कुछ User जब अपने Blog Website पर Google Adsense Ads लगाते है तो उन्हें इसके बाद Adsense Ads Show नहीं होता है जबकि कुछ User को Ad लगाने के बाद Ad कुछ समय तक तो Show होता है लेकिन बाद में वही Ads Display नहीं होता है और इस तरह ये एक नहीं दो Problum है और इनकी वजह भी अलग-अलग है.
किसी भी Blog Website के लिए जब Google Adsense New Account के लिए apply किया जाता है तो गूगल एड्सेंस आपको Account Fully Approve का Email Send करता है. Google Adsense Account Approve हो जाने के बाद प्रत्येक User Ad Unit Create करता है और Blog Website पर Paste कर देता है और इस तरह अपना काम चलाता है लेकिन बहुत बार कोई एक कारण होता है जो Blog Website पर Ads को Show होने से रोकता है.
- Read : Free Website Blog कैसे बनाये
- Read : Blog Website के लिए Free Android App कैसे बनाये
- Read : Blogging क्या है Blogging शुरू कैसे करे
जानिए क्यों Blog या Website पर Google Adsense Ads नहीं दिख रहे हैं
यहाँ पर आपको कुछ कारण बताये जा रहे है जो Google Adsense Ads Show होने से रोक सकते है और यदि आपके साथ भी यही Problum है तो इनमे से एक कारण आपकी Problum के लिए जिम्मेदार होगा.
Ad Display Time
जब भी User Ad Create करता है तो इसको Display होने में 5 मिनट से लेकर 48 घंटे से अधिक का समय भी लग सकता है और यह सब User के Account के ऊपर depend होता है क्योंकि इसमें गूगल बहुत सी बातों को ध्यान में रखकर Ad Show करता है जैंसे Account Approve से पहले Desapprove होना, या Adsense Policy इसलिए आपको कुछ Action लेने से पहले इस बात का ध्यान भी रखना होगा की आपको इतना Wait करना पढ़ सकता है.
Ad Type
User अपने Blog पर अलग-अलग Ad Type के Ad का उपयोग करते है जबकि अक्सर यह पाया गया है की Content के लिए Text Ad और Display Ad ज्यादा Friendly होते है और यदि आप इसके आलावा Adsense Auto Ad का उपयोग करते है तो इसमें Ad Show होने में Problum हो सकती है.
Clear Browser Cache And Cookies
बहुत बार ऐंसा भी होता है की आपको Blog Website पर Ad Show नहीं होते है जबकि यदि आप किसी दुसरे Website को Open करते है तो आपको उसमे Ad Show होते है और इसका कारण आपके Web Browser की Cache या Cookies हो सकती है इसलिए यदि इस तरह की Problum आपके साथ हो तो सबसे पहले Browser Cache और Cookies Clear करे.
Compressed Adsense Ad
बहुत से User Adsense Ad को Fast Open करने के चक्कर में Ad Script को Compress कर देते है और उस Code को अपनी Website Blog पर लगा लेते है लेकिन इससे यह होता है की यह Ad आपको कुछ समय तक Show होता है या Show ही नहीं हो पाता है.
Ad Placement
User जब भी Ad को अपने Blog पर लगाता है और यदि वह ऐड को एक सही जगह पर नहीं लगता है तो इससे Ad Show नहीं होते है क्योंकि गूगल एडसेंस जो Code देता है वह एक Computer Language है जिसे Blog Website की Language Code के साथ Add करना होता है और यह कोड तभी काम करता है जब यह Website की Body पर Add किया जाता है यह तभी दिखाई देगा.
आपको यह भी ध्यान रखना होता है की आप जो Code Add कर रहे है उसे आप किसी Html Tag के अन्दर Fill ना करे क्योंकि इससे आपको केवल Code Show होगा Ad Display नहीं इसलिए जब भी आप Blog Website पर Google Adsense के Ads लगते है तो उन्हें सही जगह पर पेस्ट करना जरूरी है.
Blog Theme
Ad Display ना होने का कारण Blog Theme भी हो सकती है क्योंकि यह भी हो सकता है की आपने Blog पर जिस भी Theme का उपयोग किया है वह Ad Script को Support ना करे या उसमे Ad Script को Block करने का Code हो इसलिए आप यह Confirm करने के लिए Theme को Change करे.
Blog Website Content
बहुत बार आपका लिखा गया Content भी Ad Show नहीं होने का कारण बन सकता है क्योंकि गूगल एडसेंस की Policiy की हिसाब से आप या तो कुछ ऐंसा Content लिखते है जो या Adalt है या इस Content से किसी को नुकसान हो रहा हो इसके साथ-साथ यदि आप किसी दूसरी Website से Copy कर अपनी Website पर Paste करते है तो Google Adsense Ads Show करना बंद कर देगा.
बहुत बार User Content को Edit करते समय Remove Formatting Button का उपयोग करता है जिससे Adsense Code पूरी तरह से खराब हो जाता है और इस कारण Ad का Space Show होता है लेकिन Ad Work नहीं करता है इसलिए आप Remove Formatting Button का उपयोग Adsense Ad लगाने से पहले ही करे.
Ad Imprestion
Ad Imprestion भी एक हद तक Ad Display करने के लिए जिम्मेदार है यदि आप Google Adsense Ads Unit देखे तो आपको प्रत्येक Ad का Status Show होता है जिसमे आपने New या Active (सक्रिय) अधिकतर देखा होगा लेकिन इसके आलावा भी इन Ad पर Stetus होता है जो है Idle और Hidden.
Idle (असक्रिय) आपको तब Show होता है जब किसी Ad को Create करने के 7 दिन तक इसमें कोई भी Imprestion नहीं होता है और इस Ad का Status Idle (असक्रिय) हो जाता है और यह Check करने के लिए Google Adsense Ad Unit पर जाने के बाद Advance Filter से देख सकते है.
Check Your Website On Google Adsense
जब भी आप अपनी किसी Website पर Google Adsense Ads लगाना चाहते है तो आपको अपनी उस Website को गूगल एडसेंस पर Add करना जरूरी है तभी आपको Ad Show होंगे और यह आपके Google Adsense Account को Safe रखने के लिए जरूरी भी है इसलिए आप जिस भी Blog Website पर Ad लगाना चाहते है पहले उसे गूगल एडसेंस पर Add जरूर करे.
Google Adsense Account Bann
उम्मीद है की Blog Website पर Google Adsense Ads नहीं दिख रहे है Problum Solve करने के लिए यह पोस्ट आपकी मदद करेगी. यदि इस जानकारी से आपको कुछ मदद मिली है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे Social Media पर भी Share कर सकते है धन्यबाद….
Wowwww Badiya Article Dear
Thanx
contant nhi content hota aur jab adsense approve hota hai tab code html mai lagate hai woh bhi share kare jldi hi
Bro Adsense Ad lagane ke liye aapko yah padhna chahiye…
Google Adsense के Ads Blog Website में कैसे लगाये
आपने बोहोत ही अच्छे तरीके से समझाया है।Best of luck.