SBI YONO App से FD कैसे खोलें? अक्सर बहुत से लोग बैंक में सेविंग अकाउंट खोलकर अपने पैसे को रखते है, पैसे सेव करने का यह तरीका भी सही है क्योंकि यह secure है, यहाँ पैसे जमा करवाना और निकालना आसान है, लेकिन यदि आप केवल बैंक अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के कारण पैसे को सेव कर रहे है तो आपको बता दें की यह आप बहुत बडी गलती कर रहे है।
एक सेविंग अकाउंट पर बैंक आपको ज्यादा से ज्यादा 2.70 % से लेकर 4 % का ही ब्याज दे सकता है। लेकिन यदि आप इसी पैसे को एक FD में रखते है तो आपको इससे ज्यादा का ब्याज मिलेगा,

इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि कैसे हम एक अच्छे माध्यम से अपने पैसे को सेव कर सकते हैं अच्छा व्याज मिलेगा और इसके लिए हमें ना ही किसी बैंक जाने की जरूरत है और ना ही किसी भी document की जरूरत तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे और कहाँ हम अपने पैसे को बिना किसी परेशानी के एक FD में जमा कर सकते हैं।
Fixed Deposit Account (FD) के क्या फायदे है
दोस्तों अक्सर हम बैंक में पैसे सेविंग करने के लिए जमा तो करते है लेकिन बहुत जल्द उन्ही पैसों को निकाल भी लेते है और कहीं न कहीं खर्च भी कर देते है, और फिर बाद में पछताते है, लेकिन पहले ही हम यदि पैसों का कुछ हिस्सा FD में जमा कर देते तो हमारे पैसे पुरे खर्च होने से बच जाते।
- FD का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें हमें महीने महीने में रूपये डालने की जरूरत नहीं है बल्कि हम एक बार अपने पैसे को FD में डालकर टाइम के अकार्डिंग ब्याज ले सकते है।
- यहाँ पर आप अपने पैसे को कम से कम 7 दिन और ज्यादा से जायदा 10 साल तक FD अकाउंट में रख सकते है, और टाइम के हिसाब से ब्याज पा सकते है।
- यदि आपको FD पूरी होने से पहले ही इन पैसों की ज्यादा जरूरत है तो आप इस FD को Cancel भी कर सकते है, आपके जमा पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे लेकिन हाँ FD को Cancel करने से इन पैसों पर जो व्याज मिलने वाला था वह व्याज आपको नहीं मिलेगा।
दोस्तों हम यहाँ पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि की SBI का उपयोग करने वाले है, SBI का ही एक ऑफिसियल APP है YONO जिसका उपयोग हम यहाँ पर करने वाले है, क्योंकि बहुत से फायदे Yono App दे रहा है जिसमें कि यदि हम चाहे तो योनो एप से अपनी FD खुलवा सकते हैं वह भी बिना किसी डॉक्यूमेंट को submit किए इसके साथ ही यदि RD Open करना चाहते है तो वह भी हम यहां पर आसानी से खुलवा सकते हैं और इसके लिए हम कुछ मामूली से स्टेप पूरे करने हैं और यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यदि आपको YONO App की जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप हमारी Yono SBI क्या है यह Article पढ़ सकते है जिसमे आपको योनो एप्प को इनस्टॉल करने से लेकर इसमें अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
SBI YONO App से FD कैसे खोलें ?
- सबसे पहले हमें योनो एप पर लॉग इन करना है।

- इसके बाद हम डिपॉजिट पर क्लिक करेंगे।

- इसके बाद हम Fixed Deposits Section में आ जांयेंगे, यहाँ पर हमें Open Fixed Deposit पर क्लिक करना है।

- अब हम सबसे पहले कितने रूपये की FD खोलना चाहते है वह फिल करना है, और इसमें बाद Next पर क्लिक करे।

- अब हमें इस FD को कितने टाइम के लिए बनाना चाहते है वह पूछा जायेगा यहाँ पर हम कम से कम 7 दिन और ज्यादा से जायदा 10 साल तक ही FD बना सकते है बताये गए टाइम पीरियड के बिच आप जितने भी साल या मंथ या फिर दिन की FD बनाना चाहते है वह फिल करे
- आप यहाँ पर यह भी देख पाएंगे की आपने जो भी टाइम पीरियड सेलेक्ट किया है उसके हिसाब से आपकी FD कब पूरी होगी और इसके साथ ही आपको उस टाइम पीरियड में आपके जमा पैसों पर कितना % का व्याज दिया जायेगा यह सब चेक करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करे।

- जब आपकी FD complete हो जाये तो इसके बाद क्या करना है उससे रिलेटेड आपको कुछ आप्शन दिए जाते है, जिसमे आपको Auto Renewal, Credit to Account , Renew Principal and Repay Interest यह आप्शन मिलेंगे,
- यदि आप चाहते है की FD पूरी होने पर आपका पैसे आपने बैंक अकाउंट में आ जाये तो, आपको Credit to Account सेलेक्ट करना है और next पर क्लिक करे
- सभी स्टेप करने के बाद आपके SBI Bank में आपकी एक FD बन जाएगी जिसे आप Yono APP से मैनेज कर सकते है, इसके बाद आपके अकाउंट से रूपये आपकी FD में जमा हो जायेंगे।