Janmashtami Shayari In Hindi 2020: श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस त्यौहार को पुरे भारतवर्ष में बड़े हर्ष-उल्लास और धूम धाम के साथ मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी , कृष्णाष्टमी , अष्टमी रोहिणी , श्री कृष्ण जयंती आदि नाम से जाना जाता है।
- Janmashtami Shayari In Hindi
- ⭐️ जन्माष्टमी शायरी 2021 ⭐️
- ⭐️ जन्माष्टमी स्पेशल शायरी ⭐️
- ⭐️ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शायरी ⭐️
- ⭐️ Krishna Janmashtami in Hindi ⭐️
- ⭐️ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई शायरी⭐️
- ⭐️ हैप्पी जन्माष्टमी शायरी⭐️
- ⭐️ Quotes on Janmashtami in Hindi ⭐️
- ⭐️ Janmashtami in Hindi ⭐️
- ⭐️ Krishna Janmashtami Shayari Hindi ⭐️
- ⭐️ कृष्ण कन्हैया की शायरी ⭐️
- Read More :
Janmashtami Shayari In Hindi
माखन -चोर है नन्द किशोर
बाँधी जिसने है प्रीत की डोर
हरे कृष्णा हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गए
सब मिलके जन्माष्टमी मनाये
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो
जो नन्द के घर गोपाल आयो
जय हो मुरली धर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की
⭐️ जन्माष्टमी शायरी 2021 ⭐️
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आयें
आप खुशियों के दीप जलाये
परेशानी आपसे आँखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाये
⭐️ जन्माष्टमी स्पेशल शायरी ⭐️
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
नटखट कान्हां आया द्वार
लेकर अपनी बंशुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक को आप सब को
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार
⭐️ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शायरी ⭐️
कृष्णा जिसका नाम
गोकुल जिसका धाम
ऐंसे श्रीकृष्ण भगवान को
हम सबका भगवान
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बाते है सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोलकर जय श्री कृष्णा बोल
⭐️ Krishna Janmashtami in Hindi ⭐️
पलके झुके और नमन् हो जाये
मस्तक झुके और वन्दन हो जाये
ऐंसी नजर कहाँ से लाऊं मेरे कन्हैया
की आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाये
राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितनी भी रास रचाए कृष्णा
दुनिया फिर भी यही कहती है “राधे कृष्णा”
⭐️ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई शायरी⭐️
गोपाल में है जिसका वास
गोपियों संग जो करे रास
देवकी योशोधा जिनकी मायां
ऐंसे है हमारे कृष्ण कन्हैयां
लोगो की रक्षा करने
एक ऊँगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
⭐️ हैप्पी जन्माष्टमी शायरी⭐️
बाल रूप है सबको भाता
माखन चोर वो कहलाता है
आला आला गोविंदा आला
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे है सब ख़ुशी में
देखो मुरली वाला आया है
देखो फिर जन्माष्टमी आई है
माखन की हांड़ी ने फिर मिठास बढाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दे आपको खुशियाँ सारी
⭐️ Quotes on Janmashtami in Hindi ⭐️
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करे गुणगान
जो सबको रह देखते है
और सबकी बिगड़ी बनाते है
पवित्र दिन आज के दिन है
लिया जन्म हमारे कृष्णा ने
⭐️ Janmashtami in Hindi ⭐️
कृष्णा तेरी गलिओं का जो आनंद है
वो दुनिया की किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरे वृंदावन के रज में है
मैंने पाया किसी विछोने में नहीं
राधा जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलकर बनता है, जन्माष्टमी का का दिन खास
⭐️ Krishna Janmashtami Shayari Hindi ⭐️
यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार
माखन खाने की करता सबसे मुनहार
गोपियों संग करता नित- नई लीला अपार
कृष्ण जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैयाजमुना के तट पर विराजे है
मोर मुकुट पर कानो में कुंडल कर में मुरलिया साजे है
⭐️ कृष्ण कन्हैया की शायरी ⭐️
कृष्ण कहो या कहो गोविन्द या कहो
बनवारी गोकुल में जो करे निवास
सब गोपियाँ जिन पर वारि देवकी
यशोदा जिनकी मैय्या वो हैं मेरे
क्रिशन मुरारी शुभ जन्माष्टमी
कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
बोलो राधे राधे।