Facebook Top Social Media है और इसका उपयोग बहुत अधिक किया जाता है तो क्यों ना इस पर ऐंसा काम किया जाये जिससे रूपये भी कमाए जा सके. Post को शुरु करने से पहले हम आपको बता दे की यदि आपके पास Website है तो इसका मतलब आपके पास Google Adsense का Verify Account भी होगा और आप इस Trick का उपयोग बिना Adsense Account के नहीं कर सकते है और Adsense Account बिना Website के नहीं बन सकता है.
Facebook Page के बारे में तो आपको पता होगा ही और Facebook Page कैसे बनाये यह भी आप जानते होंगे. यदि आपके पास एक Facebook Page है और आपके Page पर Visiter तो होंगे ही और यदि ऐंसा है तो आप Google Adsense के Ads लगाकर रूपये कमा सकते है. Google Adsense Google की ही Advertisements Compnay है जो Website पर Ads Click होने पर रूपये कमाने की सुविधा देती है.
यदि आप Google Adsense Ads Facebook Page पर लगाना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान भी रखना है की Ads लगाने के लिए आपको Contant की जरूरत भी है क्योंकि बिना Contant के तो कोई भी केवल Ads देखने तो आएगा नहीं और आप Contant में Youtube Video डाल सकते है या आप लोगों का ध्यान खीचने के लिए कुछ Story लिख सकते है.
ये भी पढ़ें-
Google AdSense Ads Facebook पर कैसे लगायें
STEP 1-
यदि आप Google Adsense Ads Facebook पर लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना वह Facebook Account Login करना है जिस पर आपने Page Create किया है.
- इसके बाद आपको Facebook पर Search करना है Static Html Thunderpenny और Enter Press करे.
- अब आपको Static Html Thunderpenny को अपने Facebook Page में Install करना है इसके लिए आप इस पर Click करें.
STEP 2-
- यहाँ पर आपको Left Side Use App पर Click करना है.
- इसके बाद आपको New Page पर Add Static HTML to a Page पर Click करना है.
STEP 3-
- यहाँ पर आपको Facbook Page पर Click करना है अब आपको आपके सभी Page Show होंगे आप जिस भी Page पर Static HTML Install करना चाहते है उसे Select करें.
- इसके बाद आपको Add Page Tab पर Click करना है.
STEP 4-
- अब आपको वह Page Open करना है जिसे आपने Select किया था आपको यहाँ पर Page के Left Side Basic Html Show होगा आपको इस पर Click करना है.
STEP 5-
- अब आपको कुछ इस तरह से Show होगा आपको यहाँ पर Edit tab पर Click करना है.
STEP 6-
यहाँ आपको निचे दी गई Image के जैंसा एक Page Show होगा यहाँ पर आपको एक Box दिया गया है जिस पर आपको कुछ लिखा Show होगा आपको पहले लिखा गया Text Delete करना है.
अब आपको यहाँ पर ही Google Adsense Ads और Youtube Video या Text Contant Add करना है. Google Adsense Ads Create करने के बारे में तो आपको पता होगा इसलिए आप Google Adsense से एक Responsive Ads Create कर यहाँ पर Paste कर दें.
- आपको केवल यह ध्यान रखना है की आपको Paste किये गए Ads से Ca-pub- और data-ad-slot = को Delete कर देना है जैंसा Image में भी बताया गया है.
- आप Preview का Use अपने इस Page को देखने के लिए कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको Youtube Video को Add करना है यदि आपको कुछ Text लिखना है तो आप लिख सकते है नहीं तो Youtube Video को Add करने के बारे में आपको आगे बताया जायेगा.
- Adsense Ads और Contant को Add करने के बाद आप Save&Publish करें.
Youtube Video कैसे Add करें Google Adsense Ads के साथ
STEP 1-
अब आप जिस भी Youtube Video को Add करना चाहते है उसे Play करें.
- अब आपको Youtube Video के निचे Share Button Show होगा आपको इस पर Click करना है.
STEP 2-
- अब आपको Embed पर Click करना है.
STEP 3-
- आपको एक Code दिया जायेगा आपको Code को Copy करना है और इसे आप Facebook Page पर आपको जो Box Show हुआ था जिस पर आपने Google Adsense Ads Paste किया था उसके साथ यह Vdieo का Code Paste करना है.
यह सभी Step को Follow करने के बाद आप देख सकते है की जब भी कोई Visiter Facebook Page पर आता है और वह Static HTML पर Click करता है तो उसको आपके Google Adsense Ads के साथ Youtube Video भी Show होंगे
Good Google