Meta Tags Code Blogger Blog Me Kaise Add Kare SEO Ke Liye : इस Post में हम आपको यह बताएंगे कि आप अपने Blog पर Meta Tag Code को Add कर सकते हैं और इसके साथ-साथ हम आप को यह भी बताएंगे कि Meta Tag Code क्या है और यह Blog के लिए क्यों जरूरी है और इसे क्यों Blog में Add करना चाहिए
यदि आप एक New Blogger है और यदि आप अपने Blog को Google Search करते है तो वह Show नहीं होता और Show होता भी तो वह Google First Page में नहीं होता है और इसका कारण Blog में Meta Tag का ना होना है
Meta Tag क्या है ?
Google जब भी किसी Blog या Website को Search करता है तो वह Website या Blog के Meta Tag को Read करता है और जिस तरह से Meta Tag होता है उसी तरह से वह Search Result में Show करता है Google केवल Title और Description Show कराता है लेकिन SEO के लिए हमें इसमें और जानकारी भी Fill करनी होती हो
Meta Tag Blog के लिए क्यों जरूरी है
यदि आप अपने Blog को Google में Search करें तो हमें वहां पर हमारे Blog का Title, Description Show होता है और यह तभी Show होता है जब हम अपने Blog पर Meta Tag Add करते है और यदि हम इसे Ignore करे तो उससे हमारे Website का Seo पूरा नहीं होगा और Google भी आपके Blog को Search नहीं कर पायेगा
यदि आप Blog को Search Engine में Show कराना चाहते हैं तो आपको अपने Blog पर Meta Tag को Add करना होगा
Meta Tag में क्या जानकारी होती है ?
Meta Tag में यह जानकारी होती है –
- Blog Website का Title क्या है
- Blog का Description की Blog किस बारे में है
- Blog से Related Keyword
- Blog Author Name
- Blog की किस Language में है
- Blog किस Country से है
- Blog Roboot यह ब्लॉग पर आप क्या दिखना चाहते है इस लिए होता है
Read Also :
Meta Tags Code Blogger Blog में कैंसे Add करें SEO के लिए
STEP 1 :-
यदि आप अपने Blog पर Meta Tag Code Add करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Blogger Account Open करना होगा
- इसके बाद आप Right Side Theme पर Click करें
- इसके बाद आप Edit HTML पर क्लिक करें
- अब आपको Blog की Coding Show होगी आपको यहां पर Head Search करना है Search करने के लिए आप Ctrl+F Press कीजिये उसके बाद यहाँ पर आपको Search Box Show होगा
- इसके बाद आपको Head Code Highlight हो जायेगा
STEP 2:-
इसके बाद आपको नीचे दिए गए Code को अपने Blog पर Add करना है आप सबसे पहले इस Code को Copy कीजिए
STEP 3:
अब आपको अपने Blog पर है Head code के बाद ऊपर दिए गए कोड को Paste करना है
Save करने से पहले आपको इस Code पर कुछ Change करना है
- Add your Title- यहाँ पर आपको अपने Blog का Title Add करना है
- Add Your Description – यह पर आप अपने Blog का Description Add करना है इसमें आप आपका Blog किस बारे में है यह लिख सकते है
- Add Keyword – यहाँ पर आप अपने Blog से Realted Keyword Add करने है
- Add author name – यह पर आपको अपना नाम Add करना है
- Add language – यहाँ पर आप अपने Blog की Language Set करें
- Add country – यहाँ पर अप अपनी Country Add कर सकते है
यदि आप इन सभी Step को ध्यानपूर्वक पूरा कर लेते है तो आपके Blog में Meta Tag Activate हो जायेगा और इसके बाद आप देखेगे को आपका Blog Google पर जल्दी Read हो जायेगा
यह पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Shear करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.