Singal App क्या है इसका उपयोग कैसे करे

सिग्नल एप्प क्या है – आजकल signal App का नाम हर जगह सुनने को मिल रहा है, फिर चाहे वह टीवी हो या न्यूज़ पेपर या फिर सोशल मीडिया हर जगह signal App की बात की जा रही है यहाँ तक की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के CEO एलन मस्‍क ने भी सिग्नल एप इस्तेमाल करने की सलाह दी।

आखिर क्लोया वजह है जो लोग अचानक इस app को उपयोग करने लगे इस पोस्ट में हम आपको सिग्नल app से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है की क्यों आजकल यह app टॉप पर है क्यों लोग इसे डाउनलोड कर रहे है।signal-app-kya-hai

Signal App के बारे में जानने से पहले हम समझ लेते है की आखिर क्यों signal App आजकल बहुत सी सुर्खियाँ बटोर रहा है क्यों लोग इसे डाउनलोड कर रहे है दोस्तों यदि WhatsApp की Privacy Policy के नए अपडेट के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दे की WhatsApp के द्वारा यूजर का डाटा Third-Party के साथ शेयर करने की बात कही गयी है।

8 फरवरी के बाद यूजर यदि Privacy policy को एक्सेप्ट नहीं करता है तो उसके बाद यूजर WhatsApp को उपयोग नहीं कर पायेगा मतलब यदि आपको WhatsApp का उपयोग करना है तो आपको WhatsApp की Privacy Policy को Accept करना होगा।

अब बात करते है Signal APP की Signal App भी एक Messaging App है और बात आती है यदि WhatsApp को उपयोग न करने की तो इसके बाद Signal App का नंबर आता है क्योंकि WhatsApp की Privacy Policy में User का Data Third Party के साथ शेयर करने की बात कही गयी है इसलिए अब बहुत से user WhatsApp के बदले Signal App का उपयोग करने लगे है।

Signal App क्या है

Signal App को Signal Foundation and Signal Messenger के द्वारा develop किया गया है, यह भी WhatsApp के जैसे ही एक Messenger App है लेकिन WhatsApp से थोडा अलग WhatsApp के बाद वैसे Telegram का उपयोग भी अधिक होने लगा है लेकिन यदि Security की बात करे तो इसमें Signal App आगे है।

Signal App वैसे तो release 2014 में हो गया था लेकिन यह चर्चा में तब आया जब 2017 में WhatsApp के Co-Founder ब्रायन एक्टन ने WhatsApp को छोड़ा और सिग्नल फाउंडेशन पर 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया, सिग्नल फाउंडेशन को बनाने में ब्रायन एक्टन और मार्लिंसपाइक ने मिलकर बनाया था।

Signal App भी WhatsApp कैसे जैसे यूजर को Massage और Call एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सुविधा देता है और यूजर के डाटा को किसी third पार्टी के साथ शेयर नहीं करता है, Company ने Signal App को एंड्राइड, Window और IOS यूजर के लिए लांच किया है।

Signal App और WhatsApp कौन है Best

दोस्तों यदि दोनों App की बात की जाये तो दोंनो App बेस्ट है क्योंकि दोनों app Massage या फिर Call के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करते है मतलब दो यूजर की बिच होने वाली chat या फिर Call को कोई third पार्टी या user के द्वारा नहीं पड़ा जा सकता है, लेकिन यदि WhatsApp की नयी Privacy Policy को देखा जाये तो फिर Signal App का उपयोग करना सही है।

Signal App Download कैसे करे

Signal App क्या है जानने के बाद इसे डाउनलोड कैसे करना है आइये जानते है Signal App एंड्राइड, Window और IOS यूजर के लिए Available है, एंड्राइड यूजर इस App को गूगल प्ले Store से download कर सकते है Desktop यूजर को इस App को डाउनलोड करने के लिए signal.org/download पर Visit करना होगा और यहाँ से Window Version Download कर सकते है IOS यूजर Signal App Download करने के लिए Apple Store Visit कर सकते है।

Signal App use कैसे करे

जब आप Signal App को अपने मोबाइल या फिर Desktop में install कर लेते है तो उसके बाद आपको कुछ बेसिक स्टेप करने होते है जिसके बाद आप Signal App का उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते है –

  • Signal App Download के बाद आपको इसे सेटअप करना होगा जिसके लिए आपको Signal App को Open करना होगा।
  • सबसे पहले आपको प्राइवेसी पालिसी की स्क्रीन शो होगी जिसे यदि आप पढना चाहे तो पढ़ सकते है इसके बाद आप Continue पर Click करे।
  • Signal App आपके Contact को Access कर आपके Friends के साथ Chat या फिर Call तभी करता है जब आप इसको Permission देगे इसलिए सबसे पहले आप continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहाँ पर Contact Access करने केलिए Permission देनी होगी जिसके लिए आप Allow पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Phone Call को Manage करने के लिए भी Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना है।
  • अब आप Media, Photo, File को Access की Permission देने के लिए Allow करे।signal-app-क्या-है
  • अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा जिसे आपको फिल करना होगा इसके आलावा आप यह चेक करे की आपकी Country सेलेक्ट को और आपका mobile STD Fill हो और इसके बाद आप Next पर Click करे।
  • अब आपके मोबाइल Number पर OTP Send किया जायेगा जो की इसके बाद Automatic Fill हो जायेगा लेकिन यदि Fill न हो तो आप Message को Open करने के बाद OTP को Manual डाल सकते है।Signal App क्या है
  • अब आपको अपना नाम फिल करना है आप चाहे तो अपनी Profile Picture भी यहाँ पर अपलोड कर सकते है और इसके बाद NEXT पर Click करे।signal-app
  • अब आपको इसके बाद 4 digit का pin set करना होगा और इसके बाद पिन को Re-Enter करे।
  • इसके बाद आपके Signal App पर Account बनाने की यह Process पूरी हो गयी है और आप इस app का उपयोग कर सकते है।

signal-app-kya-haiदोस्तों जब आप इस App पर अकाउंट बना लेते है तो आपको Signal App का Home Page show हो जायेगा जिसके आपको Pencil Icon और Camera Icon show होगा।

Pencil Icon पर Click करने के बाद आपको आपके Contact List दिखाई देगी इस लिस्ट में केवल वही यूजर आपको शो होगा जो Signal App का उपयोग करता होगा इसके आलावा आप उस user को Invite भी कर सकते है जिसका इस पर अकाउंट नहीं है जिसके लिए आपको Invite To Signal पर Click करना होगा।

Signal App पर अपने Friends से Chat कैसे करे

Signal App पर अपने Friends के साथ Message या कॉल करने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आप Signal App को Open कीजिये।
  • इसके बाद आपको Pencil Icon पर Click करना है।
  • अब आपको Contact List शो होगी आपको यहाँ पर Friends के contact पर Click करना है जिसे आप message या कॉल करना चाहते है।
  • इसके बाद आप Test Box पर अपना message लिख सकते है या फिर Video या Audio Call कर सकते है या फिर Image Send कर सकते है।

Signal App के Features

Signal App अपने user को जो भी Features देता है उनमे से कुछ तो बिलकुल WhatsApp जैसे है इसके अलावा भी आपको Feature देखने को मिलते है, जो WhatsApp नहीं देता है-

Group Link or QR-code

किसी भी यूजर को Group में जोड़ने के लिए आपको लिंक के आलावा QR Code का फीचर भी दिया गया है जिससे कोई भी यूजर Scan कर Group में Add हो सकता है

Message Reactions

जब भी कोई यूजर आपको Message करता है तो Message पर Reactions देने के लिए आपको emoji reactions मिलते है जो की आप Message करने वाले यूजर को Send कर सकते है और यह केवल उसी यूजर को दिखाई देंगे जिसने आपको Message Send किया था, जब भी कोई message डिलीट हो जाता है तो उस message पर आपको यह Message Reactions देखने को भी नहीं मिलता है

Typing Indicators (On/OFF)

जब भी कोई यूजर Message Type करता है तो Typing Indicators शो हो जाता है और यह आपने बहुत से App पर भी देखा होगा लेकिन Signal App पर आप इस टाइपिंग Indicators को भी OFF कर सकते है और यदि on करना चाहे तो on कर सकते है

Signal PIN

signal App Security pin का Feature भी देता है जिसे यूजर को अकाउंट Setup करते समय इंटर करना होता है यह फीचर आपको एक बेहतरीन सिक्यूरिटी देता है, सिक्यूरिटी पिन क्रिएट करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे की इस पिन को भूलने पर आप अपना अकाउंट रिकवर नहीं कर सकते है

@ Mentions in Group Chats

जब भी किसी Group Chats में किसी यूजर को Mentions करना हो तो यूजर के नाम से पहले आप @ Symbol लगाकर यूजर को चैट में Mentions कर सकते है

Add User By Number

किसी यूजर के नंबर को सेव कर उसे जोड़ना आपने बहुत से messaging App में देखा होगा लेकिन Signal App पर आप किसी यूजर को Message उसका नंबर बिना सेव किये सेंड सकते है

Font Size Options

Chat के लिए आप कौन सा Font Size उपयोग करना चाहते है Signal App में Chat सेटिंग में जाकर आप यह भी सेट कर सकते है

उम्मीद है की Signal App क्या है और सिग्नल एप्प को डाउनलोड उपयोग करने से लेकर इससे जुडी बहुत सी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गयी होगी, इस पोस्ट को लेकर यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment