Skip to content
Hindia Help
  • Home
  • BLOGGING
    • Blogger
    • WordPress
      • WEBSITE
    • SEO
    • Domain Name
    • Google Asense
  • INTERNET
    • Technology
    • Youtube
    • EARN MONEY
    • Application
    • SOCIAL MEDIA
    • Whats App
  • Keyword
  • COMPUTER
  • MOBILE
gmail account delete kaise kare

Gmail Account Delete कैसे करे – How To Delete Gmail Account

28/07/2020 by Anoop Bhatt

Gmail Account Delete Kaise kare ( How To Delete Gmail Account ) : Gmail का उपयोग बहुत से लोग करते है इस पर एक से अधिक भी अकाउंट Create कर लेते है लेकिन बाद में उनके पास बहुत से अकाउंट हो जाते है जिनका वे कभी Use ही नहीं करते है और वैसे भी यदि हर जगह अलग अलग Gmail का Use करे तो इससे बाद में Problem हो सकती है।gmail account delete kaise kare

 

आप जिस भी जीमेल अकाउंट का लम्बे समय तक Use नहीं करते है तो यही अकाउंट आपकी मुशीबत भी बन सकते है क्योंकि कोई भी Hacker इस तरह के अकाउंट को ही अपना Target बनाते है जिनका User Use नहीं करता है।

  • Google Alerts क्या है -Google पर आने वाली किसी जानकारी का Alerts Email पर कैसे लें

जब अकाउंट का Use ही नहीं होता है तो इसका Password Change करने की User को कोई जरूरत भी नहीं पड़ती और इसी बात का फायदा कोई हैकर उठा लेता है और वह बड़ी आसानी से अकाउंट Hack कर लेता है।

Gmail क्या है इस पर अकाउंट कैसे बनाये इसकी जानकारी तो User के पास होती है लेकिन Gmail Account Delete भी किया जा सकता है इसका User को कोई जानकारी ना होने के कारण वह अपने किसी ऐंसे अकाउंट को डिलीट नहीं कर पाता है जिसका वह Use ही नहीं करता हो लेकिन अब आप इस जानकारी से भी अवगत होने वाले है।

  • YouTube पर अपना चैनल कैसे बनाये -How to Make a YouTube Channel
  • फ़ोन खो जाने पर कैसे पता करे की मेरा फ़ोन कहाँ है : Find My Device Hindi
Table of Contents
  • Gmail Account Delete करने से पहले ध्यान रखे इन बातों का
  • Gmail Account Delete Kaise Kare
    • STEP 2:
    • STEP 3:
  • Method 1:
    • STEP 1:
    • STEP 2:
    • STEP 3:
  • Method 2:

Gmail Account Delete करने से पहले ध्यान रखे इन बातों का

  • यदि आप अपना Gmail Account Delete करना चाहते है तो इस अकाउंट में यदि आपका काम का कोई Mail है तो इसे अपने दुसरे जीमेल अकाउंट में Forward कर दें।
  • अकाउंट को डिलीट करने से पहले यह ध्यान रखे की आपको यहाँ पर Account Delete करने के दो Option मिलते है जिसमे पहले Option से आप केवल अपने Google की किसी एक Service को एक समय में डिलीट कर सकते है।
  • दूसरा Option आपको पूरा अकाउंट से जुड़े सभी Google Service जिनका उपयोग यदि आप करते है जैसें Google Drive, YouTube, Blogger या कोई भी Google की Service जिसमे आपने इस अकाउंट से Log In किया होगा। वह सभी डिलीट हो जायेगा।

Gmail Account Delete Kaise Kare

Gmail Account Delete करने के लिए आपको सबसे अपने अपने उस अकाउंट को Log In करना होगा जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
  1. अकाउंट Open हो जाने के बाद आपको Right Side Account Profile Image पर Click करना है।
  2. इसके बाद आपको Google Account पर Click करना है।gmail-account-delete

STEP 2:

  1. अब आपको New Tab पर एक Page Show होगा इसमें आपको Preferences Section पर Delete Your Account Or Service पर Click करना है।gmail delete kaise kare

STEP 3:

जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे

इसके बाद आपको यहाँ पर दो Option Show होंगे इन दोनों Option का काम Gmail Account Delete करना है लेकिन इनमे से method 1 में आपको सभी Google Service Show होगी और ये सभी Service आपके इस अकाउंट से जुडी होगी इसमें आप एक बार में केवल एक ही Service को Delete कर सकते है। जिससे यदि आप जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपका केवल जीमेल अकाउंट ही डिलीट होगा Other Service नहीं, जैंसे Google Drive, YouTube, Calendar।
  • Google Meet क्या है – Add 100 People to a Meeting
यदि आप Method 2 का उपयोग करते है तो इसमें आपके अकाउंट से जुडी सभी Google Product Service  जो इस अकाउंट से जुडी है सभी एक साथ डिलीट हो जाएँगी। किस Method के लिए क्या करना है इसकी जानकारी आपको आगे दी जा रही है-

Method 1:

  1. इस Option का उपयोग आप तभी करे जब आप केवल Gmail Account को Delete करना चाहते है जिसके लिए आपको Delete Products पर Click करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने इस अकाउंट का Password Fill करना होगा।

STEP 1:

email kaise delete kare

  1. अब आपको वह सभी Service Show होगी जो आपने इस अकाउंट के साथ Use की है। आप यदि केवल Gmail Account Delete करना चाहते है तो आपको इनके सामने Delete Icon भी Show होगा आपको इस पर Click करना है।

STEP 2:email kaise delete kare

  1. इसके बाद आपको Pop Up Box Show होगा जिस पर आपको अपना दूसरा Email Address Fill करना होगा. इसमें आप जीमेल अकाउंट को छोड़कर कोई दूसरा Email जैसे Yahoo, Reddit को Fill करना होगा।
  2. अब आप Send Verification Email पर Click कर दें।

STEP 3:

  1. आपने जिस Email Address को Fill किया था उसमे आपको Email Send किया जायेगा. आपको अपने उस Email Account को Open करना होगा और Inbox में आये Mail को Open करना होगा।
  2. इस Mail पर आपको Link दिया जायेगा. जिसे Click करने पर आपको New Page Show होगा।
  3. आपको Check Box पर Tick करने के बाद Delete Gmail पर Click करना होगा इसके बाद आपको Gmail Account Delete का Message Show होगा जिस पर आपको Done Button भी Show होगा आपको इस पर click करना है और यह करने के बाद आपका Gmail Account Delete हो जायेगा।

Method 2:

यदि आप Method 2- Delete Google Account And Data पर Click करते है तो इससे आपका Gmail Account के साथ इससे जुडी सभी Service भी Delete हो जाएगी जिसके लिए आपको इस पर Click करना होगा। इसके बाद आपको आपने अकाउंट का Password Fill करना है।

email kaise delete kare
  1. इसके बाद आपको यहाँ पर भी वह सभी Google Product Service Show होंगी जिनके लिए आपने इस अकाउंट का Use किया है आपको यहाँ पर Check Box पर Tick करना होगा और यह Tick क्यों कर रहे है इससे पहले आप पढ़ ले क्योंकि इसमें यह बताया गया है की यदि आपका इस अकाउंट पर कोई Financial Transactions Padding पर है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे।
  2. इसके बाद आपको Delete Account पर Click करना है।
इसके बाद आपको यहाँ पर Gmail Account Delete का Message Show हो जायेगा और यदि यहाँ पर आप कभी गलती से किसी अकाउंट को डिलीट कर लेते है आप Account Support Link से अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते है।email kaise delete kare
उम्मीद है की Gmail Account Delete Kaise Kare ( How To Delete Gmail Account ) की जानकारी आपको मिल गयी होगी और अब आप अपने उस जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है जिसे आप उपयोग नहीं करते है। इस जानकारी से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।
Categories SOCIAL MEDIA Tags gmail account delete kaise kare, gmail account kaise delete kare, जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे
Copyright Free Images कैसे Download करे
कोविड 1 9 रोकथाम – covid-19 prevention
hindiahelp.com-hindi-blog

Latest Post

  • CBSE Class 10 और 12 का रिजल्ट कैसे देखें? पूरी जानकारी हिंदी में
  • जीवन प्रमाण पत्र जमा कैसे करे घर पर बैठकर
  • Google Drive से App Download Link Generate कैसे करे
  • Yono SBI क्या है – Banking, Investing, Shopping तीनों एक ही जगह पर
  • ATM Machine से बिना ATM Card पैसे कैसे निकाले

Hindiahelp.com : अपना Knowledge हमारे साथ Share करे जानिए कैसे

यदि आप अपना Knowledge हमारे साथ Hindiahelp.com इस Website पर Share करना चाहते है तो आप इस Form को Fill कर हमें Send कर सकते है यदि हम उस जानकारी को इस Website में Publish करते है तो उसके साथ हम आपका नाम/वेबसाइट/फोटो/ यहाँ Add करेंगे धन्यवाद...
© 2017-2023 Hindia Help | All Rights Reserved!