कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे – कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी हॉस्पिटल में बहुत अधिक भीड़ लगी हुई है अभी तक केवल 45 साल से ऊपर जो भी लोग है उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन अब 1 मई से यह वैक्सीनेशन 18 से 44 साल वाले लोगों को भी लगाई जाएगी।
यदि आपकी आयु 45 साल या इससे ज्यादा है तो आप वैक्सीनेशन सेंटर जाकर या फिर ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है लेकिन यदि आपकी आयु 18 से 44 के बिच है तो आपको रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही करवाना होगा इसके आलावा यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे है तो आप cowin.gov.in पोर्टल में जाकर या फिर आरोग्य सेतु app से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
क्या कोविड 1 9 वैक्सीन के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है
अभी तक केवल 45+ आयु के लोग ही covid-19 vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते थे क्योंकि केवल 45+ आयु वाले लोगो का covid19 vaccine दिया जा रहा था लेकिन अब 1 मई से 18+ से 44 आयु के लोगो को भी वैक्सीन लगाई जाएगी इसलिए यदि आपकी आयु भी 18+ है तो फिर आप भी कोविड 1 9 टीका पंजीकरण कर सकते है।
क्या कोविड 1 9 टीका पंजीकरण वैक्सीनेशन सेंटर में भी करवाया जा सकता है
यदि आपकी आयु 45 या फिर इससे ज्यादा है तो फिर आप कोविड 1 9 टीका पंजीकरण वैक्सीनेशन सेंटर में भी करवा सकते है लेकिन यदि आपकी आयु 18 से 44 के बिच है तो फिर आपको वैक्सीनेशन ऑनलाइन ही करवाना होगा।
एक मोबाइल नंबर से कितने member रजिस्टर हो सकते है
आप एक मोबाइल नंबर से केवल 4 ही member का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है यदि आप 4 से ज्यादा member का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो फिर आपको 1 से ज्यादा मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
कोविड 1 9 टीका कितने प्रकार का है
भारत में अभी केवल दो ही प्रकार की वैक्सीन है पहली Covaxin जो की भारत में ही बनाई गयी है और दूसरी है Covishield जिसे बहार से इंपोर्ट किया गया है।
Covaxin- Covaxin भारत की पहली स्वदेशी covid19 vaccine है, जिसे भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से बनाया गया है, इस वैक्सीन को 2 जनवरी 2021 को विकसित किया गया, पहला टिका लगने के बाद Covaxin का दूसरा टिका 28 से 42 दिन के बिच लगाया जाता है।
Covaxin को लेकर व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने यह भी कहा है की covaxin वायरस के 617 प्रकार को भी बेअसर कर सकता है।
Covishield- Covishield को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और उसकी स्पिन-आउट कंपनी, वैकिटेक द्वारा विकसित किया गया है। Covishield का पहला टिका लगने के ठीक 28 से 56 दिन के बिच दूसरा टिका लगाया जाता है।
कोविड 1 9 टीका पंजीकरण करने के लिए क्या क्या चाहिए
कोविड 1 9 टीका पंजीकरण के लिए आपके पास एक Photo ID Proof होना जरूरी है जो की आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस कुछ भी हो सकता है।
कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे
- सबसे पहले आपको cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको Register/ Sign In yourself का बटन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप 10 डिजिट मोबाइल नंबर इंटर करे और Get OTP पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जायेगा आपको OTP फिल करने के बाद Verify & Process बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप Register Member बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको एक Form Show होगा इसमें आपको सबसे पहले Photo ID Proof सेलेक्ट करना होगा जिसमे आपको Aadhar Card, Pan Card, Driving License, Voter ID के आलावा भी बहुत से आप्शन मिल जायेंगे इसमें से कोई भी एक कार्ड आप सेलेक्ट कर लें।
- आप जो भी Photo ID Proof Select करते है तो उसका नंबर आपको यहाँ पर फिल करना होगा मतलब यदि आप आधार कार्ड सेलेक्ट करते है तो आधार नंबर आपको यहाँ पर डालना है इसी तरह आप जो भी Id सेलेक्ट की उसी के नंबर आप यहाँ पर फिल करे।
- आपने जो भी फोटो ID प्रूफ सेलेक्ट किया था उसमे आपका जो भी नाम है उसे फिल करे।
- इसके बाद आप जेंडर सेलेक्ट करे।
- यहाँ पर आपको अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ का इयर इंटर करना है।
- इसके बाद आप Add Button पर क्लिक करे, और यह करने के बाद आप covid 19 coronavirus vaccine के लिए रजिस्टर हो चुके है जिसका SMS आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी शो होगा इसके बाद आपको Vaccination के लिए Appointment Book भी करवाना होगा जिसमे आपको डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा।
- Book Appointment for Vaccination के लिए आपको Schedule पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको Schedule Now का बटन शो होगा आपको इसको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नजदीकी vaccination Center को सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आप Pin Code या फिर District सेलेक्ट कर Vaccination Center Find कर सकते है।
- जब आपको Vaccination Center show हो जाये तो यहाँ पर सबसे पहले आप देख सकते है आपको डेट भी शो हो रही होगी और vaccination center के सामने डेट के हिसाब से कुछ नंबर भी शो हो रहे होंगे यह नंबर बता रहे है की किस डेट को कितने लोगो ने रजिस्टर करवा लिया है।
- आप जिस भी डेट को वैक्सीन लगवाना चाहते है Vaccination Center के सामने दिए गए डेट के उसी Colom में ग्रीन बॉक्स पर क्लिक करे यदि ग्रीन बॉक्स पर क्लिक नहीं हो पा रहा है तो आप नेक्स्ट डेट वाले स्लॉट पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको vaccination के लिए समय सेलेक्ट करना होगा आप जिस भी समय पर कोविड 1 9 वैक्सीनेशन के लिए जाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
- Time Slot सेलेक्ट करने के बाद आप confirm बटन पर क्लिक करे और इसके बाद आपको Vaccination के लिए Appointment receipt मिल जाएगी जिसे आप प्रिंट करवा सकते है।
- इसके बाद आप अपनी सेलेक्ट की गई डेट और टाइम पर कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए Vaccination Center जा सकते है इसके साथ ही आप अपने साथ Appointment Receipt और आपने जो भी Photo ID Proof Select किया था उसे अपने साथ जरूर रखे।
आरोग्य सेतु App से कोविड 1 9 टीका पंजीकरण कैसे करे
यदि आपके स्मार्ट फ़ोन में आरोग्य सेतु app इनस्टॉल है तो आप इस app से भी covid19 vaccine पजीकरण करवा सकते है, यदि आपके फ़ोन में आरोग्य सेतु app नहीं है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप आरोग्य सेतु app को open करे और Vaccination या Cowin पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप 10 डिजिट मोबाइल नंबर इंटर करे और Proceed to Verify बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको OTP सेंड किया जायेगा आपको OTP फिल करना होगा और इसके बाद आप Proceed To Verify बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमे आपको Photo id Card, photo id number, Photo id card पर आपका नाम, gender और अपना Birth Year fill करना होगा और इसके बाद सबमिट प्रेस करें।
- इसके बाद आप आपको अपने नाम से सामने दिए गए चेक बॉक्स को चेक करना है और Schedule vaccination पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपने एरिया के पिन कोड को इंटर करे और डेट भी सेलेक्ट करे जिस डेट पर आप vaccination करवाना चाहते है वह डेट सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आप free/paid में जो भी आप्शन सेलेक्ट करना चाहे कर सकते है।
- इसके बाद आप Find Vaccination center बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको vaccination center select करना है और check availability पर क्लिक करे।
- यदि आपने जो डेट सेलेक्ट की थी उस डेट को Available capacity पूरी नहीं हुई है तो आप टाइम सेलेक्ट कर Proceed पर क्लिक कर सकते है नहीं को आपको डेट change करनी होगी।
- यह सभी स्टेप follow करने के बाद confirm Appointment पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप Appointment Receipt को प्रिंट कर Vaccination Center में आपकी सेलेक्ट की गयी Date और टाइम को जा सकते है साथ ही आप अपने साथ अपना Photo ID Card भी जरूर रखे।
कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए आप कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते है।
very important information for covid-19 vaccination.