Google Alerts क्या है/ What is Google Alerts in Hindi : इस Post में हम आपको Google Alerts के बारे में जानकारी देने वाले है. Google पर किसी भी Topic से Related आने वाली जानकारी जो या तो इन्टरनेट पर नहीं है या आप किसी जानकारी के Update को अपने Email Address पर पाना चाहते है तो गूगल अलर्ट का उपयोग जरूर करे.
यदि आप एक Blogger हैं, You tuber है या आप किसी ऐंसी जानकारी की तलाश में है जो आपको इन्टरनेट पर नहीं मिल रही तो Google की यह Service आपके लिए एक बेहतर Service साबित हो सकती है क्योंकि यदि आप गूगल अलर्ट का उपयोग करते है और आप जिस जानकारी को सर्च कर रहे है या आप किसी जानकारी का अपडेट पाना चाहते है तो आपको बता दे जैसे ही वह जानकारी इन्टरनेट पर पब्लिश की जाती है उसका मेल आपको भी मिलेगा.
दोस्तों Google सबसे बड़ा Search Engine है और इस पर प्रतिदिन हजारों Topic से सम्बन्धी जानकारी आती रहती है यदि आप Google पर कोई Topic Search करते है तो इससे Related सारी जानकारी आपको Search Result में Show होती है और जब तक आप किसी जानकारी को सर्च नहीं करते तब तक आपको किसी न्यू जानकारी का पता नहीं चल पाता है.
Google Alerts क्या है / What is Google Alerts in Hindi
Google Alerts Google की एक Service है जो Google पर आने वाली New Update को Email Address पर Send कर देता है इसकी सहायता से आप यदि कोई Topic को Select करते है और Google पर उस Topic से Related कोई Post या News आती है तो वह आपको मिल जाएगी दोस्तों यह उसी तरह है जिस तरह किसी Website में Email Subscribe करने के बाद उस Website पर यदि कोई New Update होता है तो उस Update का Massage E-mail पर मिल जाता है कुछ इस तरह से ही यह Google की यह Service है.
मान लीजिये आपको Android Phone की New Update की जानकारी चाहिए और यदि आप Google पर Search करें तो आपको New Update मिल जायेगा लेकिन आपको New Update जानने के लिए Google Search करना होगा और यदि आप Google Alerts Activate कर लेते है तो जब भी किसी Website या Blog में Android Phone से Related कोई New जानकारी आएगी तो वह आपको Email पर मिल जाएगी.
Google Alerts के फायदे
- जब भी किसी Topic से Related कोई जानकारी Internet पर आती है तो उसकी जानकरी आपको आपके email पर मिल जाएगी.
- इससे आपको Google Search करने के जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
- यदि आप गूगल पर अपने काम की किसी जानकारी को सर्च करे और आपको वह जानकारी नहीं मिलती है तो आप यदि उस जानकारी के टॉपिक को गूगल अलर्ट पर सेट करे तो जब भी उस टॉपिक के बारे में इन्टरनेट पर कोई न्यूज़ आएगी आपको उसकी mail मिल जाएगी.
- इसके आलावा यदि आप किसी upcoming Movie, song, TV Serial या इसी तरह के किसी भी टॉपिक के बारे में अपडेट चाहते है तो आप इसे activate कर सकते है.
गूगल अलर्ट कैसे सेट करें / How to Set Up Google Alerts
गूगल अलर्टस का उपयोग करने के लिए आपको आगे सभी स्टेप को फॉलो करना होगा तभी आप गूगल अलर्टस का उपयोग कर सकते है-
-
-
सबसे पहले आप Web Browser पर Google Alerts को Open करें उसके बाद आपको एक Page दिखाई देगा आपको सबसे पहले अपना Topic Enter करना है आप जिस Topic से Related Update चाहते हैं उस Topic को fill करें.
- आपको E-mail Address Fill करने के लिए एक Box Open होगा और यहां पर आपको अपना E-mail Address Fill करना है जिस पर आप किसी जानकारी का मेल पाना चाहते है.
-
यहाँ पर आप Show Option पर Click करेंगे.
- आपके सामने कुछ इस तरह से एक Format Open होगा यहां पर आपको सबसे पहले How Often Click करना और यहाँ पर Alerts कितनी बार चाहिए Select करें.
- इसके बाद Sources पर Click करे और यहां पर आप अपने Topic से Related जानकारी किस तरीके से लेना चाहते है वह Select करेंगे.
- इसके बाद Language पर Click करेंगे और यहां पर आप जिस language में Alert चाहते हैं वह Language में Select करना है.
- उसके बाद Region पर Click करेंगे तो हमें यहां पर उस Region को Select करना है जिससे Related आप Update चाहते हैं मान लीजिए यदि आप केवल India Select करते हैं तो आपको India में सबसे पहले पढ़ने वाली News मिलेगी.
- आप How Many पर Click करेंगे तो यहां पर आपको दिखाई देगा Best Result इस पर Click करना है.
-
अब आपको Create Alert पर Click करना होगा.
-
अब आप G-mail Account को Login करे आपके Inbox में Google Alerts का Massage होगा आपको इसे Open करना है और इसमें हमें Verify This Google Alerts Request link पर Click करना है.
-
इसके बाद आपको Massage दिखाई देगा की Google Alert की पुष्टि की गई है और इसके बाद आप Google Alerts पर Click करने के बाद वापस Google Page पर चले जाएंगे.
-
आप जो भी Topic Select करेंगे उन Topic से एक List यहां पर आपको दिखाई देगी और यदि इन Topic से Related कोई नई जानकारी Google पर आती है तो वह जानकरी आपको इस Account पर और आपके Email पर भी Show होगी. इसके बाद आप Google पर पड़ने वाला New Update देख सकते हैं अब आप Google Alerts की इस सर्विस का लाभ ले सकते है.
दोस्तों Google Alerts क्या है / What is Google Alerts in Hindi और Google Alerts Set Up कैसे करे की जानकारी तो आपको मिल चुकी होगी, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे, यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपको कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है.