इग्नाज़ सेमेलवाइस – गूगल डूडल पर हंगेरियन फिजिशियन डॉ० इग्नाज़ सेमेलवाइस को दर्शया गया है जिन्होंने चिकित्सा उपयोग में हाथ धोने का महत्व सबसे पहले बताया था,
1847 में जब सेमेल्विस को वियना जनरल अस्पताल के Maternity Clinic में Chief Resident नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने यह बताया कि डॉक्टरों को अपने हाथों कीटाणुरहित करने की आवश्यकता है, जिससे कोई भी रोग फ़ैल न सके और रोग का संचरण कम हो सके।
इग्नाज़ सेमेलवाइस –संक्रमण नियंत्रण के जनक
1 जुलाई 1818 को हंगरी के बुडा जो अब बुडापेस्ट के नाम से जाना जाता है में जन्मे इग्नाज सेमेल्वेविस ने वियाना विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी और इसके बाद मिडवाइफरी में मास्टर डिग्री प्राप्त की,
इसके बाद जब ये वियाना अस्पताल में इनकी नियुक्ति हुई तो इस समय childbed fever का संक्रमण था, जो पुरे यूरोप में उच्च मृत्यु दर का कारण बना हुआ था.
इग्नाज़ सेमेलवाइस ने childbed fever के फैलने के कारणों की जाँच की और पाया की यह वायरस स्वयं डॉक्टरों के द्वारा ही ऑपरेशन और ऑटोप्सी के जरिये अतिसंवेदनशील माताओं तक पहुँच रहा था, और इसका कारण था डॉक्टरों का हाथ न धोना, इसके बाद उन्होंने जल्दी ही सभी को हाथ धोने की सलाह दी, और इससे childbed fever के सक्रमण की दर कम होने लगी.
उनकी स्वच्छता संबंधी की गयी इस सिफारिश को “रोग के रोगाणु सिद्धांत” की व्यापक स्वीकृति द्वारा मान्य किया गया था। इग्नाज़ सेमेलवाइस की मृत्यु 13 अगस्त 1865, Oberdobling, वियाना ऑस्ट्रिया में हुई, इन्होने Etiology, Concept and Prophylaxis of Childbed Fever पुस्तक को भी प्रकाशित किया था.
आज, इग्नाज़ सेमेलवाइस को व्यापक रूप से “संक्रमण नियंत्रण के जनक” के रूप में याद किया जाता है, जिसे न केवल प्रसूति विज्ञान में क्रांतिकारी बदलाव का श्रेय दिया जाता है, बल्कि स्वयं चिकित्सा क्षेत्र को सूचित करता है कि हैंडवाशिंग रोगों के प्रसार को रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है।
गूगल डूडल में हाथ को अच्छी तरह से धोने का तरीका बताया गया है जिसमे यह बताया गया है की हमें सबसे पहले अपने हाथों में हैण्डवाश लेकर उन्हें अच्छी तरह से रगड़ना है, जिसमे हम नाख़ून, अपनी हथेली, उंगलीयों, को अच्छी तरह से साफ़ करने के बाद पानी से धो सकते है.
EXCELLANT