Mobile से Computer में Internet कैसे चलाये : नमस्कार दोस्तों आज इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की Mobile से Computer में Internet कैसे चलाये. मोबाइल एक ऐंसा Device है जो कोई भी काम कर सकता है लेकिन Screen छोटी होने के कारण कई बार किसी काम को करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ ही जाती है.
अब बात आती है की कंप्यूटर तो है लेकिन जो Internet Mobile पर चल रहा है उसे कंप्यूटर पर कैसे चलाया जाये क्योंकि ज्यादातर लोगो के पास कंप्यूटर मोबाइल जरूर होता है और यदि नहीं भी है तो क्या पता कहाँ इस Trick की जरूरत पड़ जाये.
मोबाइल की बात करे तो इसमें इन्टरनेट चलाना आसान है क्योंकि कभी भी यदि Mobile Phone में Internet चलाना हो तो हम Net Pack डलवाकर आसानी से इन्टरनेट चला सकते है.
बात करे कंप्यूटर की तो इसमें इन्टरनेट चलने के लिए आपको या तो BroadBand Connection लेना होता है या आप किसी Internet Service Providers का Wifi Connection Use कर सकते है लेकिन इसमें खर्चा भी बहुत आता है और चाहे आप इन्टरनेट का उपयोग करे या नहीं लेकिन आपको इसके लिए समय समय पर Payment करनी होती है.
यदि आपके मोबाइल में Internt Connection है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप आसानी से अपने Mobile से Computer में Internet का उपयोग कर सकते है.
क्या Mobile का Internet Desktop या Laptop पर चला सकते है.
हाँ यदि आपके पास Desktop या laptop में से कुछ भी है तो आप इन Method का उपयोग कर सकते है जिनके बारे में आपको आगे बताया जायेगा.
Mobile से Computer में Internet का उपयोग करने से क्या फायदा है
जो काम आप Mobile में Intenet होने के वावजूद भी नहीं कर सकते है वही काम आप अपने कंप्यूटर में आसानी से कर सकते.
यदि आप इन्टरनेट का उपयोग कभी-कभी करते है तो फिर आपके लिए यह सही है क्योंकि आप Intenet का उपयोग करने के लिए कंप्यूटर पर BroadBand या WiFi Connection ले रहे है तो यह आपकी Money West करने के आलावा कुछ नहीं है.
यह भी पढ़े :
Mobile से लिए गए Internet Connection की Speed क्या होगी
यदि आप कंप्यूटर पर Internet Speed की बात करे तो यह आपके Mobile पर निर्भर है यदि आपके मोबाइल में 3G/4G Service का उपयोग हो रहा है तो आपको कंप्यूटर पर भी 3G/4G में मिलने वाली Speed देखने को मिलेगी. इसका मतलब है की जो Internet Speed आपके मोबाइल पर चल रही होगी वही कंप्यूटर पर मिलेगी.
Mobile से Computer में Internet कैसे चलाये
Mobile से computer में internet चलाने के लिए आपको यहाँ पर दो Method के बारे में बताया जायेगा आप इनमे से किसी एक का उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते है.
Method 1 :
यदि आप इस Method का उपयोग करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपके पास कंप्यूटर में WiFi होना जरूरी है और यदि कंप्यूटर में WiFi नहीं है तो Method 2 आपके काम का है.
STEP 1 :
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल Phone की Setting पर जाना होगा इसके बाद आपको Mobile Hotspot and Tethering के Option पर Click करना है.
STEP 2 :
STEP 3 :
- अब आपको यहाँ पर Hotspot को On करना है.
- यदि आप चाहते है की कोई आपके Mobile का इन्टरनेट उपयोग ना करे तो आप यहाँ पर Password भी Set करे और आप अपने Hotspot का Name भी Check कर ले.
STEP 4 :
- अब आपको अपने Computer पर WiFi Open करने के लिए WiFi पर Click करे. Window 10 में आपको WiFi का Option यही पर मिलेगा. दूसरी Window में आपको Natwork या Thethring Setting पर जाना होगा.
STEP 5 :
- इसके बाद आपको WiFi पर Click कर इसे Open करना है.
- इसके बाद WiFi आपके NearBy सभी Hotspot Search करेगा और आपको आपका मोबाइल का Hotspot Show हो जायेगा आपको अपने Mobile के Hotspot पर Click करना है.
STEP 6 :
- अब आपको अपने Mobile Hotspot का Password यहाँ पर Fill करना है.
- Password Fill करने के बाद आपको Next पर Click करना है.
STEP 7 :
- यहाँ पर आपको Connect Automaticly पर Tick करना है इसका काम यह है की जब भी आप दूसरी बार अपने Mobile Hotspot को Computer से Connect करोगे तो आपको Password डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपका मोबाइल Authomatic ही Connect हो जायेगा.
- इसके बाद आप Connect पर Click कर दें.
Connect पर Click करते ही आपका मोबाइल का इन्टरनेट Computer पर चलने लग जायेगा.
Method 2 :
यदि आपके कंप्यूटर में WiFi नहीं है या आप उसका उपयोग किसी वजह से नहीं कर पा रहे है तो यह Method उससे भी सरल होने वाला है.
इसके लिए आपके पास Computer, Mobile में Internet Connection, और Data Cable (USB Cable) होना जरूरी है.
STEP 1 :
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और Mobile को Data Cable से Connect करे और अपने मोबाइल का इन्टरनेट Connection On कर दे.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल की Setting को Open करने के बाद Mobile Hotspot and Tethring पर Click करना होगा.
STEP 2 :
- अब आपको यहाँ पर USB Tethering Show होगा आपको इसे On करना है. यहाँ पर आपको यह ध्यान रखना है की यदि आपका Mobile और कंप्यूटर को जोड़ने वाली Data Cable काम कर रही है तो ही आप यह Option Use कर सकते है नहीं तो आपको यह Option Show होगा लेकिन आप इसे On नहीं कर पाएंगे.
USB Tethering On होते ही आपका Mobile का Internt आपके Computer में भी चलने लग जायेगा.
उम्मीद है की आपको Mobile से Computer में Internet कैसे चलाये यह Post पसंद आई होगी और अब आप बड़ी आसानी से अपने Mobile Internet Computer पर चला सकते है.
Aapka article bahut badiya hai or jaankari se bhari aap ese hi likhte rahiye or jaankari dete rahiye jisse hame kuvh sikhne ko milta rahe
Thanx Bro..
Keep Visiting..