Dream11 क्या है, इसे कैसे खेले और पैसे कमाए

आज की इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की Dream 11 kya hai, dream11 kaise khele और कैसे आप लाखो रूपये तक जीत सकते है और यदि आपको यह लगता है की यह Fraud है तो आप यह इस Post को पूरा पढने के बाद ही डिसाइड करें की यह Fraud है या फायदेमंद।

Dream 11 में आप क्रिकेट, फुटबाल, कब्बडी और NBA खेल सकते है लेकिन इसमें खेलने का तरीका अलग है यदि आप इन खेल के प्रति ज्ञान और रूचि रखते है तो फिर आपके जितने के Chance अधिक है. आपने TV या Real में देखा होगा की जब घोड़ों की Race होती है तो घोड़े पर Bet लगाई जाती है और यदि घोडा जीत जाता है तो Bet लगाने वाले की तो मज़े हो जाते है कुछ इसी तरह से Dream 11 है।

दोस्तों यदि Dream11 के बारे में जानते है की यह है क्या लेकिन यदि आपको ड्रीम 11 कैसे खेले इस बात की जानकारी नहीं है तो आपको पहले थोडा था टाइम लगाकर इस जानकारी को पढ़ लेना चाहिए और उसके बाद आप dream11 कैसे खेला जाता है समझ जाते है तो आप खेल सकते है।

Dream11 kya hai , dream11 kaise khele

यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना एक Game Select करना होता है, और अपनी एक Team बनानी होती है. जब भी क्रिकेट मैच या फूटबाल मैच होता है जिसे आप टीवी पर देखते है तो वही मैच आपको यहाँ पर भी Show होगा और आप उस मैच में खेलने वाले खिलाडियों को सेलेक्ट कर अपनी एक Team बना सकते है आप सोच समझकर खिलाडियों को चुने और आप लाखो रूपये तक जीत सकते है।

यह एक लीगल तरीका है क्योंकि Dream 11 बड़ी बड़ी Company के साथ Partnership में काम कर रही है जिनमे से आजकल चल रहे Vivo IPL, Official Partner के रूप में और SnepDeal भी शामिल है और यह 2012 से Market में available भी है यह Fraud होती तो यह अभी तक बंद हो चुकी होती और इसका आपने एड भी देखा होगा जिसमे महेंद्र सिंह धोनी इसकी जानकारी देते है।

क्रिकेट, कबबड़ी, NBA या फुटबॉल में रूचि रखने वाले लोगो के लिए यह Game बहुत अच्छा है लेकिन आपको dream11 kya hai , dream11 kaise khele , dream11 khelne ka tarika , इसकी जानकारी होनी जरूरी है जिसे हम इस Post में आपको बताने वाले है सबसे पहले हम Dream 11 से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर जान लेते है-

Dream 11 kya hai / What is dream 11

Dream 11 एक Website है जिसका Android और Ios User के लिए App भी दिया गया है Dream 11 को दो खेल प्रेमी हर्ष जैन और भाव सिंह ने 2012 में Develop किया था जिसका मकसद क्रिकेट खेल प्रेमियों में लिए खेल के साथ रूपये कमाने के लिए एक बेहतर मंच तैयार करने का था.

इस App को 2.7 करोड़ से भी ज्यादा लोग Download कर चुके है. और इसके User की संख्या 4 करोड़ से भी ज्यादा है इस App को 4.2 की Rating भी दी गई है.

इस Game को खेलने के लिए रूपये की जरूरत पड़ती है लेकिन आपको रूपये Add करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप यदि Invite code की जगह ANOOP4388TU का उपयोग करते है तो इससे आपको 100 रूपये मिलेंगे और इन रूपये से आप Game खेल सकते है. और यदि आपकी किस्मत सही रही तो आपको रूपये Add करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

जब कोई भी क्रिकेट, फुटबॉल Match या दुसरे खेल का मैच होगा तो आप उसमे भाग ले सकते है और Bet लगाकर यदि आपको अच्छे नंबर मिलते है तो आप लाखों रूपये जीत सकते है.

Dream 11 Download कैसे करे

दोस्तों dream11 kaise khele यह जानने से पहले आपको डाउनलोड से लेकर रजिस्ट्रेशन की जानकारी का होना भी जरूरी है ताकि आप एक सही सॉफ्टवेर और रजिस्टर करने से मिलने वाले फायदे के बारे में जान सके।

यदि आपके पास Android Mobile है तो Dream 11 आप Google Play Store से भी download कर सकते है, Iphone यूजर इस app को App Store से डाउनलोड कर सकते है, इसके आलावा आप Dream11 की Official Website से Dream 11 APK Download कर सकते है ।

Dream 11 Download करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, जब भी आप Dream 11 app डाउनलोड करे तो केवल बताये गए तरीकों का ही उपयोग करे क्योंकि यदि बात की जाये Fake App की तो कुछ app पर आपको Dream 11 के LOGO से मिलते जुलते App भी दिखाई देंगे लेकिन आप ऐंसे app को डाउनलोड करने से बचना है।

Dream 11 में Register कैसे करे

Dream 11 में Register करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है की यदि आप इस App पर Invite Code ANOOP4388TU डालते है तो आपको 100 रूपये का बोनस मिलता है और इस बोनस से ही आप खेल सकते है नहीं तो आपको अपने Bank Account या Paytm Account से रूपये Add करने के बाद खेल खेलना होगा।

Step 1 :

Register करने के लिए सबसे पहले इस App को Open करना होगा आप Website पर भी कर सकते है।

image
  1. इसके बाद आपको कुछ इस तरह से Show होगा यह पर आपको यहाँ पर Have A Referral Code पर क्लिक करना है।

Step 2 :-

इसके बाद आपको कुछ इस तरह से एक Form Show होगा-

  1. यहाँ पर आपको Enter Invite Code की जगह ANOOP4388TU Fill करना है।
  2. इसके बाद आप अपना Mobile Number Fill करें।
  3. यहाँ पर आप Email Address Fill करें।
  4. अब आपको अपना password Set करना है यहाँ पर आप कुछ भी Password डाल सकते है जिसमे Latter के साथ Number या Symbol हो।
  5. इसके बाद आप Register पर Click कर दें।

इसके बाद आपका Account Verify होगा आपके Mobile Number पर OTP Code आएगा यह उस Code को Automacitc Fill कर लेगा और यदि नहीं करता है तो आप massage में दिए गई Code को Fill करें और यह करते ही आपको 100 रूपये का Bonus भी मिल जायेगा और आपकी Register की Process भी पूरी  हो जाएगी।

Dream11 kaise khele / How To Play Dream 11

Invite Code और Register करने के बाद आपको 100 रूपये मिलेंगे और अब इनका उपयोग किसी Match के लिए कैसे करना है यह हम आपको dream11 kaise khele में बताने वाले है –

Step 1 :

जब आप इस App को Open करेंगे तो आपको Home Screen कुछ इस तरह से दिखेगी. आप निचे दी गई Image को देख सकते है-

image 1
  1. यहाँ पर आप सबसे पहले से Game को Select करे की आप किस Game को खेलना चाहते है यहाँ पर आपको क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी, NBA मिलेगा इसलिए आपको जो सही लगता है वह Select करे।
  2. अब आपको उस Game के होने वाले Match Show होंगे और इसके साथ आपको Match का Time भी Show होगा आप जिस Match पर रूपये लगाना चाहते है उस पर Click करे।

Step 2 :

मान लीजिये यदि आप 24 रूपये वाले Entry Fee के Contests को Join करते है तो आपको जो 100 रूपये मिले थे उसमे 24 कम हो जायेंगे और बाकी बचे रूपये से आप इसी Match पर या दुसरे Match पर अपनी दूसरी टीम बना सकते है जब तक आपके रूपये खत्म ना हो जाये और आप अधिक से अधिक एक समय में 7 Team बना सकते है।

यदि आप आप अपने Bank या Paytm से रूपये Add करना चाहे तो कर सकते है लेकिन इसमें Risk भी हो सकता है क्योंकि यह एक जुएँ के जैसा है जिसमे आपको किस्मत पर जीत मिलती है क्योंकि आप जिस भी खिलाडी पर रूपये लगायेंगे यदि वह सही खेलता है तो आपको केवल इस बात के ही Point मिलते है और इन्ही Point की मदद से आपकी Rank तय होगी आप यहाँ Point System देख सकते है।

  1. यहाँ पर आप देख सकते है आपको बहुत से Contests Show होंगे जिनमे Entry Fee भी आपको Show हो रही होगी इसके साथ साथ आपको इसमें अभी कितनी team बन चुकी है, कितने Winner निकलेंगे और इस Contests का Total Price क्या है यह सब Details है।
image 2

आपके पास अभी केवल 100 रूपये है इसलिए आप उस Contests में रूपये लगाये जो 100 रूपये के अन्दर हो इसमें आपको 5 रूपये से लेकर 100 रूपये से ज्यादा तक बहुत से Contests Show होंगे. इसमें आप Bonus को ध्यान में रखकर Contests को Join करे।

Step 3 :

image 3
  1. जब आप किसी Contests को Join कर दें तो आपको अब अपनी एक Team बनानी है यहाँ पर आप देख सकते है की आपको 4 Section Show हो रहे है और इनमे होने वाले Match के All Player को रखा गया है जैसे आप देख सकते है सबसे पहले Section में लिखा है wk इसका मतलब है Wicket-Keeper. यदि आप इस पर Click करेंगे तो आपको निचे Wicket-Keeper Show होंगे और इसी तरह से दुसरे Section है Bats Man, All Rounder और Bowler है इन सब Section से आपको Player Select करने है।
  2. यहाँ पर आप देख सकते है आपको Pick लिखा Show हो रहा है. इसके साथ एक Number भी है इसका मतलब है आप ऊपर जिस भी Section पर Click करंगे तो उससे आप कितने Player ले सकते है।
  3. यहाँ पर आप जिस भी Section को Select करेंगे उससे Related Player की List Open होगी आप जिस Player को Add करना चाहते है आपको Green plus Button पर click करना है।
  4. यहाँ पर आप देख सकते है जिन दो Team के बिच Match हो रहा है उनके नाम है और आप जिस Team से जितने Player Add करेंगे वह यहाँ पर Show होंगे और आप एक ही Team के 7 Player ही Select कर सकते है यहाँ पर आपको Total 11 Player Add करने है. आपको यहाँ पर Credit left Show हो रहा होगा आप जब भी Player Select करेंगे तो Player के सामने Point Show हो रहे है वह नंबर ही credit point है और आप जो भी Player Select करेंगे उन सब का Total 100 होना चाहिए।
  5. जब आप 11 player Select कर लेते है तो आपको Next Button On हो जायेगा आपको इसे press करना है।

Step 4 :

Team को Select करने के बाद आपको वह All Player Show होंगे जो आपने Add किये है।

image 4
  1. आपको यहाँ पर अपनी Team का एक CAPTAIN और एक VICE CAPTAIN Select करना है आप किसी भी Player को बना सकते है लेकिन यहाँ पर आपको यह ध्यान रखना है की आप जिस भी Player  को Captain Select करेंगे उसे जितने भी Point मिलेंगे उसका दुगना हो जायेगा और VICE CAPTAIN को 1.5 गुना Point मिलेंगे. आपको जो Player लगे की आज के Match में चल सकता है आप उसे बनांये तो आपकी Rank Point के हिसाब से सही रहेगी और आप इनाम भी जीत सकते है।
  2. इसके बाद आपको Save Team Button पर click करना है।

Step 5 :

image 5
  1. अब आपकी टीम बन चुकी है आपको My Contests पर Click करना है।
  2. आप जो भी Team बनायेंगे वह आपको यहाँ पर Show हो जाएगी।
  3. जब Match Start हो जाये तो आपको Live पर click करना होगा और आपका Match यहाँ पर Show हो जायेगा आप इस पर Click कर अपने Match का Status जान सकते है।
  4. यहाँ पर आपको Match का Result Show होगा।

अब आप अपना Invite कोड अपने दोस्तों के साथ Share कर Dream 11 से और भी Money Earn कर सकते है और उस Money से आप Match खेल सकते है यदि आप Price जीत जाते है तो आप अपने Bank को Add कर Money अपने Bank में ले सकते है।

उम्मीद है की  dream11 kya hai , dream11 kaise khele in hindi , dream11 khelne ka tarika , यह सब जानकारी आपके काम आई होगी। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

27 thoughts on “Dream11 क्या है, इसे कैसे खेले और पैसे कमाए”

  1. भाई एक बार में कई टीम बना लेने से क्या फायदा होता है जो टीम पहले बना लेते वहीं खेलती j

    Reply
    • Bro आप एक मैच के लिए एक से ज्यादा टीम बना सकते है और और आप जितनी भी टीम बनायेंगे उसके लिए आपको फीस भी देनी होगी

      Reply
    • आसान है भाई मैच सेलेक्ट करना है टीम बनानी है पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी गयी है

      Reply
  2. BHAI MUJHE BAS YE SAMAJHA DO KI JIS PLAYER KO MAI LIYA HU WO PLAYER JAB RAN BANATA HAI TO MERA RANK JAADA HO JATA HAI JAISE MERA RANK HAI 30000 LEKIN JAB WO RAN BANATA HAI TO MERA RANK 35000 40000 KYON HO JATA HAI PLZ SAMJHO MUJHE

    Reply
    • आपका जो खिलाडी रन बनाता है वह किसी ना किसी ने captain या v captain बनाया होगा जिससे वह आगे आ जाता है और आपकी रैंक पीछे

      Reply
  3. क्या एक इंट्री फीस से अनेक टीम बना कर मैच मे भाग ले सकते है

    Reply

Leave a Comment