Good Thoughts In Hindi – अच्छे विचार जो जिंदगी बदल दें

Good Thoughts In Hindi - अच्छे विचार जो जिंदगी बदल दें
  1. यदि आप एक ऐंसे इंसान को खोज रहे है जो आपकी जिंदगी बदल दे तो वह है आप स्वयं
  2. कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उनकी होती है जिनमे कुछ बात होती है
  3. अगर ये मजाक नहीं है तो क्या है, सपने में सपनों की दुनिया में रहता हूँ, और उन सरे सपनों को सच करने के सपनों में जीता हूँ
  4. जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते हो
  5. जिंदगी का सबसे बड़ा रोग – क्या कहेंगे लोग
  6. दुनिया आपको उस वक्त तक नहीं हरा सकती जब तक आप आपनी हार ना मान लो
  7. लोग हिम्मत तब हारते है जब उन्हें रास्ते नहीं दिखाई देते है
  8. बड़ा आदमी वह है जो अपने साथ बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे
  9. जो इंसान अपनी नजरों में उठ गया वह दुनिया की नजरों में अपने आप उठ जायेगा
  10. कभी भी आप अपने आप को कम ना समझे क्योंकि आप उससे भी बढकर है जितना आप सोचते है
  11. सफलता हमेशा आपको अकेले में गले लगाती है लेकिन असफलता हमेशा जनता में आपको थप्पड़ मार देती है
  12. बिना सोचे समझे किये गए काम से आपको 100% असफलता मिलेगी
  13. जिस व्यक्ति ने अपनी आदत बदल ली उसके लिए कल भी बदल जायेगा लेकिन जिसने आदत नहीं बदली उसके लिए कल भी वही होगा जो आजतक होता आया है
  14. सफल लोग दूसरों से अलग नहीं होते सफल लोगो की सोच दूसरों से अलग होती है
  15. सफलता अनुभव से आती है और अनुभव, खराब अनुभव से
  16. एक इच्छा कुछ नहीं बदलती, एक निर्णय कुछ बदलता है लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है
  17. जब जब हम चुप रहकर सब बर्दास्त कर लेते हैं,तब तो दुनिया को अच्छे लगते हैं, पर एकाद बार भी सच्ची हकीकत बयान कर दें तो सबसे बुरे लगने लगते हैं। 
  18. दुःख जीवन में इसलिए आते हैं जिससे हम सुख का मूल्य समझ सकें। 
  19. ताकतवर वह नहीं जिसमे कोई कमजोरी ही नहीं ताकतवर तो वह है जो अपनी कमजोरी को अच्छी तरह पहचानता है। 
  20. हम शरीर में शुगर तो चेक करवाते हैं, कभी जबान की कड़वाहट को भी चेक कर लेनी चाहिये। 
  21. किसी से रास्ता पता करने से पहले यह तो पता कर लें कि कहीं वह स्वयं तो रास्ता भटका हुआ नहीं है। 
  22. दुनिया में हर काम मुहर्त से होता है सिर्फ 2 काम ही बिना मुहर्त से होते है, दुनिया में आना ,और दुनिया से चले जाना और ये दोनों काम 100 % सफल होते हैं।
  23. जब भी हम भगवान से शक्ति मांगते है तब तब भगवान हमें परेशानी में डाल देता है क्योंकि परेशानीयों का सामना करते-करते हम शक्तिशाली बन सके
  24. कोई भी अमीर इतना अमीर नहीं होता की वह अपना भविष्य खरीद सकते और कोई भी गरीब इतना गरीब नहीं होता की वह अपना भविष्य ना बदल सके
  25. हमें डांटने वाला जरुरी नहीं हमसे नाराज ही हो, क्योंकि डांटने का हक़ तो प्यार करने वाले को ही होता हैं।
  26. मुसीबत में अगर मदद मागों तो सोच कर मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान पूरी जिन्दगी का
  27. जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करता है मान लो तो हार होगी ठान लो तो जीत होगी
  28. जिंदगी जीने के दो तरीके है – जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो या फिर जो मिला है उसे पसंद करना सीख लो


About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment