payment gateway in hindi :नमस्कार दोस्तों इस Post में आपको पेमेंट गेटवे क्या है / What is Payment Gateway In Hindi , Payment Gateway कैसे बनाये, Payment Gateway का उपयोग क्यों किया जाता है इसके फायदे नुक्सान और Payment Gateway कैसे काम करता है की जानकारी दी जाएगी इसके साथ साथ आपको यह जानकारी भी दी जाएगी की Amazon, Flipkart, Snepdeal, myntra, BookMyShow जैंसी बड़ी बड़ी कम्पनी किस Payment Gateway का उपयोग करती है और यह सब जानने के लिए आपको पूरी Post को Read करना होगा.
प्रत्येक व्यक्ति Internet, Computer, Mobile से इस कदर जुड़ गया है की वह अपने सभी काम Online ही करता है जिसमे E Commerce Important है. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन खरीददारी के लिए यूजर पेमेंट भी ऑनलाइन ही करता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की जब यूजर पेमेंट करता है तो यह ऐंसा क्या सिस्टम है जो पेमेंट को वेबसाइट owner के अकाउंट में डाल देती है तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से –
पेमेंट गेटवे क्या है – What is Payment Gateway In Hindi
Payment Gateway एक ऐंसी सुविधा है जो User से Product, Service के लिए Fix की गई Payment को User के Bank Account से निकालकर Product, Service देने वाली कम्पनी के Account में Transfer करता है और यह सब काम Payment करने वाले user की Permission से ही होता है.
कभी भी Online जब किसी काम के लिए Payment करते है तो आपने यह देखा होगा की Website या App पर आपको Payment करने के लिए एक System लगाया गया होता जिस पर आप अपने Bank Credit या Debit Card की Details Fill करते है और आपके Account से Cash Payment हो जाता है और यह Cash उसके Account में Transfer हो जाता है जिसकी Website होती है तो यह सभी काम Payment Gateway ही करता है.
आसान भाषा में कहा जाये तो Online Payment करने के लिए हम जिस भी System का उपयोग करते है वह Payment Gateway के द्वारा ही पूरा हो पाता है. यदि आप भी अपना कोई Product Online Sell करना चाहते है जैंसे Product, e-Book, Image या कोई Document तो आप भी अपने लिए एक Payment Gateway बना सकते है.
आप जब भी किसी E Commerce Website से कुछ Product खरीदते है तो आपको उसके लिए Payment करनी होती है तभी आपको वह Product मिलता है तो यहाँ पर जो Payment के लिए सुविधा होती है यह Payment Gateway का ही काम होता है. बहुत सी Company भी Payment Gateway का उपयोग करती है जिनमे Flipkart, Amazone, Snapdeal, Myntra भी शामिल है.
आपको यह तो पता होगा की Online Payment करना Electronic Payment System का एक भाग है उसी तरह से Payment को पूरा करने के लिए जिस System का उपयोग किया जाता है वह Payment Gateway का काम होता है.
Payment Gateway के फायदे
Payment Gateway का फायदा उन दोनों व्यक्ति को होता है जो Payment करता है और जो Payment Receive करता है. Payment करने वाले के लिए इसका फायदा यह है की वह जिस Product को खरीदना चाहता है उसकी Payment करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है वह Payment Online ही कही से भी कर सकता है और वह इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर सकता है.
Payment Receive करने वाले व्यक्ति को इससे यह फायदा है की यदि वह इसकी सहायता लेता है तो वह अपनी Details जैंसे Account Number लोगो के साथ Share करे बिना Payment ले सकता है.
Payment करने वाले User को अपनी Details के अलावा जिसे Payment कर रहा है उसकी Details Fill नहीं करनी होती है, और इससे पेमेंट करने वाले का बहुत सा समय बच जाता है.
- Aadhar Card Authentication History क्या है इसे क्यों और कैसे Check करे
- Online Shopping Frauds से कैसे बचे जानिए इसकी पूरी जानकारी हिंदी में
भारत की Payment Gateway जिनका उपयोग Top E Commerce Website भी करती है
भारत ऑनलाइन शॉपिंग का एक बहुत बड़ा बाजार है, और यहाँ बहुत सी Top e commerce वेबसाइट भी है जो अपनी सर्विस देती है, इसके आलावा इन सभी वेबसाइट पर भी पेमेंट गेटवे की मदद से पेमेंट ली जाती है, और यह पेमेंट गेटवे भी भारत की ही कंपनीयां है, जिनका उपयोग टॉप e commerce वेबसाइट के द्वारा किया जाता है तो चलिए जानते है कुछ इसी तरह की पेमेंट गेटवे वेबसाइट के बारे में –
👉 CC Avenue
इसकी शुरुआत 2001 में हुई थी यह इंडिया की पुरानी Payment Gateway Company है. इसकी Transaction Fees 1.99% +3 rs से 2.99% + 3 rs तक है. इसमें आप 0 से Startup कर सकते है. यह सभी Bank को Support करता है. इसका उपयोग MakeMyTrip, Naukri, AirAsia, Yatra, RedBus, Myntra और Snapdeal भी करती है.
👉 Citrus Pay
इसकी शुरुआत 2011 को की गई थी. इस Payment System के बहुत कम समय में 800 मिलियन से भी अधिक User बन गए है. इसमें Startup 0 से किया जाता सकता है और Transaction Fess 1.99%+ 3rs है. इसका उपयोग Airtel, PVR Cinema जैंसे और भी बहुत सी Company करती है.
👉 PayuMoney
Payumoney भी इंडिया की बहुत Famous Payment Gateway कम्पनी है जिसका उपयोग बहुत सी Website करती है. इसका उपयोग Top Website जैंसे Jabong, Bookmyshow, Freecharge, OLX, OLA, Shopclues करती है.
👉 Instamojo
Instomojo 2012 से अपनी सुविधा दे रही है यदि आप eBook, Document, Image या इसी तरह में कुछ Product को Sell करने के लिए इस Payment System का उपयोग कर सकते है. इसमें आप अपना Product Upload करने के बाद उस Product के लिए एक Payment Link Create कर सकते है और अपनी Website पर उस Link का उपयोग कर सकते है.
यदि कोई User इस Link से Payment करेगा तो Payment आपके Instomojo Account पर Transfer हो जाएगी और आपने जो Product Upload किया था वह User के Email Address में Send हो जाएगी. Instamojo आपसे 2% + 3 rs का Charge लेने के बाद बाकि रूपये आपके Bank Account में Transfer कर देती है.
आप इसमें अपना Account 0 रूपये से Start कर सकते है. इसके साथ-साथ इसमें यदि आप अपने Friends को Invite करते है, आपका Friend Join करता है और उसे जब पहली Payment मिलती है तो आपको 500 रूपये का Bonus मिलेगा. इस Payment Gateway का उपयोग Yourstory, UrbanClap भी करती है.
👉 Paytm
Paytm की शुरुआत 2010 को की गई थी यह इंडिया की E Commerce Payment System और Digital Wallet कम्पनी है. जिसमे दो या इससे अधिक Paytm User आपस में Transaction कर सकते है. यह एक Cashwallet है जिस पर आप अपने Bank Account से Money Paytm Wallet में Transfer या Paytm से Bank में Transfer कर सकते है.
Payment Gateway कैसे बनाये
यदि आप अपनी Website के लिए Payment Gateway बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Payment Gateway Provide करने वाली Website पर अपनी Requirement को Check करना चाहिए की आपको क्या चाहिए और कौन सा Payment Gateway आपके लिए सही रहेगा जिसमे आपको Startup Fees से लेकर Transaction Fees के साथ और भी बातों का ध्यान रखना होगा.
Payment Gateway के लिए आपको सबसे पहले किसी Payment Gateway Website पर Account बनाने की जरूरत होती है जिस पर आपको अपनी वह सभी Details Fill करनी होती है जो जरूरी होती है, इसमें आपको अपनी Contact Details से लेकर Bank Account Number और कुछ Document Upload करनी की Process भी हो सकती है.
Account बनाने के लिए मांगी गई पूरी Details Fill करने के बाद जब आपका Account Create हो जाता है तो वहाँ से आप अपने Account की Payment Gateway link को अपनी Website पर Add कर सकते है.
जब भी कोई User Website पर आएगा और यदि वह आपका Product खरीदना, या आपके द्वारा दी गयी सर्विस का उपयोग करना चाहता है तो वह Buy Button पर Click करेगा और इसके बाद Payment Gateway की Process Complete हो जाने पर आपके Account में Money Transfer हो जाएगी.
Payment Gateway कैसे काम करता है
किसी भी प्रकार की पेमेंट के लिए पेमेंट गेटवे की प्रोसेस में यूजर के आलावा बैंक डिटेल्स, पेमेंट ट्रान्सफर बहुत से प्रोसेस होने के बाद ही एक पेमेंट को बिना किसी समस्या के किया जा सकता है. आईये जानते है की पेमेंट गेटवे कैसे काम करता है –
STEP :1
जब भी कोई User Website पर Payment के लिए Pay Now पर Click करता है तो इसके बाद Payment Gateway Active हो जाता है जो Product की जानकारी Provide करता है इसके साथ-साथ User को Pay Now Button भी Show करता है.
STEP : 2
इसके बाद Payment Gateway User से उसके Bank की जानकारी लेता है और इस Process को सम्बंधित Bank के Server पर Transfer कर देता है. Bank Server User से उसकी Card Details Fill करने को कहता है और इसके बाद जानकारी को Verify करता है.
STEP :3
जानकारी Verify करने के बाद Bank Payment को Merchant Account में Transfer कर लेता है और Payment Successful का Status Merchant Website पर User को Show कर देता है. पेमेंट गेटवे के द्वारा की गयी इस प्रोसेस में पेमेंट गेटवे वेबसाइट के द्वारा यूजर की बैंक डिटेल्स को स्टोर नहीं किया जाता है, जिस कारण पेमेंट गेटवे सिक्योर काम कर पाता है.
उम्मीद है की आपको पेमेंट गेटवे क्या है – What is Payment Gateway In Hindi के साथ साथ आपको इससे जुड़े बहुत से टॉपिक की जानकारी मिल गई होगी और यदि आप अपने लिए भी Payment Gateway Account Create करना चाहते है तो बताई गई जानकारी के अनुसार काम कर सकते है. यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.
Nice Blog ! Nice Content and nice Topic , Aap ke Likhnae ka Style Accha Hai,Keep Blogging
Thanx
Keep Visiting…
nice blog sir ap bahoot achha likhate hai muze apka blog abhoot pasand hai
thanx
very very nice article thanku for sharing with us.
This is very helpful information….
Very useful information…
Anup ji kya aap se ek question kar sakta hun mera simple question hai agar mai ecommerce business k liye khud se website banata hun to pure proses k sath kya uski manyata hogi please reply me urgent aapka abhari rahunga.
हाँ आप यदि अपनी खुद की वेबसाइट पर सभी जरूरी फीचर को जोड़ते है जो आपके ग्राहकों के लिए, उपयोगी और सिक्योर है तो आपकी वेबसाइट वैलिड होगी
Bahut hi ache style me likha h apne sir, bahut acha explain kiya h.
Nice Topic keep blogging
It is really very helpful for me.
Thank to you for supporting the people by your amazing content.
Thanks a lot.