Google Assistant Kya Hai – इस Post में हम आपको यह बताएँगे की Google Assistant क्या है और इसकी सहायता से आप अपने Android Mobile पर केवल बोलकर Call, Message या अपने Mobile की किसी भी Application को Open करने के साथ-साथ और भी बहुत से काम कैसे कर सकते है और इसके लिए आपको इस Post में बताये गए Step को Follow करना होगा-
इससे पहले गूगल अस्सिस्टेंट जैसे Feature केवल Apple के Phone में ही देखने को मिलता था लेकिन Google के द्वारा यह Android Mobile के लिए भी दिया जा रहा है, यदि आप एक बार अपने Phone में Google Assistant को Activate कर लेते है और इसका उपयोग करते है तो आप भी इसके Fan बन जाओगे, और इसका उपयोग करने से खुद को नहीं रोक पाओगे.
Google Assistant Kya Hai
Google के बारे में तो आपको पता होगा और Assistant भी आपको पता होगा की क्या काम करता है, उसी तरह से Google Assistant Google का ही एक Feature है जो केवल आपके द्वारा दिए गए निर्देश को पूरा करता है और यह केवल Voice System पर काम करता है.
इसमें केवल बोलने से आप अपने बहुत से काम जैंसे Call या Message कर सकते है Google अपनी ज्यादातर Service को User के लिए free रखता है उसी तरह इसे भी यूजर के लिए Free रखा गया है आपको केवल इसे Activate करना होता है.
Google Assistant क्या-क्या काम कर सकता है
जिस तरह से Assistant का काम सहायता करना होता है उसी तरह से गूगल assistant का काम होता है आपकी सहायता करना, आप अपने Phone में Google Assistant Activate करते है तो आप अपने Phone पर Lock को Open कर सकते है, अपने किसी भी Contact Number पर Call, अपने किसी भी Contact Number पर Message अपने Phone का Camera On या अपने Phone में Install किसी भी Application को Open, Phone की Torch को On और भी बहुत से काम को आप केवल अपनी Voice के द्वारा निर्देश देकर पूरा कर सकते है.
Google Assistant के क्या फायदे और नुकसान है
गूगल अस्सिस्टेंट यूजर को जो फायदे देता है वह सभी बहुत उपयोगी हो सकते है क्योंकि इससे केवल यूजर के समय की बचत ही नही बल्कि किसी भी परिस्तिथि में वह आपको फ़ोन को बिना टच किये उपयोग करने की सुविधा भी देता है, और इसके फायदे के अलावा नुकसान क्या है इसकी भी जानकारी आपको दी जा रही है-
फायदे :
जब आप अपने Phone का उपयोग अपने हाथ से नहीं कर पाते है जैसे जब आपके हाथ किसी काम में बिजी हो तो इस परिस्तिथि में आपको अपने Phone पर कुछ काम करना हो तो आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से यह काम करवा सकते है.
इसकी सहायता से आप अपने Phone पर बिना Touch किये अपने Phone को Control कर सकते है.
वैज्ञानिक भी Phone को अपने शारीर से दूर रखने की सलाह देते है और यदि आप इस बात पर यकीन करते है तो आप Google Assistant का उपयोग कर खुद मोबाइल से दूर रहकर अपने को Mobile Radiation से बचा सकते है.
नुक्सान :
Google Assistant को कैंसे Activate करें Mobile Phone में
Google Assistant को Open करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone में Google की एक Application को Download करना है वेंसे तो यह Application Android Phone में पहले से ही Inbuilt होता है लेकिन यदि आपके Phone में नहीं है तो आप इसे Google Play Store से Download कर सकते है. इसके बाद आप इस Application को Open करे
- यहाँ पर सबसे पहले आपको Menu पर Click करना है.
- इसके बाद आप Setting पर Click करें
- यहाँ पर आपको Voice show होगा आपको इस पर Click करना है.
- यहाँ पर आपको अपनी language देखनी है क्योंकि Google Assistant अभी English को Support करता है इसलिए आपको language English Select करनी है.
- इसके बाद आप को OK Google detection पर Click करना है.
- अब आपको Form any Screen को Enable करना है इसके लिए आपको दिए गए Button पर Click करना है, इसके लिए आपको इन्टरनेट Connection की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अपने इन्टरनेट डाटा ऑन रखे.
-
इसके बाद आपको Get Start पर Click करना है.
- इसके बाद यहाँ पर आपको OK Google कहना है और इसी तरह से आपको यहाँ पर 3 बार OK Google कहना है और इस Process को Verify करना है.
- इसके बाद आपको Yes i’m in पर click करना है.
अब आप अपने Phone का Pattern Lock को Open करना है और इसके बाद आपको Finish Button पर Click करना है.
यह सब Step को Follow करने के बाद आपके Phone में Google Assistant Activate जो जायेगा.
Google Assistant का उपयोग कैंसे करें
जब भी आपको कुछ काम करना है तो आपको कहना होगा OK Google और इसके बाद आप जो करना चाहते है वह बोलिए आप इसे ऐंसे भी समझ सकते है मान लीजिये यदि आपके Phone में Seema नाम से एक नंबर सेव है और आप Seema को Call करना चाहते है तो आपको कहना है OK Google Call To Seema और इसके बाद Google Assistant आपके Contact List में Seema नाम से Save किये गए Number पर Call कर देगा.
इसके आलावा आप OK Google Open My Whats app Application कहकर अपने व्हाट्स एप को ओपन कर सकते है, या Ok Google Play Song से गाना बजा सकते है, इसी तरह आप अपने कुछ भी काम Google Assistant से करवा सकते है बस आपको जो भी कहना है वह आपको English Language में कहना है और Google Assistant को कोई भी निर्देश देने के लिए सबसे पहले Ok Google कहकर गूगल अस्सिस्टें को activate करना है.
उम्मीद है की Google Assistant Kya Hai व इससे जुडी बहुत सी जानकारी मिल चुकी होगी यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे या आप इस पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कमेंट कर सकते है.
Hlo brother aap kon si theme use kar raha ho
Bro yah Voice Magazine Theme hai
kaam ki jankari hai sir.
aap ki is jankari se hamko bhot madad mili hai thanku