नमस्कार दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की PC/Laptop पर Task Manager कैसे Open करे ( How To Open Task Manager ) तो आपको यहाँ पर कुछ Method बताये जायेंगे जिनका मकसद केवल Computer पर Task Manager Open करने का होगा।
Computer का उपयोग आजकल हर कोई करता है लेकिन दुसरे के मुकाबले Advance बनने के लिए Advance Knowledge का होना फायदेमंद है। Computer User को Task Manager की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि टास्क मेनेजर ही आपको Computer की Performance Report, Background Process, Service, Network और भी बहुत सी जानकारी देता है।
Task manager क्या है What is Task Manager in Hindi
Task manager Computer में Inbuilt Computer Software होता है जो Window के साथ ही Computer में Install होता है। यह Computer की पूरी Performance Report Show करता है आपके Computer पर जो भी Background Process होती है चाहे वह किसी Software की हो या Network की हो उसे आप बिना टास्क मेनेजर के नहीं देख सकते है।
Windows Task Manager किसी भी Program को Force के साथ बंद कर सकता है। यदि आपके Computer में कोई Program Computer को Hang कर देता है तो उस Program को बंद करना मुश्किल हो जाता है लेकिन यदि आप उस Program को बंद करने के लिए टास्क मेनेजर का उपयोग करते है तो वह बहुत जल्दी बंद हो जाता है।
Task Manager कैसे Open करे ( How To Open Task Manager )
Task Manager कंप्यूटर में Background Running में चल रही हर service की जानकारी रखता है की कौन से service कितनी space ले रही है, कितना network का उपयोग कर रही है और और कितना CPU पर लोड डाल रही है, इसलिए जानते है Computer पर Task manager को Open करने की सभी Method में बारे में –
Method 1:
यह सबसे आसन Method है क्योंकि इसमें आपको केवल Keyboard का उपयोग करना होगा और Window Task Manager Open हो जाता है। इसके लिए आपको Keyboard से Ctrl + Shift + ESC Key को Press करना होगा और इससे Task Manager Open हो जायेगा।
Method 2:
इस Method में भी आपको Keyboard का सहारा लेना होगा लेकिन इसमें टास्क मेनेजर सीधे Open नहीं होगा। आपको Keyboard से Ctrl + Alt + Delete Key को Press करना होगा। इसके बाद आपको कुछ Option Show होंगे जिसमे आपको Task Manager Show होगा। आप इस पर Click कर Task Manager Open कर सकते है।
दोस्तों जब भी आपका कंप्यूटर किसी सॉफ्टवेर को open करने पर hang हो जाता है या आप कोई सॉफ्टवेर यूज कर रहें हो और आपका कंप्यूटर hang हो जाये, तो यही एक method है जो task manager को open कर सकता है और इससे आप उस software या service को बंद कर सकते है।
Method 3:
इस Method के लिए आपको Window Key + R Press करनी होगी। इससे Run Open हो जायेगा आपको इसमें Type करना है Taskmgr और OK पर Click करने के बाद Task Manager Open हो जायेगा।
Method 4:
इसमें आपको अपने Computer पर Search Box Open करना होगा। यहाँ पर आपको Direct Search करना होगा Task Manager और आपको टास्क मेनेजर Show होगा। आप इस पर Click कर टास्क मेनेजर Open कर सकते है।
Method 5:
आपको Bottom में दिए गए Taskbar पर Right Click करना होगा। इसके बाद आपको कुछ Option Show होंगे। इसमें आपको टास्क मेनेजर Show होगा। इस पर Click कर आप Task Manager Open कर सकते है।
Method 6:
इस Method से Task Manager Open करने के लिए आपको CMD Prompt Open करना होगा। जिसे आप Computer पर या तो सीधे CMD Search कर Open कर सकते है या आप Window + R Press कर CMD Search कर Open कर सकते है।
इसके बाद जब आपका CMD Prompt Open हो जाये तो आपको यहाँ पर Task Manager Commend देनी होगी जिसके लिए आपको Type करना है Taskmgr और Enter Press करें इसके बाद Window Task Manager Open हो जायेगा।
Method 7:
इस Method के लिए आपको My Computer Open करना होगा अब आपको Drive C Open करनी होगी इसके बाद आपको Window Folder पर Click करने के बाद System32 पर Click करना होगा अब आपको जो List Show होगी आपको इसमें Taskmgr Search करना होगा और आप इस पर Click कर इसे Open करेंगे तो Computer पर Task Manager Open हो जायेगा।
उम्मीद है की Computer पर Task Manager कैसे Open करे ( How To Open Task Manager ) Post में बताये गए 7 Method के बारे में आपको जानकारी मिल गयी होगी और अब आप किसी भी Method से अपने Computer में Task Manager open कर सकते है यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है।
Mere main Ye Task Maneger Open Nahi Ho rahaa main kyaa karu?
” Windows+R ” Press kare fir Run open hoga usme type krna hai ” Taskmgr ” ok par click kro