो यह आपके Blog Website पर Search Engine Organic Traffic लायेगा।
SEO से ब्लॉग पर जो भी traffic आता है यह ब्लॉग की ranking और Earning करने के लिए फायदेमंद होता। और दोस्तों इससे आप यह समझ ही गए होंगे की अपनी पोस्ट को Search Engine पर Rank करवाना कितना जरूरी है।
जब भी कोई User Search Engine पर किसी जानकारी को Search करता है तो वही Website Top पर Show होती है जो Website Search Engine को यह सही से दिखाती है की जो जानकारी User Search कर रहा है वह यहाँ है और इसके लिए SEO के सभी Method को Follow करना होगा।
Seo को सही से समझने के लिए पहले इसके Type की जानकारी ले लेते है। SEO को दो भागों में बांटा गया है On Page SEO और Off Page SEO।
1. On Page SEO
किसी भी Website पर SEO की शुरुआत उस Website के On Page Seo से होती है क्योंकि इसमें Constant को Search Engine के लिए Optimize किया जाता है, इसलिए किसी भी आर्टिकल को publish करने से पहले आर्टिकल के On Page SEO की जानकारी रखे और इसके लिए बताये गए Point को ध्यान से follow करे-
Keyword Research
Blog Website के लिए Keyword बहुत जरूरी है और यदि आप अपने Blog पर Keyword का उपयोग नहीं करते है तो आप बहुत बड़ी गलती करते है। इसके लिए आपको Keyword क्या है की जानकारी होना जरूरी है।
Keyword में कुछ ऐंसे Word को शामिल किया जाता है जो लोगो के द्वारा Search Engine में बहुत अधिक Search किये जाते है।दोस्तों keyword seo के लिए important है क्योंकि जब आप किसी कीवर्ड का उपयोग करेंगे तो तभी आपकी पोस्ट सर्च रिजल्ट में शो होगी।
यदि आप Keyword Research करना चाहते है तो Google Keyword Planner Tool आपकी इसमें मदद कर सकता है। इसमें आप अपनी Post के लिए एक बढ़िया Keyword Select कर सकते है।
Google Keyword Planner Tool आपको Google Adword की Website पर मिलेगा और इसकी अधिक जानकारी के लिए आप यह पढ़े –
👉 Keyword Planner Tool के लिए Google Adword पर Account Create कैसे करे
SEO Friendly Post
Blog Website के लिए Seo Friendly Post लिखना बहुत जरूरी है और यह On Page Seo का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। एक Seo Friendly Post के लिए सबसे पहले Keyword की जानकारी का होना जरूरी है क्योंकि इसमें Keyword की जरूरत अधिक है, और इसके बिना आप अपने आर्टिकल को seo फ्रैंडली नहीं बना सकते है।
Sitemap
Sitemap Blog Website की All Post की जानकारी Search Engine को देता है। SEO के इस Step को पूरा करने के लिए Blog पर भी Sitemap का उपयोग करना होता है और Sitemap को Google में Submit भी करना होता है। Sitemap को Google में Submit कैसे किया जाता है इसकी जानकारी के लिए आप यह पढ़ सकते है –
👉 Blog Website में Sitemap Page कैंसे Add करे
👉 Sitemap को Google Search Console में Submit कैसे करे
Site Loading Speed
Seo में Blog Website की Loading Speed भी बहुत Important है Google उन Blog Website को प्रथमिकता देता है जिनकी Loading Speed बहुत कम होती है।
अपने Blog की Loading Speed को Improve करने से इसका फायदा आपको Traffic के साथ-साथ SEO पर भी पढ़ेगा। यदि आप Blog Website की Loading Speed से सम्बंधित अधिक जानकारी पाना चाहते है तो यह Post आपकी मदद करेगी –
👉 Blog Website की Loading Speed Check कैसे करे
👉 Blog Website की Loading Speed Improve कैसे करे
Internal and External Link
यदि आप अपने Blog की Post पर अपनी ही किसी दूसरी Post की Link को Add करते है तो यह Internal Link होती है और यदि आप अपनी Website पर किसी दूसरी Website की Link को Add करते है तो यह External Link होती है। SEO के लिए आपको अपनी Post पर अपनी ही Other Post की Link को भी Add करना चाहिए जिससे Visitor आपकी Other Post पर भी जा सकते है।
Content Writing
Content Writing में आप यदि Post को Search Engine के Top में लाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी Topic के बारे में कम से कम 1000 शब्दों में लिखना होगा और इस Post में आप यह ध्यान भी रखे की इसे जो भी पढ़े वह समझ में आने लायक हो।
यह जरूरी भी नहीं है की आपको Post में केवल 1000 Word तक ही लिखना है लेकिन यह जरूरी है की आप जो भी लिखे उसमे लिखे गये Topic की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
Content Writing में Article की Heading, Description, Heading Description length, Image, Keyword Density इन सभी का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि यह सभी seo का ही हिस्सा है और इनके बिना आर्टिकल का seo better नहीं किया जा सकता है।
2. Off Page SEO
Backlink
Backlink का अर्थ अपनी Site की Link किसी दूसरी Website में होने से है और यदि आप अपनी Website के लिए Backlink बनाना चाहते है तो आप अपनी Site से Related किसी दुसरे Blog या Website पर Create कर सकते है। यदि आपको यह Backlink किसी High Quality Blog Website पर बनाये तो आपको यहाँ से Quality Backlink मिलेगी।
ऐंसा भी नहीं है की आपको दूसरी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट की लिंक देनी है और आपका काम हो जायेगा बल्कि आपको उस Website की Domain Authority, Spam Score, Website Traffic को ध्यान में रखकर Backlink बनानी चाहिए। किसी Blog Website पर Comment करना Backlink Create करने का एकमात्र तरीका नहीं है इसके आलावा भी बहुत से तरीके है जिनका उपयोग आप कर सकते है।
कुछ तरीके जैंसे किसी Website पर अपनी Profile में अपनी Website Add करना, Question Answer Form में अपनी Website Add करना, Blog Website पर Gust Post करना और इसी तरह के बहुत से तरीके है। Backlink की अधिक जानकारी के लिए आप यह पढ़े –
👉 Backlink क्या है Seo के लिए Quality Backlink कैसे Create करे
Question Answer Site
Question Answer Site के माध्यम से भी आप Off page Seo को follow कर सकते है, यहाँ पर आपको Question Answer Website पर जाना होगा और आप website पर पूछे गए कसी Question का Answer दे सकते है, साथ ही इस question से related अपने आर्टिकल की लिंक भी दे सकते है।
Guest Posting
यदि आप अपने Blog Website को लोगों तक पहुंचाना चाहते हो तो आप अपने Blog Website से Related किसी दूसरी Blog Website पर जाकर कुछ Post कर सकते है और यहाँ पर आप अपने Blog की Link को Add कर सकते है इससे आपके Blog पर Visitor भी बढेंगे और आपके ब्लॉग को एक backlink भी मिलेगी।
Social Networking Site
Social Networking Site के जरिये Blog Website का Promotion कर सकते है और यह एक बहुत बढ़िया Platform है। Social Media पर बहुत से User Daily Active रहते है और यदि आप अपनी Post को यहाँ Share करे तो यह आपके लिए एक Plus Point होगा जो Traffic के साथ साथ Website के SEO के लिए फायदेमंद होगा।
Advertising Promotion
इसके द्वारा आप अपनी Blog Website का Ad बनाकर Promote कर सकते है और इसके लिए Internet पर बहुत से Site उपलब्ध है या आप Google की Service Google Adword का उपयोग भी कर सकते है। यह Ad Google Adsense के द्वारा किसी Blog Website पर या Search Engine पर Search किये गए Result में भी Show होने वाले Ad में देखे जा सकते है।
Website Analaysis
Website Analaysis में आप अपनी Website या Blog की Performance Report को जान सकते है और यह SEO के लिए बहुत बढ़िया तरीका है। इसकी सहयता से आप अपनी Website को Track भी कर सकते है और अपने Visitor और Traffic के बारे में भी जान सकते है । अपनी Website की Report को जानने के लिए Google की Free Service Google Analaytics की सहायता ले सकते है।
👉 Google Analytics में Account कैसे बनाये
Visitor Requirements
यदि आप अपने Blog पर Visitor को ध्यान में रखकर Post लिखते है तो यह भी SEO के लिए बढ़िया है। कोई भी Visitor आपकी Website या Blog पर तभी आएगा जब उसे अपने काम की जानकारी मिले आपकी Website पर। इसके लिए आप Comment में अपने Visitor से जानकारी ले सकते है या आप यह पता कर सकते है की Visitor आपकी Site पर क्या पढना अधिक पसंद करते है।
उम्मीद है की SEO क्या है / What Is Seo In Hindi यह Blog Website के लिए क्यों जरूरी है Post से आपको एक ऐंसी Post लिखने में मदद मिलेगी जो आपकी Post को Rank करवा सके और आपके Blog Website पर Organic Traffic ला सके यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना View रख सकते है।
Nice article bhai seo ke bare me.Bhai aapka theme bahut hi badhiya hai kaun sa hai.
Thanx Bro..
aap Comment ke liye apna Real name use kiya karo
Bahut Hi badhiya Pst likha gya hai SEO Par.
Nice artical brother
अच्छी जानकारी है
Aapka post bahut pasand aaya sir Dhanyawad