SBI ATM Card Block Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की एटीएम ब्लॉक कैसे करे। Bank अपने ग्राहकों को Bank Account से रूपये निकालने के लिए ATM Card की सुविधा देता है जिससे User कभी भी ATM Machine पर जाकर रूपये निकाल सकता है।
ATM Card पर User के Account की जानकारी होती है जिससे वह अपने Account के रूपये निकाल सकता है। बैंक अपने ग्राहकों को यही जानकारी देता है की कभी भी अपने ATM Card Number, Pin या CVV Code, OTP की जानकारी किसी दुसरे व्यक्ति को ना बताये लेकिन जब ATM Card खो जाए तो कोई इस जानकारी का गलत उपयोग भी कर सकता है।
- बिना ATM Card के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
- एसबीआई अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में Transfer कैसे करे
यदि ATM Card खो जाने पर यदि यह Card ऐंसे व्यक्ति को मिल जाये जो आपके Account को नुक्सान पहुंचा सकता है तो ATM Card से मिली जानकारी उसकी बहुत मदद कर सकती है लेकिन इस स्थिति में यदि आप अपने SBI ATM Card Block कर दें तो आपका नुक्सान होने से बच सकता है और कोई भी Atm Card के Block हो जाने के बाद कुछ नहीं कर सकता है।
- 4 Method : SBI New ATM Pin Generate कैसे करे की पूरी जानकारी हिंदी में
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे / पैन कार्ड, आधार से लिंक हुआ है या नहीं कैसे पता करे
ATM Card खो जाने पर Card को Block करना जरूरी भी है क्योंकि इस बिच यदि कोई आपके ATM Card का गलत उपयोग करता है तो इससे आपका ही नुक्सान है और आपकी ही गलती ही मानी जाएगी लेकिन यदि आप सही समय पर अपने SBI ATM Card Block कर देते है तो आपके Bank Account के Security के लिए यह सही रहेगा और यदि Block करने के बाद भी आपके Account को नुक्सान पहुंचता है तो यह गलती Bank की होगी.
SBI ATM Card Block करने से पहले ध्यान रखे इन बातों का
- SBI ATM Card Block करने के लिए आपको कुछ जानकारी की जरूरत पड़ सकती है जैसे ATM Card Number, Account Number के साथ साथ Account Holder Name, Date Of Birth।
- इसके साथ साथ आपको इस बात का ध्यान भी रखना है जब भी आप इस Process को पूरा करते है तो आपको Last में Ticket Number भी दिया जाता है जिसे आपको अपनी Safety के तौर पर रखना चाहिए।
- यदि आपके पास ATM Card Number की जानकारी नहीं है तो आप SBI Card Customer Care को Call कर अपने Account को Verify कर इसकी जानकारी ले सकते है।
SBI ATM Card Block कैसे करे
SBI ATM Card Block करने के लिए आपको Bank के द्वारा 4 Method दिए गए है जिनका उपयोग आप एटीएम ब्लॉक करने के लिए कर सकते है। इनमे से आपको जिस भी Method से ATM Card Block करना है आप कर सकते है। इसके साथ साथ आपको अपनी Details भी अपने पास रखनी होगी जिनकी जरूरत आपको इन Process को पूरा करने के लिए पड़ेगी। तो चलिए जानते है SBI ATM Card Block Kaise Kare के बारे में –
1. SMS से Card Block करे / How to Block SBI ATM Card by SMS
यदि आप SMS से ATM Card Block करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपके पास अपने खोये ATM Card Number के Last 4 Digit , Bank के साथ Register Mobile Number होना जरूरी है। इस Process को करने के लिए आप यह STEP करे-
- आपको SMS करने के लिए अपने Bank Account के साथ Register Mobile Number से SMS करना होगा जिसके लिए आपको Type करना है BLOCK XXXX ( XXXX की जगह आपको अपने ATM Card Number के Last 4 Digit को Enter करना है )
- Message Type करने के बाद आपको इसे 567676 पर Send करना है।
2. SBI Net Banking से ATM Block करे
SBI Net banking से ATM Card Block करने के लिए आपके पास SBI Net Banking की सुविधा का होना जरूरी है इस Process का उपयोग कैसे करे की जानकारी आपको दी जाने वाली है-
सबसे पहले आप Online SBI की Website से अपना Net Banking Account Log In कीजिये। इसके लिए आपको Internet Banking User Name और Password की जरूरत पड़ेगी।
STEP :1
- आपको Website Menu bar में e-Service का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है।
- इसके बाद आपको ATM Card Service का Option Select करना है।
STEP :2
- अब आपको यहाँ पर ATM से जुडी कुछ Service Show होंगी जिसमे आपको Block ATM Card पर Click करना है।
- इसके बाद आप जिस भी Account का ATM Card Block कर रहे है उस Account को Select करे।
- Account Select करने के बाद आपको Continue पर Click करना है।
STEP :3
- इसके बाद आपको जिस ATM Card को Block करना है उसे Select करे।
- यहाँ पर आपको Select किये गए ATM Card का Number Show होगा।
- यहाँ पर आपको ATM Card Block करने का Reason Select करना होगा।
- इसके बाद आपको Submit पर Click करना है।
Step : 4
- इसके बाद आप जिस Account Number के ATM Card को Block कर रहे है आपको उसके Card Details Show होगी आपको इस Details को Check करने के बाद Confirm Button पर Click करना है।
STEP :5
- इसके बाद आपको Authentication Method की Process को पूरा करना होगा जिसके लिए आपको 2 Method Show होंगे जिसमे यदि आप SMS OTP या Profile Password दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते है। जिसके लिए आपको Register Mobile Number में मिले OTP Code या Profile Password को Fill करना होगा।
- इस Process को पूरा करने के बाद आपको SBI ATM Card Block Conformation SMS Show हो जायेगा जिसके साथ साथ आपको इस Process का Ticket Number भी मिलेगा और यह Ticket Number ही आपकी इस Process का Proof होगा।
- Paytm Payment Bank Saving Account Open कैसे करे
- पेमेंट गेटवे क्या है जानिए भारत की Payment Gateway Service देने वाली Website के बारे में
3. Customer Care को Call कर SBI ATM Card Block करे
SBI Customer Care को Call कर आप अपने ATM Card को Block करवा सकते है इसके लिए आपको दिए गए Number पर Call करनी होगी जिसके लिए आपको यह Process Follow करनी होगी।
- आप जिस भी ATM Card को Block करना चाहते है आपको उस Card से Related Bank Account के साथ Register Mobile Number से Call करनी होगी।
- Call करने के लिए आपको 1800 425 3800, 1800 11 2211, 080-26599990 में से किसी एक Number का उपयोग करना होगा।
- यहाँ पर आपको अपने ATM Card को Verify करने के लिए ATM Card Number, Card Holder Name और Date Of Birth की जानकारी पूछी जा सकती है जिसे Provide करने पर है आपकी Process Complete हो पायेगी।
4. Bank जाकर अपना ATM Card Block करवाए
दोस्तों यदि आप बैंक जानकर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने उस ब्राँच पर जाना होगा जहाँ आपका अकाउंट है। यहाँ पर एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जायेगा। जिसमे आपको अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी फिल करनी होगी। इसके बाद आपके उस अकाउंट पर बनाये गए एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जायेगा।