Photo / Image ka Size Kam kaise kare जानिए 4 Free Tool के बारे में

Photo / Image ka Size Kam kaise kare : आजकल Online बहुत से काम किये जाते है जिनमे से Online Form भरना, Pan Card बनाना या किसी Course या Job, Exam के लिए Apply करने के साथ-साथ और भी बहुत से काम है और यदि आपकी Website या Blog है तो भी आपको Image की जरूरत तो पड़ती होगी और Image के Size को लेकर परेशनी तो हुई होगी चाहे आप किसी Form के लिए Image Upload कर रहे हो या आप अपनी Blog Website पर Image का उपयोग कर रहे है तो Image का Size कई बार आपकी Problum बनी होगी.

Photo / Image ka Size Kam kaise kare

कभी कभी Image का Size कम रह जाता है या Image का Size ज्यादा हो जाता है तो इससे आप अपना काम नहीं कर पाते है लेकिन इस Post को पढने के बाद आप इस तरह की किसी भी Probum को आसानी से Solve कर सकते है.

Image Size कम करने के लिए आप Computer या Mobile का उपयोग कर सकते है और यदि आप कभी Online Form भरते हैं तो उस में आपने देखा होगा की Image का एक Fix Size माँगा जाता है और आपकी Image का Size कम या ज्यादा होता है तो आप उस Photo को Upload नहीं कर सकते है वह Photo तभी Upload होती है जब उसका Size जितना मांगा जाए उतना ना हो जाये तो Size को कम या ज्यादा करने के लिए आपको ज्यादा पंगा लेने की जरूरत भी नहीं है आप आसानी से यह कर सकते है.

Image Size की जरूरत कहाँ कहाँ पड़ती है 

  1. यदि आप Online Form भरते है चाहे वह किसी Job का हो Exam का हो या Pan Card, Aadhar Card, Certificate का हो तो आपको यहाँ पर Image Upload करने के लिए कहा जाता है.
  2. बहुत जगह आपने देखा होगा की किसी Scan Document की PDF Upload करनी हो तो आप Image से PDF तो बना लेते है लेकिन PDF का Size ज्यादा या कम हो जाता है जिससे वह PDF File Upload नही हो पाती है जिसके लिए सबसे पहले Image का Size कम करना होगा या ज्यादा करना होता है जिसका असर PDF File के Size पर पड़ता है.
  3. यदि आप Blogging करते है या आपकी कोई Website है तो इसके लिए तो आप Image का उपयोग तो करते ही होंगे और यदि आपका ध्यान Image के Size पर नहीं जाता है तो आप बहुत बड़ी गलती करते है  इसलिए Image Size कम होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

Image Size कम कैसे करें Paint का उपयोग करके

सबसे पहले हम आपको Paint से image का size कम कैसे करें इसके बारे में बताएँगे क्योंकि Paint Computer में पहले से होता है और यदि इससे आपका काम बन जाये तो आपको कुछ और करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

STEP 1 –

सबसे पहले हमें जिस Image का Size कम या ज्यादा करना है उस Image/Photo पर left click करें और Open With करने के बाद इसे Paint में Open करें.

  1. इसके बाद आपको Home पर Click करना है.
  2. इसके बाद Resize पर Click करना है.

Photo / Image ka Size Kam kaise kare

STEP 2-

  1. अब यहाँ पर आप Photo का Size दो तरीके से कम कर सकते है.
  2. Percentage, pixels

  3. यहाँ पर यदि आपको Photo Size दिया गया है तो आप Photo Size डाले नहीं तो आप फोटो का साइज़ ज्यादा करने के लिए यहाँ पर Percentage कम या ज्यादा कर Image का Size कम या ज्यादा कर सकते है. और इसके बाद आप Ok Button पर क्लिक करे.
Photo / Image ka Size Kam kaise kare

यह सब करने के बाद आपको इस image को Save करना है और अब आप Save की गई Image का Size देखेंगे तो Image Size Change हो गया होगा.

PhotoScape से Image Size कम कैसे करें

Photoscap भी एक बढ़िया Software है जिसकी मदद से आप अपनी Image का Size कम ज्यादा कर सकते है. इसके लिए आपको अपने Computer में Photoscape की Application को Download करना होगा
सबसे पहले आप Photoscape को Open कीजिये.

  1. अब आपको कुछ इस तरह से Show होगा इसमें आपको यहाँ पर Editer Button पर Click करना है.Photo / Image ka Size Kam kaise kare
  2. इसके बाद आपको कुछ इस तरह की Screen Show होगी आपको यहाँ पर सबसे पहले Photo को Select करना है आप जिस Photo को Select करेंगे वह आपको Show हो जाएगी.
  3. अब आपको Resize पर Click करना है.Photo / Image ka Size Kam kaise kare
  4. इसके बाद आपको एक Pop Up Box Show होगा इसमें आपको Image का Size Show होगा यदि आपको Image का Size दिया गया है तो आप उस Size को Fill करें Size में आपको सबसे पहले Image की Width (चोड़ाई) और उसके बाद Height (लम्बाई) Fill करनी है.
  5. इसके बाद आपको Ok Button पर Click करना है.
Photo / Image ka Size Kam kaise kare

अब आप Right Side Save Button पर Click करेंगे तो आपकी Image Save हो गाएगी और आपकी Image का Size भी कम हो गया है.

Caesium से Image Size कम /Reduce कैसे करें

Caesium Image Size को कम/Compress/Reduce करने की एक बढ़िया Application है इसका Size भी कम है इसलिए सबसे पहले आप इसे Download करे.
  1. इसके बाद आपको इसे Open करना है. Open हो जाने के बाद आपको Application कुछ इस तरह से Show होगी आपको सबसे पहले यहाँ पर Image को Add करना है इसके लिए आपको Add Button पर Click करना है.
  2. जब आप Image Add कर ले तो आप यहाँ पर Image की Quality को कम करके या Image की चोड़ाई (Width) या लम्बाई (Height) Set करें.
  3. इसके बाद आपको Image जिस जगह Save करनी है वह Location Select करे.
  4. इसके बाद आपको Compress Button पर Click करना है और आपकी Image का Size कम हो जायेगा.
Photo / Image ka Size Kam kaise kare

Online Tool – Reduce Image से Image/Photo Size कम कैसे करे

Reduce Image एक Website है और इससे भी आप अपनी Image का Size कम Reduce कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको Redice Image की Website को Open करना है. इसके बाद आपको कुछ इस तरह से Website Show होगी. आपको यहाँ पर 3 Step को Follow करना है.
  1. सबसे पहले आपको Image को Upload करना होगा आप जिस भी Image को Upload करना चाहते है. उसके लिए आपको Upload Button पर Click करने के बाद उस Image को Select करें.Photo / Image ka Size Kam kaise kare
  2. इसके बाद आपकी Image Upload हो जाएगी और आपको Image का Size भी Show होगा आप यदि इसे Change करना चाहे तो कर सकते है. इसके बाद आपको Resize पर Click करना है.Photo / Image ka Size Kam kaise kare
  3. अब आपकी Image Download के लिए Ready है आप Download Button पर Click करने के बाद अपनी Image को Download कर सकते है.
Photo / Image ka Size Kam kaise kare 

आप यह विडियो भी देख सकते है इसमें फोटो का साइज़ कम या ज्यादा करने के बारे में बताया गया है.

यदि आपको Photo Size कम या ज्यादा करने में कोई Problum आती है तो आप Comment कर सकते है और यदि आपको ये Post अच्छी लगी तो आप हमें Follow कर सकते है. यह Post आपको कैंसे लगी आपनी राय जरूर दे.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment