SBI Account Transfer Kaise Kare / How to Transfer SBI Account: यदि आपका SBI बैंक में Account है और आप अपने Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer या SBI Branch Change Online करना चाहते है तो आप सही जगह है क्योंकि यहाँ आपको SBI Account Transfer Karne Ka Tarika बताया जायेगा वह भी एक Branch से दूसरी Branch के लिए Online और Offline दोनों माध्यम से.
यदि आपका SBI में Account है तो बैंक आपको अपने Home Branch को दूसरी ब्रांच में Change करने की सुविधा देता है और वह भी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से. किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना आसान है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह का रहने वाला हो वह अपने डॉक्यूमेंट की सहायता से अपना एक बैंक अकाउंट किसी भी शहर में खुलवा सकता है.
Account खुलवाने के बाद यदि कोई व्यक्ति उस बैंक में नहीं जा सकता है तो उसे अपने बैंक से रिलेटेड सभी काम दुसरे बैंक में जाकर करवाने पड़ सकते है, जैसे अपने Account में रूपये जमा करना या इसी तरह के बहुत से काम, लेकिन दूसरी ब्रांच से अपने काम को करने में इसका चार्ज भी बैंक के द्वारा लिया जाता है, और यह भी एक समस्या बन जाती है.
SBI Account Transfer Kaise Kare / How to Transfer SBI Account
- सबसे पहले आप Web Browser Open कीजिए और यहां पर आपको SBI की इस Website www onlinesbi com को Open करना है.
- यहाँ पर यदि आपके पास Net Banking है तो आपको Log In करना है और यदि आप Net Banking Online लेना चाहते है तो आप New User Registration पर Click करके Net Banking ले सकते है. अभी आप Log In पर Click करें.
- अब आप Continue Log In पर Click करें.
- यह पर आपसे Net Banking का User Name और Password पूछा जायेगा आप अपना Internet Banking का Username और Password Fill करें और Login पर Click करें.
- जब आपका Account Open हो जाये तो आपको मेनू में दिए गए आप्शन में से E-Service पर Click करना है.
- इसके बाद Left Side पर Saving Account Branch Change पर Click करें.
- अब आपसे उस Branch का Code और Branch Name पूछा जाएगा जहां आप अपना Account Transfer करना चाहते हैं तो Branch Code डालें और Get Branch Name पर Click करे और आपकी उस Branch का Name आ जायेगा जहाँ आप Branch Transfer करना चाहते है.
- इसके बाद I accept पर Tick करें और Submit Button पर Click करें.
- अब आपके सामने आपके Account की Details और उस Branch की Details दिखाई देगी इसे Check करें की सही है की नहीं और सही होने पर Conform पर Click करें.
- अब आपके Register Mobile Number पर एक OTP Send किया जाएगा इस OTP को भरने के बाद Submit पर Click करें.
Bank Account Transfer Kaise Kare Offline
यदि आप ऑनलाइन अपने अकाउंट को ट्रान्सफर नहीं कर सकते है तो आप ऑफलाइन माध्यम से अपने अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते है और इसके लिए आपको क्या क्या प्रोसेस पूरी करनी होगी इसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले है.
सबसे पहले आपको एप्लीकेशन लिखनी होगी, इस एप्लीकेशन को आप अपनी hand Writing में या कंप्यूटर में टाइप कर भी इसका प्रिंट निकाल कर इसे बैंक में सबमिट कर सकते है लेकिन आपको इसमें अपनी डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, अपना अकाउंट नंबर, अपनी ब्रांच, और जिस ब्रांच में ट्रान्सफर कर रहे है यह सब जानकारी लिखनी होगी.
- बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन डाउनलोड करे
इस टॉपिक से रिलेटेड आपको कुछ प्रश्नों के उतर भी दिए गए है जो शायद आप जानना चाहते होंगे, इसके आलावा भी यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करे.
Q. क्या SBI Branch को Offline Change किया जा सकता है ?
Q. क्या Online Branch Change करने के लिए किसी Document की आवश्यकता होती है ?
Q. Branch Change करने के लिए Online या Offline में से कौन का सही तरीका है?
Q. Bank की Branch Change करने के आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
- यदि आपका Bank आपके घर से दूर है तो आप चाहे तो अपनी Branch को उस Branch में Change कर सकते है तो आपके घर के नजदीकी हो.
- यदि आप अपने Account में रूपये Transfer करना चाहते है और आप अपनी Branch नहीं जा सकते तो आपको किसी दूसरी Branch से अपने Account में रूपये Add करने पड़ेंगे और और यदि आप ऐसा करते है तो Bank इसका Charge लेता है जो आपके Account से कट जाता है.
- यदि आपका Account एक ऐसी Branch में है जहाँ आपको हमेशा भीड़ का सामना करना पड़ता है तो आप चाहे तो अपनी Branch Change कर सकते है.
Bhut acchi jankari di hai aapne apne blog me me aapke dwara di gyi jankari se bhut khush hu kyoki ye mere bhut kaam ki hai
bahut hi acchi janakri batayi hai apne
Mera acount Indore me hai. Mai use durg me transfer karwaana chahata hu. 3 bar bank me application bhi diya lekin aabhi kuch nahi hua hai. 1sal se kosis kar raha hu.
बैंक खाता दूसरी शाखा में चेंज कराने पर पुरानी शाखा के चेक, व एफ डी भी चेंज करनी पड़ेगी ।