Gmail Par email id kaise banaye – यदि आपको यह नही पता की जीमेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाये तो यह पोस्ट इस विषय में आपको पूरी जानकारी देने वाली है आपको केवल इस पोस्ट को पूरा Read करना है।
Gmail जो की Google की ही Service है और यहां आप अपनी एक Email Id बना सकते है जिसका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं और आपसे इसका Charge भी नहीं लिया जायेगा।

यह एक Free Service है दोस्तों यदि आप Gmail पर अपना Account बनाते हैं तो इससे आप किसी Document को अपने इस Account पर ले सकते हैं या किसी दूसरे Email Account पर Document Send कर सकते हैं।
बहुत से लोग Email Id या Gmail Id को अलग अलग समझ लेते है लेकिन आपको बता दे की आप Google Gmail पर जिस Gmail Id को बनायेंगे यही आपकी ईमेल आईडी या Email Address भी होगी और यह दोनों एक ही है आप इस Gmail Id का उपयोग कही पर भी कर सकते है।
यदि आप अपना एक Gmail Account बनाते हैं तो यहां से आप Google Drive भी Open कर सकते हो और यहां आपको 15 GB तक Storage मिलता है इसमें आप कुछ भी Store करके रख सकते हैं यहां आप Songs, Video, या Image, Document कुछ भी Multimedia Store कर सकते हैं।


Gmail Id Google की ही Service होने के करना सुरक्षित भी है इसके साथ साथ Gmail Account Hack कर पाना नामुमकिन है। यदि आपने कभी कोई भी Form भरा हो चाहे वह Online हो या Offline उसमे Email का एक Box रहता है और यहाँ पर अपनी Email Fill करनी होती है।
दोस्तों आप यहाँ पर अपनी Gmail ID भी Fill कर सकते है और यह होनी भी जरूरी है क्योंकि इसके होते किसी को भी Contact करना और भी आसान हो जाता है तो चलिए जानते है की Gmail Par Email ID kaise banaye के बारे में –
Gmail Par Email ID kaise banaye
दोस्तों Gmail पर Email ID बना बहुत ही सरल है। यहाँ पर आपको केवल सामान्य सी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर जन्मतिथि जैसे जानकारी देनी होगी और और आपका अकाउंट बन जाता है, और बात रही इस वेबसाइट पर भरोसे की तो यह गूगल की ही सर्विस है और इस पर भरोषा किया जा सकता है।

- जीमेल अकाउंट कैसे बनाये के लिए सबसे पहले आप अपना Web Browser Open कीजिए और यहां पर आप Type कीजिए Gmail और Enter Press कीजिए अब आपको Gmail Google की Link को Open करना है।
- इसके बाद यहां पर आपको एक New Page Show होगा यहां पर आपको Create Account पर Click करना है उसके बाद यहां पर एक Gmail Account बनाने के लिए Sing Up Form Open होगा।
- यहां पर सबसे पहले आपको अपना First Name Fill करना है।
- इसके बाद अपना Last Name Fill कीजिए।
- इसके बाद यहाँ पर आप User Name Type करना होगा आप कोई भी जो User Name देंगे वही आपकी Gmail ID होगी यदि आप यहाँ पर XYZ Name Type करते है तो आपकी Gmail ID [email protected] होगी इसमें आप अपने User Name के साथ कुछ Numeric भी Add सकते है। यहां पर कुछ भी User Name Set करने के बाद आपको आपके User Name से मिलते जुलते कुछ User Name Suggestion दिए जाएंगे आप उन्हें भी Select कर सकते हैं।
- उसके बाद आप Create Password पर अपना एक Password Fill करेंगे दोस्तों यदि आप अपना Password Strong बनाना चाहते है तो आपको अपने Password में Capital Latter, Small Latter, Number और Symbol रख सकते है इससे आपका Password Strong हो जायेगा और कोई आपके Password का अनुमान भी नहीं लगा सकता और इससे आपके Account की Security बढ़ जाएगी।
- यहाँ पर आप वही Password दुबारा से Enter करें जो आपने ऊपर Fill किया था।
- इसके बाद आपको अपने Date Of Birth की Date, Month और Year Fill करना होगा।
- उसके बाद Gender पर Click कर अपना Gender Select कर सकते है।
- इसके बाद आपको Mobile Number Fill करना है।
- यदि आपके पास कोई दूसरा Email Address है तो उस Email Address को आप यहाँ पर Fill करें आप इसे Blank भी छोड़ सकते है।
- इसके बाद आप अपनी Location Check करेंगे।
- जब आप इस Form में पूरी Details भर दे तो इसके बाद आपको Next Step पर Click करना है।
इसके बाद यहाँ पर एक Assignment Open होगा यहां पर आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं नहीं तो आप I Agree पर Click कीजिए।

इसके बाद आपको Welcome Massage Show होगा और यहां पर आपका Email Address भी Show होगा। आप अपना Email Address और Password याद रखें क्योंकि यदि आप कभी अपने Gmail Id को Log In करना चाहते है तो आपको Email और Password की जरुरत पड़ेगी।
सही Email और Password fill करने पर ही आप Gmail Account Open कर सकते हैं इसके बाद आप Continue To Gmail पर Click करेंगे और अब आपका Account Ready हो जाएगा।

आप अपने Gmail ID का Use कहीं भी कर सकते हैं और अब यदि कोई भी आपके Email Address पर Massage करता है तो वह आपके Inbox में वह Massage Show होगा।
यदि आप किसी को Email के जरिये Massage Send करना चाहते है तो आप अपने User Name और Password की सहायता से अपने Gmail Account को Open कर Compose से Massage Send कर सकते है। आप अपने इस Account को किसी भी Mobile या Computer में Open कर सकते है।

जब भी आप अपने Gmail Account को login करते है तो आपको यह Log Out करना नहीं भूलना है जिससे कोई आपके Account का उपयोग ना कर पाए।
उम्मीद है की अब आपको Gmail Par email id kaise banaye की जानकारी मिल गयी होगी और अब आप अपना एक Gmail Account Create कर सकते है। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share करना ना भूले धन्यबाद।
Thank you so much sir