Computer पर ज्यादातर काम करने के लिए Mouse का उपयोग किया जाता और यह भी सही है लेकिन यदि एक बार Shortcut Keys का उपयोग करना सिख जाये तो इससे आपका Time, Mouse का उपयोग करने के मुकाबले बहुत Save हो जायेगा. Shortcut Keys का उपयोग शुरु-शुरु में सही न लगे लेकिन जब आपको इसकी आदत हो जाएगी तो आपको यह जरूर सही लगेगा.
यह भी पढ़े-
आपको Computer Keyboard का उपयोग करने में सफल होना है तो आपको Shortcut Keys का उपयोग करना होगा. तो चलिए जानते है Keyboard Shortcut Keys के बारे में-
Computer Shortcut keys :
Ctrl + A = Select All के लिए.
Ctrl + B = Select Text Blod करने के लिए.
Ctrl + C = यह किसी भी Select Text या File को Copy करता है.
Ctrl + D = Web Browser पर Bookmark Add करने के लिए Ms Word में Font Setting के लिए.
Ctrl + E = Text को Center करने के लिए.
Ctrl + F = Find करने के लिए.
Ctrl + G = Google Input Tool Language Change करने के लिए.
Ctrl + H = Web Browser History Open करने के लिए Ms Word और Excal में Text Find And Replace करने के लिए.
Ctrl + I = Text Intalic करने के लिए.
Ctrl + J = Text Justified करने के लिए.
Ctrl + K = Web Browser में Search के लिए .
Ctrl + L = Text को Left Alignment करने के लिए.
Ctrl + N = New File Open करने के लिए.
Ctrl + O = इसका उपयोग हम किसी File को Open करने के लिए करते है.
Ctrl + P = Print करने के लिए.
Ctrl + Q = Ms Word में Line Space के लिए
Ctrl + R = Page Reload के लिए.
Ctrl + S = File Save करने के लिए.
Ctrl + T = इसका उपयोग Web Browser पर New Tab को Open करने के लिए किया जाता है.
Ctrl + U = Text Under Line के लिए.
Ctrl + V = यह किसी भी Copy या Cut की गई File को Paste करने के काम आता है.
Ctrl + W = केवल Open File या Tab को Close करने के लिए.
Ctrl + X =इसका उपयोग Select File को Cut करने के लिए किया जाता है,
Ctrl + Y = इसका उपयोग Redo करने के काम आता है
Ctrl + Z = यह Undo करने के काम आता है.
Ctrl + ESC = Window Home पर जाने के लिए.
Alt + F4 = इसका उपयोग किसी भी Program को बंद करने के लिए किया जाता है.
Alt + Enter = Select File की Property देखने के लिए.
Alt + Ctrl + Delete = Computer को Lock करने और Task Manager Open करने के लिए.
Ctrl + Shift + T = इसका उपयोग Web Browser में Close हो चुके Tab को Open करने के लिए किया जाता है.
Ctrl + Alt + Arrow key = Computer की Screen को Right/left/Up/Down करने के लिए किया जाता है.
Shift + Delete = इसका उपयोग किसी Select File को Permanent Delete करने के लिए किया जाता है.
Shift + Arrow Key = Text Select करने के लिए.
Shift + F10 = Right Click Option के लिए.
Window Button + M = इसका उपयोग Open Program को Minimize करने के लिए किया जाता है.
Window Button + L = Computer को lock करने के लिए.
Window Button + R = Run Command Open करने के लिए.
Window Button + D = सभी Open Program को एक साथ Minimize करने के लिए.
Window Button + E = File Explorer Open करने के लिए.
Print Screen SysRq = यह Keybord में एक Button है इसके उपयोग Screen Shot के लिए करते है. जिस भी Page का Screen Shot लेना है तो पहले इसे दबाये और फिर Paint में जाकर paste कर दे वहां Screen shot आ जाएगा आप इसे Save कर ले.
Function Shortcut Key
F1 = इसका उपयोग Help के लिए किया जाता है.
F2 = इसका उपयोग किसी Select File के नाम को Rename करने के लिए किया जाता है.
F3 = File या Folder Search करने के लिए.
F4 = यदि आप Alt के साथ F4 का उपयोग करते है तो यह Command किसी Open Software को बंद करने या Window Shout Down के लिए भी कर सकते है. यदि आप Ctrl के साथ F4 का उपयोग करते है तो इससे Currunt Program Close होगा पूरा का पूरा Software नहीं.
F5 = इसका उपयोग Page को Refresh करने के लिए किया जाता है.
F6 = इसका उपयोग किसी Web Browser पर Address Bar में जाने के लिए किया जाता है.
F7 = F7 का उपयोग Ms Word या Exal में Speeling Check करने के लिए किया जाता है.
F8 = F8 का उपयोग Window Boot के समय Safe Mode में जाने के लिए किया जाता है.
F9 = MS Word में F9 से Refresh किया जाता है.
F10 = F10 का उपयोग Open Currunt Program के Menu में जाने के लिए किया जाता है जब आप इसे Press करंगे तो आपको Menu में कुछ latter Show होंगे और यदि आप Ctrl के साथ उन latter को press करेंगे तो वह Menu Show हो जाएगी.
F11 = इसका उपयोग Screen को Full Size करने के लिए किया जाता है
F12 = Google Chorme पर F12 का उपयोग करने से Inspect में Audits को Open करने के लिए और Google Input Tool की language Change करने के लिए किया जाता है.
उम्मीद है की आपको Computer Shortcut Keys की यह Post पसंद आई होगी इन सभी Shortcut Keys को यदि आप अपने काम में Daily Use करेंगे तो आपको यह सब याद हो जाएंगी और आप पहले से बेहतर और जल्दी काम कर पाएंगे. यह Post आपको कैसी लगी और आप अपना View Comment में जरूर बताये.