CBSE Class 10 और 12 का रिजल्ट कैसे देखें? पूरी जानकारी हिंदी में

cbse class 10 12 result 2025 कैसे देखें : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई CBSE Result 2025 के नतीजों की घोषणा मई के पहले सप्ताह में घोषित किये जाने की उम्मीद है।

इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरु हुई थी, जो की 18 मार्च तक संपन्न हुई। इसके साथ ही 15 फरवरी को कक्षा 12वीं की भी परीक्षा शुरू हुई थी जो की 4 अप्रैल को संपन्न हुई थी।

परीक्षा देने के बाद अब सभी को परीक्षा का परिणाम का इंतजार है, और परिणाम मई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है, इस बार कक्षा 10वीं में लगभग 23 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जबकि कक्षा 12वीं में लगभग 17 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।

cbse class 10 12 result 2025 kaise dekhen

CBSE रिजल्ट 2025 कब आएगा?

CBSE (Central Board of Secondary Education) हर साल Class 10 और Class 12 के रिजल्ट मई के महीने में घोषित करता है। 2025 में भी उम्मीद की जा रही है कि CBSE Result 2025 2 मई को आने की उम्मीद है।

CBSE Class 10 और 12 का रिजल्ट देखने के तरीके

CBSE result declared in 2025? जब भी बोर्ड का result जारी किया जाता है तो सभी छात्रों का एक साथ result देखने से बोर्ड की वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की आशंका भी रहती है।

यदि आप भी बोर्ड का result देखना चाहते है तो आपको भीं तरीको को जानना चाहिए क्योंकि यदि अगर सर्वर वयस्त रहता है तो आप दुसरे तरीके से भी result देख पाए, और इन तरीकों की जानकारी आपको आगे दी जाने वाली है-

1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखें

CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट देखने का सबसे आसान तरीका यह है:

  1. सबसे पहले CBSE बोर्ड रिजल्ट लिंक cbseresults.nic.in पर जाएं।
  2. “CBSE Class 10 Result 2025” या “CBSE Class 12 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. सबसे पहले कैंडिडेट अपना Roll No Fill करे
  4. इसके आपको School Number fill करना है
  5. अब आपको आपके एडमिट कार्ड में दी गयी Admit Card Id Fill करनी है
  6. अब आपको Date Of Birth fill करनी है
  7. अब आप Enter Security Pin में निचे दी गयी इमेज में जो भी कोड शो हो रहा है वह fill करे
  8. “Submit” बटन पर क्लिक करें।

यह सभी process को follow करने के बाद आपको आपका result दिखाई देगा, यदि आप अपने Result को Print करना चाहते है तो आपको Keyboard से Ctrl+P Press करना होगा और इसके बाद आप Printer Select कर अपने अपने Result को Print कर सकते हो.

2. CBSE Result Digilocker से कैसे देखे -2025

CBSE अब छात्रों को डिजिटल मार्कशीट DigiLocker के ज़रिए भी उपलब्ध कराता है।

  1. DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या https://www.digilocker.gov.in पर जाएं।
  2. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और OTP डालें।
  3. “Education” सेक्शन में जाकर CBSE चुनें।
  4. रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
  5. आपकी मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट दिख जाएगी।

3. SMS के जरिए CBSE Result 2025 Mobile se kaise dekhe

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE10 <रोल नंबर> <डोबी> <स्कूल नंबर>
CBSE12 <रोल नंबर> <डोबी> <स्कूल नंबर>

उदाहरण:

CBSE10 1234567 01/01/2009 99999

इस SMS को 7738299899 पर भेजें। कुछ सेकंड में आपका रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा।

4. UMANG App से भी देखें रिजल्ट

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप में भी CBSE रिजल्ट का ऑप्शन होता है। जो की एक सरकारी एप्प है-

  1. UMANG ऐप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड करें।
  2. “Education” सेक्शन में जाएं।
  3. CBSE का ऑप्शन चुनें।
  4. रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।

CBSE Result चेक करते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • दोस्तों डिजिटल के इस दुनिया में आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप CBSE की Official Website का ही उपयोग करें जो की यह है – cbseresults.nic.in, यानि की जब भी आप वेबसाइट पर जाएँ तो देखे की वेबसाइट के सभी latter same हो
  • दोस्तों आपको जो भी जानकारी fill करते है तो सही से अपने एडमिट कार्ड को देख कर fill करें नहीं तो आप अपने result को या तो नहीं देख पाएंगे या फिर आपको गलत result दिखे।
  • result देखने का बाद रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है ताकि भविष्य में इससे रिलेटेड कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप तुरंत देख सके।
  • जब तक आपकी original मार्कशीट आपको स्कूल से नहीं मिलती तब तक आप DigiLocker से डिजिटल मार्कशीट का उपयोग कर अपने फॉर्म या एडमिशन लेने जैसे कार्य पुरे कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. CBSE रिजल्ट 2025 कब आएगा?

उम्मीद है कि 02 मई 2025 या फिर मई के पहले सप्ताह में CBSE Result 2025 जारी किया जाये।

2. क्या बिना रोल नंबर के रिजल्ट देख सकते हैं?

नहीं, रोल नंबर और अन्य जानकारी होना अनिवार्य है।

3. क्या रिजल्ट में नंबर बदल सकते हैं?

अगर कोई गलती हो तो री-चेकिंग या री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. क्या DigiLocker से मिली मार्कशीट वैध होती है?

हां, DigiLocker से मिली मार्कशीट पूरी तरह से वैध और सरकारी होती है

5. CBSE Result 2025 कहाँ चेक करें?

आप CBSE का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं:

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment