नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Netflix kya hai की जानकारी देने वाले है साथ ही आपको यह भी बताने वाले है की Netflix Kaise Use Kare, और इससे आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है दोस्तों Netflix लगभग 20 साल पहले से उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन भारत में इसकी शुरुआत 2016 से हुई।
दोस्तों यदि आप टीवी प्रोग्राम या फिल्म देखने के शौक़ीन है तो आप Netflix का उपयोग इसके लिए कर सकते है, Netflix Paid Service होने के बाद भी इसका उपयोग यूजर 30 दिन तक फ्री में कर सकता है, यदि आप टीवी देखने के शौक़ीन है लेकिन किसी वजह से आप टीवी नहीं देख पा रहे है तो Netflix में आप टीवी से भी अधिक प्रोग्राम, फिल्म को किसी भी समय पर देख सकते है।
यदि आप अपनी पसंद की मूवी, टीवी प्रोग्राम, सीरियल देखना चाहते है तो Netflix आपको बेहतरीन सुविधा दे सकता है, वैसे इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट, सर्विस पहले से ही मौजूद है जो अपनी सर्विस लोगो को देती आई है, लेकिन इन सब में आपको कुछ न कुछ कमी मिल जाती है।
जैसे किसी मूवी को डाउनलोड करने के लिए बहुत सी प्रोसेस होती है या वेबसाइट को Open करना होता है, या इसमें किसी Movie को डाउनलोड करने पर उसके Print में कुछ न कुछ कमी सी रह जाती है, कभी कभार तो जो डाउनलोड करना चाहते थे उसके जगह पर कुछ और ही मिल जाता है।
Netflix पर आपको इस तरह की कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है, यदि आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्ट टीवी, टेबलेट, या कोई भी स्ट्रीमिंग डिवाइस का उपयोग करते है, तो इन सब में आप Netflix को बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते है, तो चलिए जानते है Netflix kya hai और इसके बारे में और अधिक-
Netflix Kya Hai
Netflix एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसमे आप अपने पसंद की किसी भी फिल्म, टीवी प्रोग्राम को किसी भी समय पर देख सकते है, Netflix अपनी सर्विस, स्मार्ट फ़ोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस उपयोग करने वाले यूजर को देती है।
Netflix की शुरुआत लगभग 20 साल पहले हो गयी थी जो अपनी सर्विस अमेरिका में दिया करता था लेकिन उस समय Netflix का काम अपने उन यूजर को मेल के द्वारा ऑनलाइन DVD Provide करवाने का होता था जो Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए Pay करते थे।
Netflix का उपयोग यूजर चाहे तो वेबसाइट पर जाकर या Netflix का एप्लीकेशन डाउनलोड कर कर सकता है, और दोनों में इसकी प्रोसेस को करना एक जैसा है। Netflix का उपयोग करने के लिए यूजर को कोई एक Plan खरीदना पड़ता है लेकिन Netflix यूजर को 30 दिन free उपयोग करने की सुविधा भी देता है।
यूजर चाहे तो 30 दिन के बाद या इससे पहले अपनी मेम्बरशिप को बड़ा सकता है या कैंसिल भी कर सकता है यह सब यूजर की मर्जी पर निर्भर करता है।
Netflix पर अकाउंट कैसे बनाये
Netflix kya hai जानने के बाद इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको या तो Netflix India की Official Website या Application को Open करना होगा। इसके बाद आप Try 30 Day Free बटन पर क्लिक करे।
अब आपको Netflix के सभी पेड प्लान शो होंगे, आपको इसमें से किसी भी एक प्लान को Select करना होगा, और Continue Button पर Click करे।
इसके बाद आप Email Address Fill करे और आपको एक Password Set करना होगा, इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको Payment Method Select करना होगा जिसमे आपको Credit Card और Debit Card का Option मिलता है।
इसके बाद आपको कुछ Details Fill करनी होगी जिसमे आपको अपना नाम, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV Code Fill करना होगा, दोस्तों यह जानकारी Fill करने का मतलब यह नहीं है की आपसे रूपये लिए जायेंगे बल्कि इसे Add करने के बाद यदि आप Paid Service उपयोग करना चाहते है तो कर सकते है।
इसके बाद आपको I Agree बटन पर क्लिक करना है और Start Membership पर क्लिक करे। अब आपके बैंक के साथ Register मोबाइल नंबर पर आपको OTP Send किया जायेगा जिसे आपको फिल करना होगा यह Process आपके Payment Method को Proof करने के लिए होगी इसमें आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा।
अब आपको पूछा जायेगा की आप Netflix का उपयोग किस दुसरे डिवाइस में करना चाहते है मतलब आप एक से अधिक डिवाइस को सेलेक्ट कर सकते है जिसमे आप Netflix का उपयोग करना चाहते है।
इसके बाद आपको यह सेलेक्ट करना होगा की कौन कौन आपकी विडियो को देख सकेगा और इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका Netflix में अकाउंट बन जायेगा, और अब आप Netflix के फ्री ट्रायल का आनदं 30 दिन तक ले सकते है इसके बाद भी यदि आप इसका उपयोग करना चाहते है तो आपको इसके लिए Pay करना होगा।
Netflix का use कैसे करे
Netflix पर अकाउंट बनाने के बाद आपको Netflix dashboard show हो जायेगा जहाँ से आप अपनी पसंद की कोई भी प्रोग्राम, फिल्म देख सकते है।
1. Home
जब भी आप Netflix को Open करेंगे तो आप वह आपका Home Page Show होगा और आप Home पर Click कर भी Home Page में आ सकते है, Home Page पर आपको Recent, Popular, और बहुत सी अलग अलग category के हिसाब से फिल्म या टीवी प्रोग्राम की लिस्ट मिल जाती है।
2. Series
यदि आप सीरीज सेक्शन पर क्लिक करते है तो आप यहाँ से अलग अलग Country के अलग अलग Category की Series की लिस्ट देख सकते है और जिस भी सीरीज को आप देखना चाहे उस पर क्लिक कर प्ले कर सकते है।
3. Film
यहाँ से आप हिंदी, इंग्लिश, या अन्य दी गयी भाषा में या हॉलीवुड, बॉलीवुड के आलावा किसी भी Category से रिलेटेड फिल्म को देख सकते है।
4. Recently Add
Netflix हर दिन कुछ न कुछ नया प्रोग्राम या फिल्म Add करता रहता है और जब भी यहाँ पर कुछ नया Add किया जाता है तो उसे आप Recently Add पर जाकर देख सकते है।
5. MY List
My List में जब भी आप किसी प्रोग्राम या फिल्म को Add करना चाहे तो आपको फिल्म के पोस्टर में Mouse का Cursor ले जाना होगा इसके बाद आपको Poster Highlight Show होगा साथ ही आपको Right Side कुछ Button Show होंगे जिसमे Voice, Like, Dislike और Plus का Button Show होगा। आपको Plus Button पर क्लिक करना होगा, और आपकी विडियो My List में Add हो जाएगी।
दोस्तों यदि आप किसी प्रोग्राम, फिल्म को My List में Add करते है तो इससे जब भी आप My List को Open करेंगे तो आपको वह फिल्म का Poster My List में दिखाई देगा जिसे आप बाद में या कभी भी प्ले कर सकते है, दोस्तों इस फीचर का काम यह है की आप यहाँ पर वह सब Add कर सकते है जिसे आप जरूर देखना चाहते है या आप बाद में देखना चाहते है।
6. Search
दोस्तों आपको Netflix पर सर्च का बटन भी मिलता है जिसमे आप अपनी पसंद की फिल्म या प्रोग्राम को सर्च कर सकते है और उसे प्ले कर सकते है।
7. Manage Account, Profile, and Logout
दोस्तों यदि आप अपने Netflix Account, Profile को Manage या अपने अकाउंट को Sign Out करना चाहते है तो आपको Right Side Down Arrow Show होगा जिस पर क्लिक कर आप इन सभी Setting तक जा सकते है।
Netflix Plan की जानकारी
Netflix पर Mobile, Basic, Stander, Premium Plan प्लान दिए गए है जिनके लिए Pay करने वाले यूजर को उनके Plan के हिसाब से फीचर दिए जायेंगे तो चलिए जानते है की आखिर यूजर को कौन सा प्लान कितने में और उसमे क्या फीचर मिल रहे है –
1. Mobile
Netflix का यह सबसे सस्ता प्लान है जिसमे लिए यूजर को 199 रूपये एक महीने के लिए Pay करने होने जिसमे यूजर को Netflix mobile or tablet में उपयोग करने, अनलिमिटेड प्रोग्राम, फिल्म, First 30 Day Free, एक समय में केवल एक विडियो प्ले करने की सुविधा मिलती है, इस प्लान में यूजर को HD, अल्ट्रा HD और लैपटॉप या स्मार्ट टीवी में Netflix देखने की सुविधा नहीं मिलती है।
2. Basic
Basic plan 499 रूपये का है जिसमे यूजर को HD और अल्ट्रा HD को छोड़कर मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्ट टीवी पर Netflix देखने, फर्स्ट 30 दिन फ्री, अनलिमिटेड प्रोग्राम फिल्म यह सभी फीचर मिलते है।
3. Stander
स्टैंडर प्लान का रेट 649 प्रतिमहिना है जिसमे यूजर को अल्ट्रा HD फीचर को छोडकर सभी फीचर को उपयोग करने को मिलते है साथ ही इसमें यूजर 2 स्क्रीन को एक साथ प्ले भी कर सकता है।
4. Premium
premium प्लान Netflix का अंतिम और सबसे महंगा वाला प्लान है जिसमे यूजर को सभी फीचर उपयोग करने को मिलते है साथ ही इसमें यूजर एक साथ 4 स्क्रीन को प्ले कर सकता है।
Netflix के क्या फायदे है
- Netflix पर आप कोई भी फिल्म, टीवी प्रोग्राम कभी भी देख सकते है। इसके लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा जब आपकी मर्जी हो आप अपनी पसंद के प्रोग्राम, फिल्म को Search कर देख सकते है।
- यदि आप Netflix Hindi में उपयोग करना चाहते है तो आपको यह सुविधा भी यहाँ पर मिलती है।
- Netflix यूजर को वैसे Paid Service Provide करवाता है लेकिन आप शुरू में 30 दिन का Free Trial ले सकते है, जिसके लिए आपको रूपये देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Netflix का फ्री ट्रायल लेने के बाद यदि यूजर Paid Service को लेना चाहता है तो आप बेसिक, मोबाइल स्टैंडर, और प्रीमियम प्लान में से किसी एक पला को ले सकते है।
- आप अनलिमिटेड मूवी या टीवी प्रोग्राम को देख सकते है।
- यहाँ पर आपको HD या अल्ट्रा hd की सुविधा भी मिलती है लेकिन यह सुविधा आपके प्लान के हिसाब से आपको मिलेगी।
- यदि आप मोबाइल या टेबलेट में Netflix उपयोग कर रहे है तो आपको कोई भी प्लान ले सकते है लेकिन यदि आप लैपटॉप या टीवी में नेटफ्लिक्स का उपयोग करना चाहते है तो आपको बेसिक या इससे ऊपर के प्लान के लिए पेड करना होगा।
- नेटफ्लिक्स आपको एक साथ 2 या 4 स्क्रीन प्ले करने की सुविधा भी देता है, और इसके लिए आपको स्टैंडर या प्रीमियम प्लान खरीदना होगा।
- Netflix पर जो भी फिल्म या प्रोग्राम दिखाया जाता है उसमे आपको कोई ब्रेक या Advertise Show नहीं होते है जिससे आपका Time Save रहता है।
- ऑनलाइन मूवी डाउनलोड करने से आपके मोबाइल में वायरस आने जैसे समस्या हो सकती है या आप किसी ऐंसी वेबसाइट पर जा सकते है जो आपके लिए सही नहीं हो लेकिन Netflix में ऐंसी कोई समस्या नहीं मिलेगी।
- नेटफ्लिक्स आपको केवल वही Show नहीं दिखता जो आपको टीवी पर भी देखने को मिलते है बल्कि यहाँ पर नेटफ्लिक्स कुछ ऐंसी सीरीज को भी Play करवाता है जो खुद Netflix ने बनवाए है।
उम्मीद है की दोस्तों आपको Netflix kya hai पोस्ट से कुछ जानने को जरूर मिला होगा, यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।
Bhai aapka post rank kaise kartha hai, mera post rank hi nahi kartha hai aur maine 10 post likha tabi bhi rank nahi ho raha hai kuch help karo bhai plse.
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर ध्यान देना चाहिए, की ब्लॉग की लोडिंग स्पीड सही हो, डिज़ाइन अच्छा हो, डोमेन नेम, थीम सब बेटर करने के बाद ही आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को seo फ्रेंडली लिखना होगा,इसके बाद अपनी पोस्ट को शेयर जरूर करे, बाकि आप अपनी पोस्ट को seo फ्रेंडली बनाने के बाद थोडा समय दे कम से कम 1 महीने तक का, मैं यही स्टेप फॉलो करता हूँ
jis tarah se Netflix ka market value kam ho raha hai lagta hai iska future nahi hai
Bahut achhe tarike se samjaya Netflix ke bare
Netflix के बारे में आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है ।