Covid-19 की इन कठिन परिस्तिथियों में आजकल बहुत से लोग गलत कामों को करने पर जोर दे रहे है, और यदि Covid Vaccine Certificate को लेकर भी कही कोई फर्जी काम हो रहा हो, या फिर आप पता करना चाहते है की Covid Vaccine Certificate Valid है या नहीं तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में-
Covid 19 Vaccination की ऑफिसियल वेबसाइट पर जिस तरह से user को Vaccination Slot Book करवाने, वैक्सीन लग जाने पर Certificate Download करने की सुविधा दी जा रही है बिलकुल वैसे ही अब user चाहे तो Covid Vaccine Certificate Verify कर सकता है, जिससे सर्टिफिकेट असली है या नकली का पता आसानी से लग जायेगा।
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट उन सभी User को दिया जा रहा है जिन्हें वैक्सीन की पहली या दूसरी Dose लगायी जा चुकी है और अब इस सर्टिफिकेट के आधार पर ही लोगो को बहुत सी परमिशन दी जा रही है, जैसे एक जगह से दूसरी जगह पर जाने या फिर वैक्सीन लगी है या नहीं यह जानने के लिए।
दोस्तों वैक्सीन सर्टिफिकेट को वेरीफाई करने में कही यदि कोई दिकत आती है या फिर आपको कोई वैक्सीन सर्टिफिकेट वेरीफाई करना हो तो फिर आपको कुछ Step Follow करने होंगे-
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट वेरीफाई कैसे करे
- सबसे पहले आप Covide-19 Vaccination की Official Website cowin.gov.in पर जाना होगा।
- यदि आप मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो आपको Menu Icon पर Click करना होगा और अगर आप computer का उपयोग कर रहे है तो आपको Menu में Verify Certificate का Option Show होगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Scan QR Code का बटन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Camera Access करनी की Permission देनी होगी जिसके लिए आप Allow पर Click करे।
- अब आपको QR Code Scanner open हो जायेगा, आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के कैमरा के सामने सर्टिफिकेट में दिए गए QR Code को Scan करना है।
QR code scanner आपके सर्टिफिकेट को वेरीफाई कर सर्टिफिकेट Successfully Verified का मेसेज आपको शो करवाएगा इसके साथ ही आपको Certificate की जो भी डिटेल्स है वह भी शो हो जाएगीइस तरह से आप Covid Vaccine Certificate को ऑफिसियल वेबसाइट से स्कैन कर वेरीफाई कर सकते है, इस जानकारी से सम्बंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।