Computer में Screenshot कैसे लेते है

नमस्कार दोस्तों इस Post में आपको कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं (How to Take a Screenshot on a PCकी जानकारी दी जाएगी। Computer का उपयोग हर जगह किया जाता है और कभी ना कभी काम के समय Computer Screen पर कुछ जानकारी को Capture करना होता है या इसे Save करने की कोशिश करते है तो Screenshot की मदद ले सकते है।

किसी भी Screen पर जो भी Data Show होता है उसकी Image बनाने को Screenshot कहते है और इससे Screen पर जो कुछ Data Show होता है उसकी Image बन जाती है जिसे Edit या Share भी किया जा सकता है।

स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

Computer पर आपको Screenshot लेने के लिए कोई भी Screenshot Software Download करने की जरूरत नहीं है। आप केवल अपने Computer पर पहले से ही कुछ Tool का उपयोग कर Screenshot ले सकते है और आप किसी Screenshot Software को Search करने से बच सकते है।

यदि आप Screenshot लेने के लिए कोई Computer Software Download करते है तो इसमें आपके Internet Data के साथ-साथ आपका Time भी बर्वाद होगा और यह भी हो सकता है की आप सही से Screenshot ना ले पाए। यदि आप किसी Text या किसी भी प्रकार के डाटा का स्क्रीनशॉट लेते है तो आपको उसकी Image ही मिलेगी।

Screenshot लेने की जरूरत क्यों पड़ती है

  • Internet का उपयोग करते समय कभी ऐंसी जानकारी मिल जाती है जिसे Save करना होता है तो ऐंसे में स्क्रीनशॉट सबसे आसान तरीका है।
  • Internet का उपयोग करते समय Text को Save करने के लिए उसे Select कर सकते हो और save कर सकते हो उसी तरह किसी Image को Save किया जा सकता है लेकिन यदि आपको Image और Text जो एक साथ है एक साथ दिखाने के लिए कोई दूसरा तरीका उपयोग करते है तो इसमें Time बहुत लगेगा लेकिन आप यही काम स्क्रीनशॉट से आसान बना सकते है।
  • Computer पर यदि आप कोई Software Open करते है अब आप उस software का जो View है उसे Save करना चाहते है उसके लिए आपको स्क्रीनशॉट लेना होता है।
  • यदि आपको Internet से कोई Image Download करनी है लेकिन वह Image Download भी नहीं हो रही है तो आप उसका स्क्रीनशॉट लेकर Save कर सकते है।
  • किसी Website पर Text Copy नहीं हो रहा है तो आप स्क्रीनशॉट ले सकते है।
  • Computer Screen पर Show होने वाले किसी Document, चैट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए।
  • किसी काम का यदि आप अपने पास Proof रखना चाहते है तो स्क्रीनशॉट सबसे बेहतर तरीका है।

Computer Shortcut Keys को Use करने की जानकारी

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

Computer Screenshot लेने के वैसे बहुत से तरीके है जिसमे हम आपको 4 तरीके बताने वाले है शुरू के 3 तरीकों में आपको कुछ भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन हाँ यदि आप कुछ Advance फीचर जैसे स्इक्सरीन शॉट लेते समय arrow, text या इमेज का URL लेना चाहते है तो फिर यह आपके काम का है इसलिए इसमें आपको जो Method सही लगे आप उसका उपयोग कर सकते है।

Method : 1

  1. इसके लिए आपको Computer Screen पर वह Page Open करना है जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
  2. इसके बाद आपको  Window key + Print Screen Button को Press करना है।
  3. अब आपका स्क्रीनशॉट बन चुका है उसे देखने के लिए आपको My Computer Open करना है।
  4. यहाँ पर आपको Picture पर Click करना होगा।
  5. अब आपको स्क्रीनशॉट Name से एक Folder Show होगा जिसे Open करने पर इसमें आपको आपकी स्क्रीनशॉट Image Show होगी।स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

दोस्तों यदि आपके पास window 8 या 10 है तो यह feature काम जरूर करेगा लेकिन यदि यह method वर्क न करे तो आप दुसरे मेथड का उपयोग कर सकते है।

Method :2

  1. इसमें आपको सबसे पहले वह Screen Open करनी है जिसका आप Screenshot लेना चाहते है।
  2. इसके बाद आपको Keyboard पर Print Screen Button Press करना है।
  3. अब आपको Paint Open करना होगा और यहाँ पर आप Paste की Command Ctrl + V Press करे।
  4. अब आपको यहाँ पर उस Screen का Data Show होगा जिसका आप Screenshot लेना चाहते थे।
  5. आपको इसे Save करना है इसके लिए आपको Ctrl + S Press करना है और आप इसे Jpeg या Png Format में Image save कर दें, और जिस इमेज को आप सेव करेंगे वही होगा आप स्क्रीनशॉट।

Method : 3

इसके लिए आपको अपने Computer पर एक Tool की मदद लेनी होगी और इस Tool को Download करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि यह आपके Computer पर पहले से होता है चाहे आप किसी भी Window का उपयोग कर रहे है।

STEP :1

  1. इसके लिए आपको अपने Computer पर Search करना होगा Snipping Tool और आप इसे Open करे।स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

STEP :2

  1. इसके बाद आपको यह Computer Screen पर इस तरह से Show होगा. आपको वह Page Open करना है जिसका आप Screenshot लेना चाहते है.अब आप Snipping Tool में New पर Click करे.कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

STEP :3

अब आपको जिस भी Data का Screenshot लेना है उसके लिए उसे Conner से Select करे और इसके बाद यह Screenshot Snipping Tool में Add हो जायेगा और आप इसे Ctrl + S से Save कर दें।कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

Method 4:

इस मेथड से स्क्रीनशॉट लेने के इए आपको एक Software Download करना होगा जिसका नाम है Lightshot, जिसे आप app.prntscr.com से डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के बाद आप इसे Install कर ले, जब आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर ले तो आप उस पेज या स्क्रीन पर जाएँ जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है।

इसके बाद आप केवल Keyboard से  print screen button को Press करे, अब आपको उस area को select करना है जिसका आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते है इसके बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं

  1.  यहाँ पर आपको कुछ Option show हो रहे है जैसे Upload, Share, Print, copy, save आप इन icon के ऊपर courser ले जाकर देख सकते है की कौन सा icon क्या है और इन पर click कर आप इनका उपयोग कर सकते है।
  2. यहाँ से आप स्क्रीनशॉट लेने से पहले Arrow या Text या और भी दिए गए Feature को उपयोग कर सकते है और इसके बाद Image को Save Icon पर Click कर सकते है।
उम्मीद है की आपको कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं की जानकारी मिल गई होगी और आपको इनमे से जो भी Method सही लगे आप उसका उपयोग कर सकते है। साथ ही इस जानकारी से संबधित किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Computer में Screenshot कैसे लेते है”

Leave a Comment