UK Board Class 10 Result 2025– Uk Board की परीक्षा उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन / Uttarakhnad Board Of School Education के द्वारा करवाई जाती है।
Board की परीक्षा देने के बाद छात्रों को Board Result का इंतजार रहता है। आपको बता दे की UK Board Class 10 की परीक्षा 03 मार्च 2025 से शुरु होकर 25 मार्च 2025 को संपन होनी थी लेकिन लॉकडाउन होने के कारण इस परीक्षा को रोक दिया गया था।
Uttarakhand Board Result 2025 कब आएगा?
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लाखों छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी है।
पिछले वर्ष की तुलना (2024):
- परीक्षार्थी: लगभग 2.6 लाख छात्र
- रिजल्ट की तारीख: 30 अप्रैल 2024
- पास प्रतिशत: 85.17%
- लड़कियाँ आगे रहीं, उनका पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा।
Uttarakhand High School Result 2025 मई में घोषित किया जाना था जिसमे जारी होने की तारीख तय की गयी थी। प्रतिवर्ष uk board की तरफ से लाखों की संख्या में हाईस्कूल की परीक्षा दिलवाई जाती है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2019 की बात की जाये तो इसमें 2,74,817 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, और परीक्षा का परिणाम 30 मई को घोषित किया गया था, इस परीक्षा में कुछ 76.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
ध्यान देने योग्य बातें:
- रिजल्ट चेक करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
- यदि कोई वेबसाइट आपसे चार्ज मांगती है, तो वहाँ से रिजल्ट न देखें।
- केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
UK Board Class 10 का विवरण –
परीक्षा का नाम : हाईस्कूल परीक्षा 2025
परीक्षा की तिथि : 3 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025
उत्तराखंड बोर्ड कुल परीक्षा केंद्र – 1324
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट घोषित होने की तिथि : NOT DECLARE
UK Board Class 10 Result 2025 कैसे देखे / Check करे
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट पोर्टल http://uaresults.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद uaresults.nic.in 10th result का column दिखाई देगा।
आप कक्षा 10 रिजल्ट के Section में अपना रोल नंबर Enter करे।
इसके बाद आपको Captcha code को बॉक्स में fill करना है।
आप प्रिंट पर क्लिक कर अपने रिजल्ट को प्रिंट कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
Board का Result सबसे पहले Uttarakhnad Board Of School Education की Official Website और Result Portal पर ही देखने को मिलेगा।
रिजल्ट देखने के लिए कोई भी वेबसाइट शुल्क नहीं लेती है इसलिए यदि आप किसी ऐंसी वेबसाइट पर जाते है जो आपसे रिजल्ट देखने के लिए शुल्क लेती है तो आप उस वेबसाइट से अपना Result न देखे।
महत्वपूर्ण लिंक :
बोर्ड का नाम – बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in
रिजल्ट पोर्टल – http://uaresults.nic.in/
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. UK Board 10वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा?
A. रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा।
Q. रिजल्ट कहां से देखें?
A. आप uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
Q. क्या रोल नंबर के बिना रिजल्ट देखा जा सकता है?
A. नहीं, रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर अनिवार्य होता है। अगर भूल गए हैं तो अपने स्कूल से संपर्क करें।
Q. रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?
A. रोल नंबर और कैप्चा भरने के बाद स्क्रीन पर दिखे रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
Q. क्या रिजल्ट चेक करने के लिए कोई शुल्क लगेगा?
A. नहीं, UK Board Result चेक करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।