Twitter Account Delete / Deactivate Kaise Kare : इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की किस तरह आप अपने Twitter Account को Delete कर सकते है यदि आप अपना Twitter Account Delete करना चाहते है तो आप सही जगह है और इसके लिए आपको यह Post Step to Step Follow करनी होगी Social media के अंतर्गत Facebook के बाद Twitter एक ऐंसा Plateform है जिसका उपयोग अधिक किया जाता है
बहुत से User शुरु में Tiwtter पर Account तो बना लेते है लेकिन इसका उपयोग नहीं करते है या वे दूसरा Account बनाना चाहते है तो ऐंसे में Twitter Account को Delete कर देना चाहिए क्योंकि जिस Account का उपयोग आप नहीं कर रहे है उसको रखकर भी क्या करना है
बहुत से User शुरु में Tiwtter पर Account तो बना लेते है लेकिन इसका उपयोग नहीं करते है या वे दूसरा Account बनाना चाहते है तो ऐंसे में Twitter Account को Delete कर देना चाहिए क्योंकि जिस Account का उपयोग आप नहीं कर रहे है उसको रखकर भी क्या करना है
Twitter Account Delete क्यों करें
प्रत्येक व्यक्ति के किसी भी काम को करने के अपने अपने तरीके होते है इसी तरह यदि कोई अपना Twitter Account Delete करना चाहता है तो उसके कारण कुछ भी हो सकता है-
- यदि आपके Twitter पर दो Account है तो आप एक Account को Delete कर सकते है.
- यदि आपके पास एक Twitter Account है और आप उसी Account के User Name या Profile Name या Email Account से दूसरा Account बनाना चाहते है तो आपको अपना पहले वाला Account Delete करना होगा.
- Twitter पर एक Tweet में हम केवल 144 Word का ही उपयोग कर सकते है इस कारण भी अपना Account Delete कर देते है.
- शुरु शुरु में बहुत से User Twitter Account Create तो कर लेते है लेकिन उन्हें Twitter या तो पसंद नहीं आता या वे उसका उपयोग नहीं कर पाते है जिससे वे इस Account को Delete कर लेते है
Twitter Account Delete करने के पहले या Guidelines जरूर पढ़ें
- जब भी आप अपने Twitter Account को Delete करते है तो आपको Account का Data Delete होने में 30 दिन का समय लगेगा
- यदि आपका Account Delete हो जाता है तो आप इसे Recover नहीं कर सकते है
- आपका Account Delete हो जाने पर इस Account को कभी भी Twitter पर नहीं देखा जा सकता है
- यदि आपके Account से सम्बंधित कोई भी जानकारी आपको Google Search Engin पर Show हो रही है तो आप उस जानकारी को Delete नहीं कर सकते है
- यदि आप अपने Twitter Account का User Name या Twitter URL को Change करना चाहते है तो आप Account को बिना Delete किये इसे Change कर सकते है
- आप जिस भी Twitter Account को Delete कर रहे है और आप इसी Twitter Account के Username से या Email Address से दूसरा Twitter Account बनाना चाहते है तो आपको पहले इसे Change करना होगा तभी आप इसी Username से और Email Address से दूसरा Account Create कर सकते है
- Twitter Account Delete की Process करने के बाद कुछ Minute के अन्दर आपका Account Delete हो जायेगा लेकिन आप यदि वापस 30 दिन के अन्दर Login कर देते है तो आप अपने Account का उपयोग कर सकते है और आपकी Account Delete की Process Stop हो जाएगी
Twitter Account Delete / Deactivate Kaise Kare
सबसे पहले आपको Twitter.com को Open करना है इसके बाद आप अपने Account को Login कीजिये
- जब आपका Account Open हो जाये तो आपको अपने Profile Image पर Click करना है
- इसके बाद एक List Open होगी इसमें आपको Setting पर Click करना है
- अब आपको जो Page Show होगा इसमें आपको Page के Last में Deactivate Account Show होगा आपको इस पर Click करना है
- इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ Guidelines Show होंगी और उसके साथ आपको Deactivate का Button भी Show होगा इन Guidelines के बारे में आपको ऊपर बता दिया गया है आपको यहाँ पर Deactivate पर Click करना है
- इसके बाद आपको एक Pop Up Box Show होगा जिसमे आपको अपने Twitter Account का Password Fill करना है
- इसके बाद आप Deactivate पर Click कर दें
अब आपका Twitter Account 30 दिन के के बाद पूरी तरह से Delete हो जायेगा
यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.