Online Shopping Frauds से कैसे बचे : दोस्तों Mobile Internet और Computer में लोगो का काफी लगाव होने से लेकर Online Shopping में भी लोग काफी अधिक भागीदारी लेते है जिससे सभी का समय और पैसा भी अधिक खर्च होने से बच जाता है और इससे फायदा होता है।
लेकिन इसमें जरूरी नहीं है की हर बार सभी का फायदा हो क्योंकि इसमे फायदे के आलावा Online Shopping Frauds होने का भी खतरा होता है जिसमे किसी के द्वारा किया गया Fraud भी एक खतरा ही है।
जब भी कोई User Shopping करता है तो उसे इस बात की जानकारी नहीं होती है की उसके लिए क्या क्या सही है और इसके चलते वह किसी वहकावे में आ जाता है और अपना नुक्सान करवा लेता है।
यूजर पहले Shopping में होने वाले Frauds की जानकारी रखता है तो वह बड़ी आसानी से इस तरह के खतरे में पड़ने से पहले ही बच सकता है। यहाँ आपको Online Shopping Frauds से कैसे बचे से जुडी कुछ बाते बताई जा रही है –
Online Shopping के फायदे –
- online shopping से हमारा बहुत सारा Time बच जाता है।
- online shopping के द्वारा कभी-कभी हमें ऐंसा सामान मिल जाता है जो अच्छे के साथ साथ सस्ता भी होता और यदि इसे बाजार के साथ Compare किया जाये तो इसमें फायदा ही मिलता है।
- Company अपने ग्राहकों को समय-समय पर अच्छा और सस्ता सामान उपलब्ध करती है।
- Shopping में यदि आप कोई सामान खरीदते है और उसे वापस करना पड़े तो Company के तय समय के अनुसार आप वो सामान वापस करवा सकते है।
- आपको जब सामान आपके घर में मिल जाये तो उसके बाद Payment (Cash On Delivery) की सुविधा होती है।
- हम घर पर बैठ कर ही अपने काम के सामान को पा सकते है।
- online shopping करते समय हमें सामान की पूरी Details दी जाती है और साथ में ही सामान की अलग अलग Photo/Image भी दिखाई जाती है।
- इस सामान का Price इसकी Quality के अनुसार होता है।
- हमें Online ही A To Z सारा सामान मिल जाता है।
Online Shopping के नुक्सान या कमियां –
- online shopping में कभी कभी हम जिस सामान को Order करते है हमें वह नहीं मिल पाता है और उसकी जगह हमें कुछ अलग ही Product मिल जाता है।
- online shopping में हमें, दिए गए Order के घर में आने का Wait करना पड़ता है और यही सामान वापस करना पड़े तो इसमें भी Wait करना पड़ता है।
- online shopping में यदि सामान में कोई Problem आती है तो इसको वापस करने में और Complaint करने में बहुत समय लग जाता है।
- online shopping में इतनी सारी Website है की ग्राहक Confuse हो जाता है की किस Company के साथ Deal करे और इसी के तहत वह किसी Fraud Website से Shopping कर लेता है।
- जो मज़ा सामान बाज़ार से लेने में आता है वो Online Shopping में नहीं है।
India की कुछ Best Online Shopping Website –
ये कुछ Popular Website है जो India में हर जगह है और इनसे लोग अधिक सामान खरीदते है-
Amazon, Flipkart, Myntra
Types of Online Shopping Frauds In Hindi
online shopping frauds के बारे में अधिक जानने के लिए आपको इसके types को भी जानना होगा तभी इसको सही तरीके से समझा जा सकता है, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड का type चाहे जो भी हो इसमें सभी का ही नुकसान होगा, लेकिन फिर भी यह नुक्सान किस किस तरह से हो सकता है इसके बारे में पहले से ही सतर्क रहे तो फ्रॉड होने से बचा जा सकता है –
1. फिशिंग : इस माध्यम के जरिये किसी यूजर के साथ फ्रॉड तब होता है जब वह किसी फ्रॉड वेबसाइट या फेक मेल की सहायता से शॉपिंग कर लेता है। इस माध्यम से फ्रॉड करने का मकसद आपके बैंकिंग डिटेल्स को लेना होता है, जिससे आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचकर आपका बैलेंस निकाल लिया जाता है।
2. विशिंग : जब भी यूजर फ्रॉड कॉल या फ्रॉड कस्टमर केयर की कॉल के चक्कर में पड़ता है तो उसके साथ जो फ्रॉड होता है उसे विसिंग कहते है। इसमें भी आपकी बैंकिंग डिटेल्स को आपसे जानने की कोशिश की जाती है।
Online Shopping Frauds से कैसे बचे –
1. Check Shopping Website
Shopping करने से पहले आप Website की जानकारी जरूर लें की जिस Website का उपयोग आप कर रहे है कही वह Fraud Website तो नहीं है क्योंकि एक Website के जैसे दिखने वाली Duplicate Website बनाना एक Web Developer के लिए आसान होता है और Website का Design बिल्कुल Original Website के जैसे होगा जिससे User इस Fraud Website का उपयोग कर लेता है।
इस तरह की Website का उपयोग करते समय Website Domain/ URL का भी ध्यान जरूर रखे क्योंकि Website का Design एक जैसे हो सकता है लेकिन Domain/ URL नहीं. Fack Website पर Domain URL में कुछ ना कुछ Change होता है इसलिए जरूर Check करे. इसके आलावा Shopping करने के लिए केवल Official Website का ही उपयोग करे।
2. Choose Cash On Delivery Option
3. Check Your Product
जब भी आपका Order किया गया Product आप तक पहुँचता है तो उसे Receive करते समय जरूर Check करे इस बिच भी आपके साथ Fraud हो सकता है क्योंकि जब भी कोई Product आप तक पहुँचता है तो इससे पहले वह Product Company और Delivery Service Provider के पास होता है और इस बिच ही कौन Fraud कर दे इसका कोई भरोसा नहीं है।
इसके आलावा बहुत बार Company या Delivery Service के द्वारा गलती से कोई दूसरा Product ही आप तक पहुँचाया जाता है जिसे आप पहले ही Check कर दें तो इस Problem से बच सकते है।
4. Check Product Return Service
Shopping में यह भी हो सकता है की आप जो Product Buy करते है तो वह काम का नहीं होता है मतलब खराब रहता है तो ऐंसे में Product Return करना पड़ता है और यदि Return की Best Service हो तो आपको कोई Problem नहीं होगी लेकिन यदि Return की Service ही ना हो या Service बेकार हो तो इससे केवल आपको ही Problem होगी इसलिए Product Return Service भी जरूर Check करे।
5. Price को Compare करे
6. Product पर User Review और Rating का भी ध्यान रखे
7. किसी सस्ते Offer के चक्कर में ना पड़े
8. Online Shopping Website पर Details Save ना करे
9. Refund के समय रखे इस बात का ध्यान
जब भी ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है तो जरूरी नहीं है की जो Product खरीदा है वह सही हो मतलब कभी आपके साथ यह भी हो सकता है आपको कोई प्रोडक्ट अच्छा न लगे, या उसमे कुछ खराबी हो तो उसे वापस करना पड़े, ऐंसे में हम ऑनलाइन प्रोडक्ट को Return करवाते है।
अब एक डिलीवरी बॉय आपसे उस प्रोडक्ट को वापस लेने के लिए आएगा। आपने प्रोडक्ट के लिए जो पेमेंट की थी वह रूपये वापस उसी माध्यम से मिलते है जिस माध्यम से आपने पेमेंट किया था मतलब यदि आपने कैश ओन डिलेवरी के माध्यम से शॉपिंग की थी तो रूपये वह डिलेवरी बॉय देगा जो सामान को लेने आएगा है।
लेकिन यदि आपने शॉपिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया था तो प्रोडक्ट का जो भी प्राइस था वह आपके बैंक अकाउंट में आएगा और इसके लिए आपको बैंकिंग की कोई भी डिटेल्स किसी को देने की जरूरत नहीं है।
लेकिन इसी बिच आपको एक फ्रॉड कॉल भी आ सकती है जिसमे आपसे रिफंड के लिए बैंकिंग डिटेल्स मांगी जाएगी, और यदि आप अपनी बैंकिंग डिटेल्स देते है तो आपके अकाउंट में जितने भी रूपये होंगे वह सब साफ हो जायेंगे, इसलिए आप कभी भी रिफंड के लिए अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी से शेयर ना करे, और न ही इस तरह की किस फ्रॉड कॉल का जबाब दे।
10. ओटीपी शेयर न करे
बहुत बार किसी फ्रॉड वेबसाइट, ईमेल, या कॉल पर आपको OTP माँगा जाये तो इस जानकारी को या बैंकिंग से जुडी कोई भी जानकारी इन माध्यम से ना दे क्योंकि यदि आप OTP किसी को बता देते है तो इससे आपके बैंक अकाउंट से रूपये निकले जा सकते है या ऑनलाइन शॉपिंग की प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है।
आप किसी Online Shopping Website पर अपनी जानकारी Fill करने से पहले ही आपको इस बात ध्यान रखना चाहिए की Website की Security क्या है क्योंकि जो Website खुद सुरक्षित नहीं है वह अपने User को क्या सुरक्षित रखेगी।
उम्मीद है की Online Shopping Frauds से कैसे बचे की जानकारी आपको मिल गयी होगी क्योंकि आपको यहाँ पर उन Frauds की जानकारी दी गयी है जो अक्सर User के साथ होते है, इसलिए इन सभी बातो का जरूर ध्यान रखे इसके आलावा यदि आपको लगता है की कोई ऐंसी जानकारी Add करने की जरूरत है जो Online Shopping करते समय User के काम आये तो आप Comment में जरूर बताये।
Thanks for sharing.
अगर कोई व्यक्ति दूसरे का डेबिट कार्ड से फ्लिपकार्ट या अमेज़न में शॉपिंग करता है और उसे किसी भी तरह से ओटीपी मिल जाता है और वह व्यक्ति शॉपिंग कर लेता है तो जिसका भी डेबिट कार्ड रहेगा वह बैंक में पूछने जाएगा कि कौन शॉपिंग किया है या कितना रुपया का शॉपिंग किया है तो उस व्यक्ति को बैंक में क्या जानकारी मिलेगा क्या बैंक वाले पूरे डिटेल बता पाएंगे