PC Software Download कैसे करे : नमस्कार दोस्तों इस Post में आपको यह बताने वाले है की आप Laptop या PC Software Download कहाँ से कर सकते है। Laptop या PC Computer का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है और इसके उपयोग करने की वजह है इसमें Install सॉफ्टवेयर जो इसे और भी मज़ेदार बनाते है और यदि PC में सॉफ्टवेयर ही ना हो तो उसे उपयोग भी नहीं किया जा सकता है।
बहुत से लोग किसी Software को डाउनलोड करने के लिए उसे Google पर Search कर लेते है और जो भी वेबसाइट पहले आती है उससे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते है लेकिन क्या आपको वेबसाइट के बारे में पता है की यह Secure है भी या नहीं।
यदि Secure है भी तो क्या वह आपको ऐंसा सॉफ्टवेयर Provide करवा रही है जो सही है या फिर Virus Effected इसी तरह की बहुत सी बातों को क्या आप ध्यान में रखकर ही Software Download करते है।
बहुत बार जब user किसी Software को डाउनलोड करने के लिए किसी अनजान वेबसाइट पर चले जाता है तो वहाँ कुछ Problem होती है। जैंसे डाउनलोड Button पर Click करते ही दूसरी वेबसाइट Open हो जाती है और इसी तरह एक के बाद एक Website Open होती रहती है लेकिन Software Download नहीं हो पाता है और यदि Software Download भी हो जाता है तो Install करने के बाद पता चलता है की यह तो कोई दूसरा ही Software है।
Laptop या PC Software Download करने से पहले ध्यान रखे इन बातों का-
जब भी आप किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है की आप कौन सी Window का उपयोग कर रहे है और कितने Bit की Window है।
बहुत से सॉफ्टवेयर Window और Bit के हिसाब से ही बनाये जाते है और यदि आप गलत Software Download कर लेते है तो इससे आपके Computer में Hang होने या सॉफ्टवेयर के सही से काम ना करने जेंसी Problem हो सकती है।
PC Software Download करते समय आप सॉफ्टवेयर की Requirement के साथ-साथ आपको अपने Computer की Rem और Storage का भी ध्यान रखना होगा तभी आप सॉफ्टवेयर का उपयोग सही से कर पाएंगे।
PC Software Download कैसे करे – 10 Trusted Website
Microsoft :
www.microsoft.com – Microsoft World में सॉफ्टवेयर बनाने वाली Number 1 Company है। इसे 4 अप्रैल 1975 को Bill Gets और Paul Allen के द्वारा Develop किया गया था। इस Website की Global Rank 63 है। इससे आप अपने काम के Software Download कर सकते है। इसके साथ-साथ यहाँ आप Window डाउनलोड भी कर सकते है।इस Company का Headquarters Redmond, Washington, United States में है।
Download. cnet
ccm.net/download – Download Cnet Computer के लिए Free PC Software Download करने के एक अच्छी Website है। इस Website को फरवरी 1996 की Launch किया गया था। इसकी Global Rank 905 है और यह Website केवल Computer ही नहीं बल्कि Mac, Android, iOS User के लिए भी सॉफ्टवेयर provide करती है। यहाँ आपको A To Z सभी PC Software मिल जायेंगे जो आपके काम के होंगे।
File Hippo
filehippo.com – File hippo को 2004 में Launch किया गया था इस Website की Global Rank 1019 है। यह Software Download करने के लिए एक सही Website है। यहाँ पर आपको File Hippo App Manager डाउनलोड करने के लिए भी मिलता है। जिसे यदि आप Download और Install कर लेते है तो यह आपके Computer में Install सभी App को Scan करता है और यदि किसी App का Update version इस Website पर Available होगा तो यह आपको Show कर देगा। यहाँ आपको वह सभी सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जिनकी जरूरत Computer पर होती है।
Softonic
en.softonic.com – Softonic को 1997 को Launch किया गया था। इसका Headquarters Barcelona, Spain में है। यहाँ से आप अपने Computer के लिए Best और Useful PC Software Download बड़ी आसानी से कर सकते है। यहाँ पर आपको सभी Window और Bit के हिसाब से सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे।
Techspot
www.techspot.com – Techspot को 1998 में Launch किया गया था। यहाँ से आप अपने Laptop या PC के लिए Software Download कर सकते है। इसके साथ साथ यहाँ आपको अलग अलग Category के सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे। Techspot की Global Rank 6481 है।
Filehorse
www.filehorse.com – File horse भी Computer Software Download करने के लिए एक बढ़िया Website है यदि आप Computer User है तो आपके लिए तो सही है ही साथ में यह Mac User के लिए भी सॉफ्टवेयर Provide करती है. इसकी Global Rank 11480 है।
Downloads.tomsguide
downloads.tomsguide.com – यह Website अलग अलग Category के बहुत से Software Download करने की सुविधा देती है इस Website की Global Rank 15759 है।
Soft32
www.soft32.com – इस Website से आप A To Z कोई भी सॉफ्टवेयर बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है. आपको यहाँ पर अलग अलग Category देखने को मिलेगी जिनसे आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है. इस Website की Global Rank 27650 है।
Freeware files
www.freewarefiles.com – Freeware files से आप Software के साथ साथ Game, Driver भी डाउनलोड कर सकते है इस Website की Global Rank 47241 है।
उम्मीद है की PC Software Download कैसे करे Post को पढ़कर आप अपने लिए सही, Secure, और Useful सॉफ्टवेयर किस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है यह जान चुके होंगे।
thanks for this post.Aap bahut hi kam ki post publish kiye hai.
बहुत बढ़िया जानकारी है अनूप सर जी