Reboot का मतलब क्या होता है : मोबाइल आजकल हर किसी के पास है। इनका उपयोग करना आसान होने के साथ साथ उपयोगी भी हो गया है। लेकिन मोबाइल का उपयोग करते समय आपने कभी न कभी रिबूट का भी आप्शन देखा होगा।
केवल मोबाइल ही नहीं अगर आप कंप्यूटर में भी देखे तो आपको रिबूट का आप्शन देखने को मिलता है बस अंतर इतना है की कंप्यूटर में यह आपको Restart के नाम से मिलेगा, तो दोस्तों क्यों न आखिर रिबूट होता क्या है, यह क्या काम करता है, और इसका उपयोग क्यों किया जाता है ऐंसे ही कुछ Intresting question के जवाब हम आपको बताने वाले है।

Reboot का मतलब क्या होता है
मोबाइल हो या कंप्यूटर दोनों में opreting सिस्टम का उपयोग होता है, जब भी इन डिवाइस को on किया जाता है तो सबसे पहले opreting सिस्टम लोड होता है, जो की डिवाइस से कनेक्ट इंटरनल या एक्सटर्नल पार्ट या डिवाइस, प्रोग्राम को चेक कर डिवाइस शुरू करता है।
आसान से भाषा में कहा जाये तो रिबूट का मतलब है आपका मोबाइल या कंप्यूटर जो पहले से Switch On है उसे Switch Off कर दुबारा से स्विच on करना।
रिबूट करने से क्या होता है?
सबसे पहले हम यह जाना लेते है की जब भी आप अपने मोबाइल को रिबूट करते है तो इससे आपके डिवाइस में स्टोर डाटा कभी भी डिलीट नहीं होगा, रिबूट करने से आपके मोबाइल का आल डाटा सेफ है।
लेकिन हाँ यदि आप अपने मोबाइल को reboot करते है तो इससे आपके मोबाइल में जो भी बैकग्राउंड प्रोसेस होगी, वह बंद हो जाएगी, आप जिस भी एप्प को उस समय उपयोग कर रहे थे वह close हो जायेगा और रेम में स्टोर टेम्पररी डाटा भी clear हो जायेगा।
Reboot और Restart में क्या अंतर है
Reboot और Restart दोनों किसी भी डिवाइस को Off और On तो करते है लेकिन इसके आलावा भी दोनों में अंतर होता है जिसे समझना जरूरी है, जब भी किसी डिवाइस को Reboot किया जाता है तो इससे background में चल रही प्रोसेस reboot होती है यानि को प्रोग्राम दुबारा open होता है और प्रोग्राम में जो भी प्रॉब्लम होती है वह solve हो जाती है।
लेकिन यदि बात करे Restart की तो जब भी डिवाइस को रीस्टार्ट किया जाता है तो इससे background में चल रहे एप्प यानि को कोई भी प्रोग्राम हो वह close हो जाता है, और आपको उस एप्प को दुबारा ओपन करना होगा।
फोन को रिबूट कैसे करते हैं?
Mobile Phone को reboot करने के लिए अपने Mobile के Power Button को Long press करके रखे यानि की थोड़ी देर तक Power Button दबाकर रखे, इसके बाद आपके मोबाइल में आपको कुछ आप्शन शो हो जायेंगे।
यहाँ पर आप देखेंगे तो आपको Reboot का option show हो जायेगा आप इस पर क्लिक करे और यह करते ही आपका फ़ोन स्विच ऑफ होगा और इसके बाद अपने आप स्विच on भी हो जायेगा। और आप पाएंगे की आपका फ़ोन पहले के मुताबिक अच्छा चल रहा होगा।
- Android Mobile में Dual Whats App कैसे चलायें
- Mobile से Computer या Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे
- Google Assistant क्या है – Mobile पर केवल बोलकर Call, Message या कोई भी काम कैंसे करें
- मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करें / How to Port Mobile Number
- Mobile से Computer में Internet कैसे चलाये : जानिए 2 Method के बारे में