विश्वकर्मा पूजा क्यों की जाती है

विश्वकर्मा पूजा क्यों की जाती है – भारत में जब भी विश्वकर्मा दिवस आता है तो इस दिन हर प्रकार के यंत्रों, उपकरणों की पूजा की जाती है लेकिन क्या आप जानते है की आखिर विश्वकर्मा पूजा के दिन क्यों उपकरणों, यंत्रो की पूजा करने का प्रवधान हिन्दू धर्म में है विश्वकर्मा पूजा के बारे में जानने से पहले हम विश्वकर्मा जी के बारे में जान लेते है।

विश्वकर्मा देवताओं के मूर्तिकार, शिल्पकार थे, जो की भगवान ब्रम्हा जी के पुत्र वास्तु के पुत्र थे, रिद्धि, सिद्धि, बृहस्पति, नल-निल, संध्या,और चित्रांगदा विश्वकर्मा जी की संताने थी, रिद्धि, सिद्धि का विवाह भगवान गणेश जी के साथ हुआ था।

विश्वकर्मा-पूजा-क्यों-की-जाती-है

विश्वकर्मा पूजा का इतिहास

विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है, क्योंकी इन्होने बज्र का निर्माण किया था जो की स्वर्ग के राजा इंद्रदेव का अस्त्र था, इसके आलावा माता पार्वती के कहने पर ही विश्वकर्मा जी ने सोने की लंका का निर्माण भी किया था, और जब हनुमान जी ने सोने की लंका को जला दिया था तो इसके बाद रावण ने विश्वकर्मा जी को बुलाकर ही दुबारा निर्माण करवाया था।

इसके आलावा द्वारका नगरी का निर्माण भी विश्वकर्मा जी के द्वारा ही किया गया था, ब्रहमांड ले रचियता ब्रम्हा जी को माना जाता था लेकिन इसकी रुपरेखा विश्वकर्मा जी के द्वारा ही रखी गयी थी, यह भी माना जाता है की पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ, भगवान शिव का त्रिशूल, भगवान विष्णु जी का सुदर्शन चक्र का निर्माण भी विश्वकर्मा जी के द्वारा ही किया गया।

विश्वकर्मा पूजा क्यों की जाती है

भारत में कम्पनी, फैक्टरी, कारखाना या ऐंसी कोई भी जगह जहाँ मशीनों, उपकरणों का उपयोग किया जाता है वहां पर हर साल विश्वकर्मा  पूजा की जाती है यहाँ तक की आर्मी या सुरक्षा बालो के द्वारा भी इस दिन हथियारों की भी पूजा की जाती है।

मशीनों, हथियारों, उपकरणों की अहमियत आज के युग में बहुत अहम है, और हर ऐंसी जगह जहाँ इनका उपयोग किया जाता है वहां पर कामकाज बिना किसी रूकावट के चलते रहे और सुख समृधि बनी रहे इसलिए विश्वकर्मा पूजा की जाती है।

विश्वकर्मा पूजा कैसे की जाती है

विश्वकर्मा दिवस के दिन भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा के साथ साथ मशीनों, हथियारों, उपकरणों की पूजा भी की जाती है, इस दिन यज्ञ भी किया जाता है, जिससे विश्वकर्मा जी की कृपा सदैव बनी रहे, इसके बाद प्रसाद भी बांटा जाता है, विश्वकर्मा पूजा के दिन बहुत सी जगहों पर मशीनों, हथियारों, उपकरणों आदि चीजो को आराम दिया जाता है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “विश्वकर्मा पूजा क्यों की जाती है”

  1. आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वेपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्य।वाद।

    Reply
  2. आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वेपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्य।वाद।

    Reply

Leave a Comment