Cloudflare Free SSL Setting कैंसे करें Blog के लिए

ब्लॉग के लिए Cloudflare Free SSL Setting कैंसे करें : ssl सर्टिफिकेट एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कितना जरूरी है यह सभी जानते है क्योंकि ब्लॉग हो या वेबसाइट सिक्यूरिटी देने के लिए एक ssl सर्टिफिकेट की सबसे पहली भूमिका होती है

यदि आपका ब्आलॉग blogger पर है या wordpress पर तो दोनों ही ब्लॉग के लिए आप आगे बताये जाने वाले सेटिंग का उपयोग कर सकते है यानि की इस Post में आपको यह बताया जायेगा की Cloudflare Free SSL Setting कैंसे करें और इस Post को पढने के बाद आप अपनी Website को Http से Https में Open कर सकते है

इससे पहले हमने आपको यह बताया था की SSL क्या है और Blog Website में Free Cloudflare CDN का Setup कैंसे करें और इसमें हम Website को Cloudflare में Add कर चुके है. यदि आपने यह Post नहीं पढ़ी है तो आपको सबसे पहले उसे पढना होगा इसके बाद ही यह Post पढ़े.

ब्लॉग पर Cloudflare Free SSL Setting कैसे करे

यदि आप अपनी Website पर Cloudflare Free SSL Setting करना चाहते है तो आपको यह Setting सही से और पूरी करनी होगी इसके बाद ही आपकी Website पर Secure https Show होगा.

Google ने भी अपनी Report में भी यह कहा है की वह Ssl Cerificate वाली Website को प्राथमिकता देगा और यदि Website पर Ssl नहीं है तो इससे Website के Address से पहले Not Secure भी Show होगा.

Cloudflare Free SSL Setting कैंसे करें

यहाँ पर आपको Cloudflare Free SSL Setting के लिए कुछ Step बताये जा रहे है जिन्हें आपको सही से Follow करना होगा और इसके बाद Ssl आपकी Website पर सही से काम करेगा.

SSL/TLS encryption mode

SSL/TLS encryption mode की सेटिंग आपको लेफ्ट साइड दी गयी SSL/TLS के आप्शन पर मिल जाएगी, आपको इस सेटिंग को Flexible पर सेलेक्ट करना है

  1. यदि आपने यहाँ पर एक से अधिक Website को Add किया है तो आप सबसे पहले अपनी उस Website को Select करना है जिस पर आप Cloudflare Free SSL Setting करना चाहते है
  2. इसके बाद आपको Crypto पर Click करना है
  3. आपको यहाँ पर SSL के सामने बने इस Box पर Click करना है और यहाँ पर आपको Flexible Select करना है
  4. इसके बाद आपको Crypto Page पर ही Always use HTTPS Show होगा आपको इसे On रखना है
  5. इसके बाद आपको यहाँ पर पर Automatic HTTPS Rewrites की Setting को भी On रखना है

Step: 2

  1. इसके बाद आपको Firewall पर Click करना है
  2. यहाँ पर आपको Security Level को Low Select करना है

Step: 3

  1. अब आपको Speed पर Click करना है
  2. यहाँ पर आप JavaScript, CSS, HTML पर Tick कर दीजिये इससे आप अपने Blog Website की Loading Speed कम हो जाएगी इससे आपकी Website की ये Code जल्दी Load हो जायेंगे 0

Step: 4

  1. इसके बाद आपको Page Rules पर Click करना है और यहाँ पर आपको कुछ Rules Add करने है हमें यहाँ पर 3 Rules Add करने है और आप Free Plan में केवल 3 Rules ही Add कर सकते है और इससे ज्यादा Add करने के आपको Paid Plan लेना होता है इन Rules को Add करने के बाद इन्हें Edit भी किया जा सकता है आपको जिस तरह से बताया जा रहा है आप वेंसे ही Follow करें
  2. अब आपको Create Page Rule पर Click करना है
  3. यहाँ पर आपको अपनी Website का URL Fill करना है जिस तरह से आप Image में देख रहे है बिलकुल वेंसे ही इसे Add करे यहाँ पर ध्यान रहे आपको http Add करना है और अपनी Website को बिना www के Add करना है
  4. इसके बाद यहाँ पर आपको Add Setting पर Click करना है और आपको कुछ इस तरह से एक Box Show होगा आपको इस पर Click करना है और इस List में आपको Always Use HTTPS Select करना है
  5. इसके बाद आप Save and Deploy पर Click कर दें
  6. इसके बाद आपका पहला Rules Add हो चूका है अब आपको दूसरा Rules Add करना है इसके लिए आपको Create page Rule पर Click करना है
  7. इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी Website का URL Fill करना है जिस तरह से आपको Image में Show हो रहा है वेंसे ही इसे Add करें
  8. यहाँ पर भी आपको Add Setting पर Click करना है अब आपको एक Box Show होगा आपको इस पर Click करने के बाद List Show होगी और इस List में आपको Forwarding URL पर Click करना है
  9. इसके बाद आपको इस Box पर 301 -Permanent Redirect पर Click करना है
  10. अब आपको यहाँ पर अपनी Website का URL Fill करना है और आपको यहाँ पर Website का URL https और www के साथ Fill करना है आप Image देख कर भी इसे समझ सकते है
  11. इसके बाद आपको Save and Deploy पर Click करना है
  12. यह आपका Last Rule है आपको यहाँ पर अपने Blog का URL Fill करना है Website के Address में http Add करना है और बिना www के रखना है
  13. इसके बाद आपको यहाँ पर भी Forwarding URL पर Click करना है
  14. यहाँ पर आप 301 – Permanent Redirect Select करना है
  15. अब आप यहाँ पर अपनी Website का Address Fill करें यहाँ पर भी आपको https के साथ Website पर www Add करना है आप Image में भी देख कर समझ सकते है
  16. इसके बाद आप Save and Deploy पर Click करें


उम्मीद है की आपने Cloudflare Free SSL Setting कैसे करे Post को अच्छी तरह से पढ़ लिया होगा और इसे Follow कर लिया होगा इसके बाद आपको कुछ समय बाद आपको Website पर https के साथ secure Show हो जायेगा.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment