Blog Website Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

Blog Website Ko Google Search Console Me Submit Kise Kare ? यदि आप एक New Blogger है और आप अपने Blog या Blog की Post को Google पर दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Search Console में अपनी Website को Submit करना होगा और यदि आप अपने Blog पर Traffic लाना चाहते है तो आपके लिए यह Tool बहुत उपयोगी है

Blog Website Ko Google Search Console Me Submit Kise Kare

Google Search Console क्या है ?

Google Search Console Google की ही एक Service है और इसे किसी Blog या Website और लिखी गई पोस्ट को Google में दिखाने के लिए बनाया गया है और यहां से आप अपनी वेबसाइट की Performance Report भी देख सकते हैं कि Website कैसे Work कर रही है यहाँ से आप वेबसाइट Error भी देख सकते है यह आपकी वेबसाइट के Seo Optimization के लिए बहुत बढ़िया टूल है और यह फ्री है

Google Search Console से  क्या- क्या किया जा सकता है ?

Google Search Console से आप अपने वेबसाइट की Broken Link, Error Fix, अपनी Post को Index, अपने ब्लॉग का Xml Sitemap Submit, Blog Website mobile Friendly, Traffic और भी बहुत से रिपोर्ट को फ्री में Check कर सकते है

Google Search Console में Blog/website को Submit कैसे करें

STEP – 1 
सबसे पहले आप अपने Web Browser open कीजिए और यहां पर आपको Google Search Console Open करना है इसके बाद आपको अपने E-mail Id  से Login करना है उसके बाद कुछ इस तरह से एक पेज Open होगा 
  1. यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट का URL Fill करना है जिस Website को आप Add करना चाहते है वही Fill करे 
  2. इसके बाद आपको ADD A PROPERTY Button पर क्लिक करना हैGoogle Search Console में Blog Submit कैंसे करें
  3. इस पेज में आपको अपनी वेबसाइट के लिए Verification करना है आप यहाँ पर Atternate Methods पर क्लिक करें 
  4. इसके बाद आप HTML Tag पर क्लिक करना है 
  5. इसके बाद आपको यहाँ पर एक कोड दिया जायेगा आपको इस कोड को Copy करना है और अपने Blog की Coding में इसे Paste करना है इसका Mathed आपको आगे बताया जायेगा 
  6. यदि आपने अपने Blog पर Google Analytics Tracking Code लगाया है तो आप Google Analytics के द्वारा भी Verification कर सकते है

STEP 2

HTML Tag को Blog में कैंसे Add करें जानिए

इस Step को पूरा करने के लिए आप एक New Tab Open करें और उसमे आपको Blogger Account Open करना है जिस Website को अपने Google Search Console में Add किया है उसी Account को Open कीजिए और इसके बाद आपको Right Side Theme>>Edit HTML पर जाना होगा इसके बाद आपके Blog की Coding Section Open हो जायेगा यहां पर आप इस Code पर Click करे और अब आप Shortcut Key Ctrl+F Press (Search Box command) देना है 

  1. इसके बाद एक Search Box Show होगा यहां पर आपको टाइप करना है और Enter Press कीजिए
  2. इसके बाद आपको Code Show होगा
  3. यहाँ पर आप कोड  के बाद आपने जो Code Search Console से Copy किया था आप उसको यहां पर Paste कर दे और अपने Blog को Save कर दें
Google Search Console में Blog Submit कैंसे करें
इसके बाद आपको Google Search Console में वापस जाना है जहाँ से आपने Code Copy किया था और इसके बाद आप यहाँ पर Verify Button पर Click कर दे 
Google Search Console में Blog Submit कैंसे करें

अब आपका Blog Google Search Console में Add  हो चूका है और यहाँ से आप अपने ब्लॉग की जानकारी ले सकत है

यह पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Shear करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment