How to Enable Dark Mode in Whatsapp – नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Whats App Dark Mode Enable कैसे करे की जानकारी देने वाले है साथ ही इसके क्या फायदे है की भी जानकारी आपको दी जाएगी।
Whats App का उपयोग आप जरूर करते होंगे और करे भी क्यों न क्योंकि हमें ये जो बेहतर Chatting, Status, Image, Video Shearing, Location और ऐंसे ही बहुत से Feature का उपयोग करने को जो देता है। Whats App समय समय पर अपने यूजर को कुछ न कुछ अपडेट देता रहता है फिर चाहे Whats app Update Feature से Related हो या User की Security से Related।
Whats App ने अपने User को Dark Mode का भी फीचर दिया है मतलब अब आप Whats App का उपयोग Dark Mode में भी कर सकते है। Whats App बहुत समय से Dark Mode जैसे Feature पर काम कर रहा था, Theme से जुड़ा Whats app का यह पहला update है।
मतलब अभी तक आपने इस Dark Mode का इस्तमाल नहीं किया होगा तो आपकी Whats app Theme पर आपको Light Show हो रही होगी लेकिन यदि आप अपने इस Light theme को बदल कर डार्क मोड को Enable करते है तो इससे आपकी आँखों को तो जरूर आराम मिलेगा।
Whats App Dark Mode के क्या फायदे है –
दोस्तों Whats app dark mode का जो सबसे अच्छा फायदा है वह है हमारी आँखों के लिए क्योंकि whats app का यूजर यदि अधिक समय तक उपयोग करता है तो इससे screen light से यूजर की आँखों पर असर पड़ सकता है, लेकिन अब dark mode का इस्तेमाल कर आँखों पर पडने वाला यह असर कुछ हद तक कम हो सकता है।
डार्क मोड मोबाइल की बैटरी की खफत को कम करने के लिए भी एक अच्छा माध्यम है, इससे अब यूजर कम बैटरी खफत कर whats app का उपयोग कर सकता है।
Whatsapp Dark mode Enable कैसे करे – How to Enable Dark Mode in Whatsapp
यदि आपने अभी तक डार्क मोड का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप बताये गए स्टेप को फॉलो कर डार्क मोड को enable कर सकते है और यदि आपको डार्क मोड पसंद नहीं है तो आप वापस लाइट मोड पर आ सकते है।
- सबसे पहले आपको whatsapp को update करना है क्योंकि यदि आपके पास whats app का update version नहीं है तो आपको डार्क मोड का feature show नहीं होगा।
- whats app को update करने के बाद आपको right side दिए गए 3 dot पर click करना है।
- इसके बाद Setting पर click करे।
- अब आपको chat का option show होगा आपको इस पर click करना है।
- अब आपको एक new feature show होगा जिस पर theme लिखा होगा, आपको इस पर click करना है।
- इसके बाद आपको दो option show होंगे Light और Dark आपको Dark पर क्लिक करना है।
- इसके बाद OK पर click करे।
यह सभी step को follow करने के बाद आपका whatsapp dark mode में दिखाई देना शुरू हो जायेगा और यदि आप वापस light mode पर आना चाहते है तो आपको वापस बताये गए step को follow करना होगा बस आप light mode select करे।
उम्मीद है दोस्तों Whatsapp Dark mode Enable कैसे करे – How to Enable Dark Mode in Whatsapp की जानकारी आपको मिल चुकी होगी ऐंसे ही whatsapp से जुडी और भी जानकारी को पाने के लिए visit करते रहे हमारे blog को, यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।