लीप दिन (Leap Day) क्या है – Leap Year Meaning In Hindi

leap year meaning in hindi : नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको लीप दिन के बारे में जानकारी देने वाले है की लीप दिन क्या होता है, लीप इयर क्या होता है, यह कब आता है, और आखिर क्या वजह है तो फरवरी 29 को जाती है या एक लीप दिन क्यों आता है, और इसी तरह के बहुत से सवाल का जबाब जाने इस-

leap year meaning in hindi

लीप दिन क्या होता है

एक लीप इयर में फरवरी 29 को जाती है जो 4 साल में केवल एक बार जाता है फरवरी का यह 29 वां दिन ही लीप दिन होता है, एक लीप दिन आने से साल में कुल 366 दिन आते है। leap day meaning in hindi “Leap Day” का हिंदी में अर्थ होता है “अधिदिन” या “अधितिथि”।

यह दिन जिस भी वर्ष में जुड़ता है वह वर्ष एक लीप इयर होता है, एक लीप डे कैलेंडर को संतुलित बनाने समय को समान रखने के साथ साथ सूर्य की स्थिति के समय को समान बनाने के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है l

Leap Year Meaning in Hindi

लीप ईयर का हिंदी में अर्थ होता है ( leap year meaning in hindi ) “अधि वर्ष”। क्योंकि यह साल 366 दिन का होगा है क्योंकि इसमें फरवरी का महिना 29 दिन का होता है, इसीलिए इसे हिंदी में अधिवर्ष और अंग्रेजी में Leap year कहा जाता है।

लीप इयर क्या होता है

हर साल फरवरी का महिना 28 को पूरा होता है लेकिन प्रत्येक 4 साल में एक बार फरवरी 29 को जाती है और जब भी फरवरी 29 को जाती है तब उस साल को लीप इयर (leap year meaning in hindi) यानि की अधि वर्ष कहा जाता है मतलब उस साल में 365 दिन नहीं 366 दिन होते है।

प्रत्येक 4 साल में एक लीप इयर आने का भी एक कारण है मतलब फरवरी क्यों प्रति 4 साल में 29 को जाती है इसका एक कारण है, दोस्तों आपको बता दे की इसका कारण पृथ्वी के घुमने से जुड़ा है।

यह तो आप जानते होंगे की पृथ्वी दो तरह की परिक्रमा करती है एक तो अपने अक्ष में रखकर गोल घुमती है जिस कारण दिन रात होता है और दूसरा सूर्य का चक्कर लगाती है जिस कारन मौसम परिवर्तन होता है।

पृथ्वी जब सूर्य का चक्कर लगाती है तो वह एक चक्कर को पूरा करने में 365 दिन 6 घंटे का समय लगाती है 365 दिन तो 1 साल बन जाता है लेकिन इसमें जो 6 घंटे बचते हर वह 4 साल में मिलकर एक दिन बनाते है जिस कारण एक दिन हर 4 साल में फरवरी में जुड़ता है जिस कारण फरवरी 29 की जाती है और जिस वर्ष की फरवरी 29 को जाती है वह वर्ष लीप वर्ष होता हैl 

हर 4 साल में लीप इयर क्यों आता है

दोस्तों लीप इयर हर 4 साल में आता है यह तो हम जान गए लेकिन क्या वजह है जो लीप इयर हर 4 साल में आता है यह समझ लेते है, सूर्य पृथ्वी के चक्कर लगाने में 365.25 दिन का समय लगता है जबकि हम जिस पंचाग का उपयोग करते है उसके दिन केवल 365 होते है।

अब यदि सूर्य के द्वारा पृथ्वी के लगाये गए समय यानि की 365.25 को हम पूरा नहीं लेते है तो इससे पंचांग कलेंडर और खगोलीय वर्ष में अंतर आ जायेगा, जिससे हम खगोलीय गतिविधयों, जानकारियों का समय सही नहीं लगा पाएंगे इसलिए हमें .25 समय की गणना भी करनी होती है।

अब .25 इतना समय होता है की यह हर 4 साल में जुड़कर एक दिन बनता है इसलिए हर 4 साल में सूर्य के लगाये गए पृथ्वी के चक्कर और हमारे पंचांग दोनों एक ही गणना कर पाए इसलिए लीप इयर बनाया गया।

लीप इयर का पता कैसे चलेगा

यदि किसी वर्ष को 100 से भाग दें और शेष कुछ नहीं बचता है तो वह वर्ष सामान्य वर्ष होगा लेकिन उसी वर्ष में यदि 400 से भाग से और शेष शुन्य हो तो वह वर्ष एक लीप वर्ष होगा

इसका मतलब है कि 1700, 1800, 1900, 2100, 2200, 2300 और कुछ इसी तरह के वर्ष सामान्य वर्ष होते हैं क्योंकि ये 100 से विभाज्य हैं, लेकिन 2000, 2400, 2800 को लीप वर्ष कहेंगे क्योंकि वे 400 से विभाज्य हैं।

यदि किसी वर्ष को 4 से भाग देते है और शेष शून्य बचता है तो इसका मतलब है की वह साल एक लीप इयर है, यदि बात करे 2024 की तो यह वर्ष लीप इयर है या नहीं इसका पता लगाने के लिए हम इसे 4 से भाग देंगे, और भाग देने पर हमें शेष 0 मिलता है

यदि दुसरे तरीके से देखा जाये तो हम 2024 वर्ष का फरवरी महीने में यह देखेंगे की फरवरी कितनी तारीख को खत्म होगा तो जैसे की वर्ष 2024 में फरवरी 29 को जाएगी तो इससे हमें पता लग गया की साल 2024 भी एक लीप इयर है

इसी तरह आप जिस भी वर्ष का पता करना चाहते है की यह लीप वर्ष है या नहीं तो आप उस वर्ष को 4 से भाग दे सकते है हर 100 साल में 25 लीप वर्ष होती है।

अगला लीप वर्ष कब होगा

जैसा की आपको पता चल गया होगा की एक लीप वर्ष 4 साल में आता है और कैसे पता कर सकते है की कोई वर्ष लीप वर्ष है या नहीं। 2023 एक लीप वर्ष नहीं है तो लेकिन 2024 को देखे तो यह 4 से विभाजित हो रहा है इसलिए 2024 लीप वर्ष होगा और इसी तरह वर्ष 2028, 2032, 2036 लीप वर्ष होंगे l  (leap year meaning in hindi)

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment