Computer/PC PUBG Lite Kaise Download Kare : नमस्कार दोस्तों इस Article में हम आपको PUBG Lite क्या है, इसे Computer User के लिए क्यों बनाया गया, PUBG Lite को Computer पर डाउनलोड कैसे करे, pubg lite pc requirements क्या है और pubg lite launcher error को कैसे Fix करे की जानकारी भी देने वाले है।
दोस्तों आपको बता दे की सबसे पहले PUBG PC के लिए ही लांच किया गया था लेकिन PC के इस Version को ज्यादा पसंद नहीं किया गया, क्योंकि pubg के इस PC Version को खेलने के लिए महंगे सिस्टम की जरूरत थी। Computer की Requirement बहुत अच्छी होने पर ही इस Game को खेला जा सकता था। इस PUBG PC को User Free में नहीं खेल सकता था। User को इस Game के लिए रूपये खर्च करने होते थे।
इसके बाद PUBG Mobile को लांच किया गया और इसे यूजर अपने मोबाइल में खेल सकते थे, मोबाइल पर pubg लोकप्रिय Game बन गया, कोई भी यूजर इसे बड़ी आसानी से Google Play Store से Download कर सकता है, यह मोबाइल यूजर के लिए Free Game था। यदि PUBG Mobile की बात की जाये तो यह बहुत से लोगो की पसंद है।
अब यदि किसी Computer User को Pubg Mobile अपने computer पर खेलना था, तो उसे Tencent Gaming Buddy Emulator से इसे खेलना पडता था, मतलब आपको मोबाइल के गेम को अपने कंप्यूटर पर Emulator से खेलना होता था लेकिन इसे खेलने में तब समस्या थी जब इसे किसी ऐंसे कंप्यूटर पर खेला जाता था जिसकी System Requirements कम होती थी।
वह सभी यूजर जिनके System में Graphic card नहीं है या Ram कम है या i3 Processor का उपयोग करते है वह अपने इस तरह के System पर भी PUBG Game को अच्छी तरह से खेल सकते है। pubg की ओर से अभी pubg lite का Pree-Download Version User के लिए दिया गया है, और pubg lite का सर्वर 4 जुलाई से भारत के साथ साथ अफगानिस्तान, भूटान,मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका में भी यूजर के लिए Live किया गया है।
PUBG LIte क्या है
PUBG Lite, PUBG Corporation की ओर से pubg mobile के जैसा बनाया गया एक Game है जिसे स्पेशल उन Computer user को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनकी System Requirement कम थी, मतलब यह pubg Mobile का ही Lite Version है जो Minimum Requirements वाले System में बड़ी आसानी से और अच्छी तरह से काम करेगा।
PUBG Lite का यह Version थाईलैंड, सिंगापुर में पहले ही लांच किया जा चूका था लेकिन अब इसे भारत के साथ साथ दुसरे एशियाई देशों के लिए भी लांच किया गया है।
कुछ समय पहले pubg की ओर से PUBG Lite के लिए Pre-Registration Event किया गया था, और जिसने भी इस इवेंट के लिए Registration किया था उन सभी यूजर को Tiger m416 और Cheetah Parachute गेम स्किन मिलेगी साथ ही बहुत से रिवार्ड भी 11 जुलाई को दिए जायेंगे। सभी गेम प्ले स्किन के कोड को ईमेल में माध्यम से यूजर को दिए जायेंगे।
PUBG Lite Minimum Requirements क्या है
कंप्यूटर पर pubg lite खेलने के लिए आपके system पर Minimum System Requirements होनी जरूरी है तभी आप pubg lite को बिना किसी problem के खेल सकते है, System की Requirement के आलावा आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा की जब भी आप PUBG Launcher को अपने Computer में Install करते है तो आपको कुछ Error Show हो सकते है और उन Error को कैसे Fix करे के बारे में भी आपको बताया जायेगा।
CPUCore i3 2.4GHz
RAM 4GB
GPU DirectX11 Intel HD Graphics 4000
HDD 4GB
CPUCore i5 2.8GHz
RAM 8GB
GPU DirectX11 NVIDIA Geforce GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
HDD 4GB
PUBG Lite Kaise Download Kare PC Me
कंप्यूटर पर PUBG Lite Kaise Download Kare के लिए आपको Pubg Lite की Official Website पर Visit करना होगा, इसके बाद आपको Download Button Show होगा आपको इस पर Click करना है। इसके बाद आपके कंप्यूटर पर pubg lite launcher download हो जायेगा, इस launcher का साइज़ 64MB का होगा।
Pubg Lite launcher के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे Install करना है।यदि इंस्टाल करते समय कोई Error आता है तो इसे कैसे फिक्स करे की जानकारी भी आपको आगे दी जाएगी आप उस जानकारी को फॉलो कर इन Error को फिक्स कर सकते है।
Install की Process पूरी होने के बाद आपको Pubg launcher को Open करना है। इसके बाद आपको यहाँ पर Login करना होगा जिसके लिए आप Facebook Account से Login या Don’t Have An Account पर Click कर अपना एक Account बना सकते है, और इसकी सहायता से भी Login कर सकते है।
Login हो जाने के बाद आपको Install का Button Show होगा आपको इस पर Click करना है, और इसके बाद आपके Computer पर Pubg Lite Install होना शुरू हो जायेगा. Pubg Lite के इस version का size 2.3GB का होगा. Pubg Lite Install हो जाने के बाद आप Start पर Click कर Pubg Lite को अपने PC पर खेल सकते है।
Pubg lite launcher error Fix कैसे करे
दोस्तों PUBG Lite को Install करते समय आपको pubg lite launcher error Show हो सकते है और यदि ऐंसे होता है तो आपको अपने कंप्यूटर पर कुछ प्रोग्राम को भी इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद आपका pubg lite launcher बिना किसी समस्या के काम करने लगेगा, और इन प्रोग्राम को डाउनलोड करने की link आपको PUBG Lite Download Page पर मिलेगी।
आपको इन प्रोग्राम को डाउनलोड करने की जरूरत तभी पड़ेगी जब pubg lite launcher को इनस्टॉल करते समय कोई Error Show होता है तो, और यदि आपके कंप्यूटर पर यह प्रोग्राम पहले से ही डाउनलोड होंगे तो आपको कोई Error Show नहीं होगा।
pubg lite pc free download Page पर आपको Visual C++x86: vc_redist.x86.exe, .NET Framework 4.5.2.NET Framework 4.5.2, DirectX 11 प्रोग्राम की डाउनलोड लिंक मिलेगी जिन्हें आपको डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा. जब आप इन सभी प्रोग्राम को डाउनलोड कर लेते है, और इन्हें इनस्टॉल कर लेते है तो आपको pubg lite launcher के इनस्टॉल होने में कोई Problem नहीं होगी।
pubg lite के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके कंप्यूटर पर Graphic Driver भी होना जरूरी है, लेकिन ऐंसा भी नहीं है की यदि आपके कंप्यूटर में Graphic Card नहीं है तो Game नहीं चलेगा, तब भी आपके कंप्यूटर में Game चलेगा लेकिन हाँ आपके कंप्यूटर पर Intel HD Graphics के लिए Driver होना जरूरी है, जिसे यदि आप डाउनलोड करना चाहे तो pubg lite pc free download पेज से डाउनलोड कर सकते है।
PUBG Lite में क्या Update है
दोस्तों बिलकुल pubg mobile के जैसा खेले जाने वाला PUBG Lite में यूजर के लिए कुछ फीचर जोड़े गए है तो चलिए जानते है आखिर क्या अपडेट है जो PUBG Lite में देखने को मिलेंगे-
- pubg lite में आपको सभी मैप में फ्लेयर गन देखने को मिलेगी।
- आपको Vehicle Tukshai भी Sanhok map में देखने को मिलेगा।
- Game में Enemy की Body को Damage देने के लिए अलग अलग % दिए गए है मतलब यदि आप enemy के Head, Solder पर Shot मारते है तो इससे enemy को 100% तक का Damage मिलेगा, और ऐंसे ही बॉडी के अलग अलग पार्ट पर अलग अलग Damage Fix किया गया है, और इससे फायदा यह है की आप किस तरह अधिक damage दे सकते है यह समझ सकते है।
- PUBG Lite में BP लेने के लिए Exchange का Feature भी दिया गया है।
- इस Game में AWM Magnum Sniper Rifle, Assault Rifle में AKM, M416 के आलावा भी बहुत से Weapons भी उपयोग करने को मिलेगी जिनसे गेम में enemy को ख़त्म किया जा सकता है। साथ ही इस गेम में Beryl M762 नया Wepons भी देखने को मिलेगा।
PUBG Lite क्यों है खास कंप्यूटर यूजर के लिए जानिए
pubg Lite के आने से इसके फायदे बहुत लोगो को मिलने वाले है और किस तरह से इसके फायदे मिलेंगे की जानकारी आपको दी जा रही है-
1. फ्री में खेल सकता है यूजर कंप्यूटर पर
दोस्तों यदि आप इससे पहले कंप्यूटर यूजर के लिए बनाये गए PUBG pc की बात करे तो इस गेम को यूजर फ्री में नहीं खेल सकते थे, लेकिन अब कंप्यूटर यूजर के लिए जो pubg lite बनाया गया है, इसे यूजर फ्री अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर खेल सकते है।
2. महंगे कंप्यूटर की जरूरत नहीं
दोस्तों यदि Pubg Mobile हो या pubg pc इन्हें खेलने के लिए आपके पास high system requirement की जरूरत थी तभी आप Pubg Mobile को Computer पर खेल सकते थे, लेकिन Pubg Lite के लिए आपको किसी महंगे सिस्टम की जरूरत नहीं है। आप इस गेम को कंप्यूटर पर पहले से Inbuild Intel के ग्राफिक कार्ड, i3 Processor के साथ 4GB Ram Computer पर भी इस गेम को बड़े आराम से खेल सकते है, और इस तरह की कंप्यूटर ज्यादा महंगे भी नहीं होते है।
3. बिना Emulator के PUBG खेले
pubg pc के फ्री नहीं होने और इसके लिए महंगे सिस्टम के होने के चलते बहुत से यूजर इस गेम को अपने कंप्यूटर पर नहीं खेल सकते थे और pubg Mobile आने के बाद यूजर को pubg Mobile Computer पर खेलने के लिए Emulator का उपयोग करना पड़ता था। लेकिन pubg lite के लिए आपको किसी Emulator की जरूरत नहीं है इसे आपको केवल अपने कंप्यूटर पर PUBG Lite Launcher Install करना है और आप गेम का मजा ले सकते है।
उम्मीद है की Computer/PC pubg lite kaise download kare व इसके इनस्टॉल करने तक की पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी यदि फिर भी आपको इसे डाउनलोड या इनस्टॉल करने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट पर जरूर बताये, आपकी हर संभव सहायता की जाएगी।
Thank you itna achcha post likhne bhai ak baat bolu aap bahut kyunki hr ak post aisa likhte hai ki usi me sab samjha deye hai