PUBG Banned in India : PUBG यानि की Player Unknown Battle Ground Game बहुत से युवाओं की पसंद थी और हर दिन बहुत से युवा इस पर Game खेलकर अपना बहुत सा समय बर्बाद करते थे। कुछ लोगो के लिए तो यह Game कमाई का जरिया था और कुछ के लिए केवल Time Pass, लेकिन इसके Ban होने के बाद अब क्या करेगी देश की युवा पीढ़ी जानेंगे इस Article में –
सरकार ने PUBG को Ban कर दिया लेकिन इसके पीछे सरकार का मकसद देश के युवाओं को कोई नुक्सान पहुँचाना नहीं था और यह देश के युवाओं को समझाना चाहिए क्योंकि चीन जिस तरह से हमारी जगह पर कब्ज़ा करने की सोच रखता है उसके हिसाब से यह तो कुछ भी नहीं है।
PUBG Game वैसे तो South Korea की Company Blue Hole ने Develop किया था लेकिन बाद में चीनी Company Tencent ने अपना Investment इस Game में किया और PUBG Mobile Launch किया जो की भारत में अधिक उपयोग होने लगा लेकिन User और देश की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए PUBG Game को India में Ban / PUBG Banned in India किया गया।
वैसे तो PUBG Ban हो गया और इससे किसी को कोई Problem नहीं होनी चाहिए क्योंकि Game बहुत से है और लोग इसके लिए भी कोई न कोई हल निकाल ही लेंगे, और यदि कोई हल न निकले तो फिर सिंगापुर की कम्पनी 111dots Studio के द्वारा Develop किया गया Greena Free Fire तो है जो बिलकुल PUBG जैसा Game play तो नहीं देता लेकिन लगभग PUBG जैसा है।
दोस्तों हम यह नहीं कहते की PUBG Ban हो गया तो आप कोई दूसरा Game खेलो बल्कि यदि PUBG आपका पैसे कमाने का जरिया था या आप कभी कभी Time Pass के लिए Game खेलते है तो तब आप Greena Free Fire को खेल सकते है नहीं तो आप किसी Game को खेलने की कोई लत न बनाये तो ही सही रहेगा।
PUBG को बनाने वाली South Korean Company Blue Hole ने यह भी कहा था की यदि चीनी कम्पनी के Share को हटाने की जरूरत पड़ी हो हम यह भी करेंगे, और यदि Blue Hole Company यह कर देती है तो फिर हो सकता है की यह Game वापस आ सके।