Festival Wishing Website कैसे बनाये ? इसके लिए क्या जरूरी है

नमस्कार दोस्तों इस Post में हम आपको Festival Wishing Website Kaise Banaye ( How To Make Festival Wishing Website) Festival Wishing Web App क्या होती है, इसका क्या उपयोग है, यह किस काम आती है, फ्री विशिंग वेबसाइट स्क्रिप्ट डाउनलोड कैसे करे यह सब बताने वाले है यह सब जानने के लिए आपको यह Post पूरी Read करनी होगी तभी आप इसे समझ सकते है।festival-wishing-website-kaise-banaye

भारत त्योहारों का देश है जिस कारण समय-समय पर त्यौहार आते रहते है। Technology के इस दौर में हर कोई अपने Friends रिश्तेदारों को Social Media पर Wish करता है। ऐंसे में यदि आप एक ऐंसी Website बनाकर लोगो के साथ Share करे जो मनाये जाने वाले त्योहार पर हो तो इसे Whats App या Other Social Media पर Viral करना आसान हो जाता है।

इसके साथ-साथ इसमें यदि आप अपने Earning के लिए Ads का उपयोग करते है तो आप अच्छी Earning भी कर सकते है।

किसी त्यौहार पर पहले लोग एक दुसरे को Greeting Card दिया करते थे। Festival wishes Site भी बिलकुल इन Grating Card के जैंसे ही होती है लेकिन इसमें फर्क इतना है की इसे Online Use किया जाता है और Whats App के चलते तो अब Special Whats App पर Share करने के लिए ही Festival Wishing Website को बनाया जा रहा है जिससे इसके Viral होने के Chance बढ़ जाते है।

Festival Wishing Website या Web App क्या होती है

Festival Wishing Web App एक प्रकार की Website होती है जिसे Coding की सहायता से किसी Festival पर Wish करने के लिए बनाया जाता है। इस तरह की सभी Website में Animation, Image और GIF File के साथ Coding का उपयोग भी किया जाता है और यह लोगों के द्वारा Share भी बहुत किया जाता है और पसंद भी किया जाता है। इसे पसंद किये जाने का कारण इसकी Festival के हिसाब से Design और Website की Fast Loading Speed का होना है।

यदि आप Whats App का उपयोग करते है तो आपके पास भी Festival Wishing Website की Link जरूर आती होगी जिस पर भेजने वाला का Name लिखा होता है और वह आपको त्यौहार की बधाई देता है। इस पर आपको Name Add करने का भी Feature होता है जिस पर आप अपना Name Type कर अपने दोस्तों को Share कर सकते है।

Festival Wishing Web App को ज्यादातर Mobile Phone के हिसाब से ही बनाया जाता है क्योंकि ज्यादातर User Mobile पर Whats App का उपयोग करते है और Whats App पर इस तरह की Website जल्दी Viral हो जाती है।

क्या Festival Wishing Website से पैसे कमाए जा सकते है

Festival Web App अलग-अलग Festival के हिसाब से बनाई जाती है लेकिन इन सबका मकसद केवल Money Earn करना होता है।यदि आप इन Website को देखें तो आपको इनमे कुछ Ads Show होते है जिनसे  पैसे कमाए जाते है और यदि आपकी Website Viral हो जाती है तो इससे बढ़िया Earning की जा सकती है।

Preview

Festival Wishing Website के लिए क्या जरूरी है।

अपनी Festival Wishing Website बनाने के लिए आपको Hosting, Domain और वेबसाइट Script की जरूरत पड़ेगी। इसके आलावा आप बिना होस्टिंग के लिए Google Blogger को विशिंग वेबसाइट के लिए भी फ्री में उपयोग कर सकते है। यदि होस्टिंग का उपयोग करना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको एक ऐंसी होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी जो अधिक ट्रैफिक पर भी वर्क पर पाए।

यदि आपके पास HTML की Single Page Script है तो आप उसका उपयोग Blogger Blog पर कर सकते है जिससे आपको Hosting की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पोस्ट में हमें आपको जो स्क्रिप्ट दी है इसका उपयोग आप ब्लॉगर पर कर सकते है।

यदि आपके पास Coding का कोई Knowledge नहीं है तो आप Script डाउनलोड Free में कर सकते है लेकिन इसमें आपको उसे Track करने के लिए Google Analytics और Earning करने के लिए Google Adsense या आपके पास affiliate marketing या Other Advertise Website का उपयोग कर सकते है।

Festival wishing Website Kaise Banaye (How To Make Festival Wishing Website)

यदि आप स्वयं की Festival Wishing Website Script कोड बनाना चाहते है तो आपको Web Programming Language का आना जरूरी है जैंसे आपको CSS, HTML, JAVA SCRIPT, PHP का Knowledge होना जरूरी है और इसके साथ-साथ आपके पास Google Adsense Verify Account भी होना चाहिए लेकिन यदि आपके पास किसी दूसरी Ad Company के Advertisement है तो आप उनका उपयोग भी कर सकते है।

यदि आपको Coding का कोई Knowledge नहीं है तो भी आप अपनी Festival Wishing Website बना सकते है लेकिन आपको Festival वेबसाइट बनाने के लिए यह सब जानकारी होनी चाहिए जिसमे बारे में आपको आगे बताया जा रहा है-

1. Festival Wishing Website Script

यह Website का Code होता है जो आपके पास होना जरूरी है। इस Website Script को बनाने के लिए Html, CSS, Java Script, PHP का उपयोग किया जाता है। यदि आपको इन Coding का Knowledge है तो आप इसे Create कर सकते ही लेकिन यदि Coding का Knowledge ना हो तो आप इस Script को Free में भी डाउनलोड कर सकते है और उस Script पर अपने Ads लगाकर Earning कर सकते है।

2. Web Hosting

दोस्तों आपको Web Hosting की जरूरत तभी पड़ेगी जब आपके पास PHP Code वाली multi file Script हो नहीं तो आप Blogger का उपयोग कर Festival Wishing Website बना सकते है।

ऑनलाइन Upload करने पर ही कोई दूसरा व्यक्ति इसे Access कर सकता है। Web Hosting आपके Website Data को Online Store करता है जिससे आप इसका उपयोग Online कर सकते है। यदि आपके पास Html Format में Single File है तो आप उसे Blogger में Upload कर सकते है।

3. Domain

Website को open करने के लिए Domain Name की जरूरत पड़ती है। Domain आपकी वेबसाइट का Web Address होता है जिससे कोई यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुँच पाता है। यदि आप festival wishing वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदना चाहते है तो आपको एक ऐंसा डोमेन खरीदना चाहिए जो सभी त्यौहार में उपयोग किया जा सके। Domain Name Paid या Free Buy करने के लिए आप यह पढ़े-

Festival Wishing Website Free में Download करे

इस Post में यदि हम आपको Web App बनाने की Coding की जानकारी देते तो इसमें बहुत Time लग जाता इसलिए या तो आपको Programming Language सीखनी होगी या आप Free Script Download कर सकते है।

दोस्तों यदि आपको दी गयी Festival Wishing Website पसंद आती है तो आप इसे Download कर सकते है। यदि आपके पास Google Adsense Account नहीं है तो आप Other Ads इस पर लगा सकते है और इससे रूपये कमा सकते है।

यदि आप इस Wishing Web App को Download करते है तो इसमें आपको इसे एडिट कर गूगल analytics Code, Ads लगाने की जरूरत पड़ेगी। इस Script को आप अलग अलग त्यौहार के हिसाब से Change भी कर सकते है।

Festival Wishing Website Script Download करने के बाद क्या करें

यदि आप Web App Script Download कर लेते है तो इसके बाद इस पर आपको इस कोड Google Adsense Ads और Google Analytics Account का Tracking Code Add करना है इसके बाद आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है और यदि आपके Ad पर Click होता है तो आप Money Earn कर सकते है।

जब आप इस Web App को Download कर लेते है तो आपको एक Zip File मिलती है। आपको इस Zip File को Extract करना होता है इसके बाद आपको इस पर Notepad की दो File Show होंगी और और आपको इन File पर ही अपना Adsense का Ad लगाना है।

क्या Festival Wishing Website से Google Adsense Disable हो सकता है।

यदि आप Google Adsense का उपयोग Festival Wishing Website पर करते है तो आपकी गलती के कारण Adsense Account Disable हो सकता है लेकिन यह सब आपके ऊपर निर्भर है क्योंकि यदि आप सही से Google adsense Ad का उपयोग Website पर करे तो इस तरह की Problem नहीं होगी और इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा-
  • आप कम से कम Ad का उपयोग करे।
  • Google Adsense आपको Ads.txt File Upload के लिए कह सकता है। यह जरूरी है। इस File में आपको Google Adsense Publisher Id Add करनी होती है या फिर डायरेक्ट इसे गूगल एडसेंस से डाउनलोड कर सकते है। इस फाइल को आप होस्टिंग या ब्लॉगर जिस भी जगह विशिंग स्क्रिप्ट है वहां ऐड करे।
  • आपको Script में कुछ ना कुछ Content का उपयोग भी करना चाहिए।
  • Ads को सही जगह पर Add करे।

Download Wishing Script

उम्मीद है की आपको Festival Wishing Website Kaise Banaye ( How To Make Festival Wishing Website ) Post में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी यदि आपका इस Post से Related कोई भी Questing हो तो आप हमें Comment में पूछ सकते है आपकी हर संभव मदद की जाएगी.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

19 thoughts on “Festival Wishing Website कैसे बनाये ? इसके लिए क्या जरूरी है”

  1. Kya aap mujhe SEO ke baare mein bata skte hain. Step by step bataiyega or aapke bataye hua tarike kaafi achhe hain. Aasa karta hu ki aap jaldi hi SEO ka article post karenge.

    Reply
  2. Super Explantion Brooo!

    काफी अच्छा लिखा है और हर एक पॉइंट्स को कवर किया है जिससे रीडर को परेशानी नहीं हो!

    Reply
  3. Google Adsense account kaise milega ,mere pass koi website nhi hai ,bas wishing site ke liye chahiye

    Reply

Leave a Comment