Facebook Page का Name Change करना तो सरल है लेकिन बहुत लोगों को इसका पता नहीं होता है की इसकी Setting कहाँ होती है इसके साथ साथ यदि आपके Facebook Page पर Like नहीं आते है तो इसका कारण Facebook Page का सही नाम ना रखना भी हो सकता है.
Page के Name से भी Page पर like आ सकते है क्योंकि Page का नाम जितना अच्छा होता है पेज पर Like आने के Chance भी उतने ही होते है शुरू-शुरू में जब कोई भी Facebook Page Create करता है तो Name को ऐंसे ही रख लेता है लेकिन बाद में हमें यह महसूस होता है की हमें अपने Page का नाम Change करना चाहिए.
फेसबुक पेज जिस पर like हो उसकी क्या अहमियत होती है यह तो उसे ही पता होता है जो इससे फायदा कमाता है क्योंकि फेसबुक पेज पर आप Website, Product या Business को Promote कर सकते है. आप यदि किसी ऐंसे फेसबुक पेज को देखे जिस पर बहुत से like होते है तो आपको उस पेज का नाम ऐंसा मिलेगा जिस पर लोगों का Intrest होता है.
यह भी पढ़े
- Facebook Page पर Like कैसे बढाए
- Facebook Account को Safe कैसे रखे
- Facebook पर आपको Block किसने किया है पता करे
- Facebook Page पर Like के लिए All Friend को Invite कैसे करे.
- Facebook Friends List को Hide कैसे करे
Facebook Page का Name Change कैंसे करें
सबसे पहले आप अपना Facebook Account Open कीजिये इसके बाद आपको जिस Page का Name Change करना है आप उसे Open कीजिये
- अब आपको Left Side एक List Show होगी जिसमे आपको About का एक Option Show होगा आपको इस पर Click करना है.
- इसके बाद आपको कुछ इस तरह से एक Page Open होगा जिस पर आपके Page का Name के साथ Edit Button भी Show होगा. आपको इस Edit Button पर Click करना है और यहाँ पर आपको Username भी Change करना है क्योंकि Username आपके फेसबुक पेज के Address में भी शो होता है. आप Username बाद में भी Change कर सकते है.
- इसके बाद आपको एक Pop-Up Box Open होगा जहाँ पर आपको अपने Facebook Page का Name Show होगा और यहाँ पर आपको एक Blank Box भी Show होगा जिसमे आपको अपने Page का New Name लिखना है और Page का Name का First Latter आपको Capital लिखना होगा नहीं तो यहाँ पर आपको Error Show होगा.
- इसके बाद आप Continue पर Click कर दें
- इसके बाद आपको आपके Page का Current Name और Page का New Name दोनों एक साथ Show होंगे यह एक Comfirm Box है यदि आपने Page का Name है तो आपको Request Change कर click करना है.
इसके बाद आपके Page का Name Change करने के Request Submit हो जाएगी और फेसबुक Team आपकी Request पर Review करने के बाद आपको Conformation Massage Send करेगी और इस Process में 3 दिन तक का समय लग सकता है यदि आपके Page का Name Change हो जाता है तो इसके बाद आप 7 Day के बाद ही अपने Page का Name दुबारा Change कर सकते है.
Android phone से Facebook Page Name Change कैंसे करें
- इसके बाद आपको यहाँ पर More Button पर Click करना है
- अब आपको एक List Show होगी जिसमे आपको Edit Page का Option Show होगा आप इस पर Click कीजिये
- इसके बाद आप इस Page में देखेंगे की आपको Change Page Name Show होगा आपको इस पर Click करना है यहाँ पर भी आपको User Name Change Show होगा आप चाहे तो पहले User Name Change कर सकते है या आप इसे बाद में Change कर सकते है
- अब आप यहाँ पर अपने Page का New Name Fill कर सकते है
- इसके बाद आपको Continue पर Click करना है
- अब आप Confirm कर लें की आपने जो Name Enter किया है वह सही है इसके बाद आप Request Submit पर Click कर दें
उम्मीद है की आपको Facebook Page का Name Change कैसे करे की जानकारी मिल गई होगी यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें.
दोस्त आप का theme बहुत ही अच्छा है। क्या आप बता सकते हैं ? आप कौनसा थीम उपयोग करते हैं।
Yah sora fast theme hai lekin ise customize kiya gya hai
Very Helpful post bro.Keep Continue