Blog Design कैसे होना चाहिए एक अच्छे ब्लॉग का

ब्लॉग Design कैसे करे : एक Blog Website का Design Visitor के लिए अच्छा होना जरूरी है। जब भी एक Blogger अपना Blog Create करता है तो वह अपने Blog पर अपनी पसंद की एक Theme Set करता है लेकिन Theme पसंद करने के बाद इस बात पर ध्यान नहीं देता है की क्या यह Theme Visitor के लिए सही है।blog design kaise kare

यदि Blog Website Design को Attractive नहीं बनाया जाता है तो Visitor आपके Blog पर नहीं रुकेगा फिर चाहे Post की Quality सही ही क्यों ना हो। एक Perfect Design Blog Website पर Traffic बढाने के लिए बहुत काम की साबित हो सकता है।

एक New Blogger को अपने Blog Design पर भी ध्यान देना चाहिए, यह भी जरूरी नहीं है की आप एक ब्लॉग के design के लिए बार बार थीम बदलते रहे, बल्कि आप एक थीम को भी अच्छा डिजाईन देकर ब्लॉग को attractive बना सकते है।

Visitor के हिसाब से ब्लॉग Design कैसे करे जानने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होता है की आखिर क्या है जो Visitor पसंद करता है और ऐंसा क्या है जो Visitor पसंद नहीं करता है इसके आलावा हमें इस बात का ध्यान भी रखना है की एक ब्लॉग पर Header, Main Section, Sidebar और Footer Section होता है।

ब्लॉग Design कैसे करे जानने से पहले हमें 4 section के बारे में जानना चाहिए और जो भी design लागु होता है वह इन चार सेक्शन पर लागु किया जाता है, ब्लॉग के डिजाईन में इन चार सेक्शन का क्या उपयोग है आइये जानते है-

1. Header Section – दोस्तों Header Section किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का top का वह हिस्सा होता है जिस पर Logo दिया जाता है, इसके आलावा Header पर Menu और Ads का उपयोग भी किया जाता है।

2. Main Section – एक ब्लॉग का main section वह भाग होता है जिस पर पोस्ट show होती है इसके साथ साथ यहाँ पर ऑथर की जानकारी के आलावा कमेंट भी शो होती है।

3. Sidebar Section- Blog पर पोस्ट के साथ साथ sidebar का भी फीचर भी होता है, जिसका उपयोग कुछ जरूरी जानकारी को ब्लॉग पर दिखने के लिए किया जाता है, इस साइडबार में कुछ ऐंसी जानकारी को रखा जाता है जो हम सभी पोस्ट में दिखाना चाहते है।

4. Footer Section – एक ब्लॉग का जैसे header होगा है वैसे ही उसका फूटर होता है जिसमे ब्लॉग से related कुछ जरूरी पेज की लिंक, कॉपीराइट डिटेल्स होती है।

दोस्तों ऊपर बताये गए चार section की जानकारी इसलिए जरूरी थी क्योंकि blog को बढ़िया बनाने के लिए हम जो भी तरीका उपयोग करेंगे, वह इन चारों सेक्शन में किसी ना किसी से सम्बंधित होगा इसलिए अब जानते है की एक ब्लॉग Design कैसे करे के बारे में –

1. Blog Theme

Blog के लिए किसी भी Theme को Upload / Select करने से पहले आपको उस Theme के बारे में यह पता होना जरूरी है की क्या वह Theme Responsive, SEO Friendly, Schema Markup के According Design की गयी है या नहीं क्योंकि किसी भी Blog के लिए ये बहुत मायने रखते है इसके आलावा Theme का Fast Load होना भी जरूरी है।

दोस्तों यदि आप एक बढ़िया थीम को सेलेक्ट कर लेते है तो फिर उसका design कैसा भी हो आप उसे और भी अच्छा बना सकते है, इसलिए बार बार थीम को change करने से बढ़िया है की आप एक बार में भी एक अच्छी थीम सेलेक्ट कर ले।

2. Logo Add करे

एक Blog Website का अपना एक Logo और Favicon होता है जो Blog की पहचान के रूप के काम करता है यदि आप अपने Blog पर Simple Blog Title लगाकर छोड़ दे तो इससे एक New Visitor यह नहीं समझ पाता है कि यह इस Blog का Title है क्योंकि Blog का वह Title Text के जैसे दिखाई देता है और Content का ही हिस्सा लगता है।

Blog का लोगो ब्लॉग की पहचान होता है, और जो भी विजिटर ब्लॉग पर विजिट करता है वह ब्लॉग के लोगो को तो जरूर देखता है ब्लॉग के लोगो को Stylish बनाना भी जरूरी है क्योंकि एक stylish लोगो एक प्रोफोएसनल ब्लॉग की पहचान भी होता है और विसिटर के मन मे

3. Favicon लगाये

दोस्तों fevicon Blog के लिए icon का काम करता है। Favicon की बात करे तो Favicon को आप तब देख सकते है जब आप Web Browser पर ब्लॉग को ओपन करते है और आप Browser के Tab में देख सकते है तो टॉप पर होता है, जिसके साथ साथ ब्लॉग का टाइटल भी शो होता है।

यह तब काम आता है जब Visitor एक साथ बहुत से Tab Open करता है और ऐंसे में यदि आपने Favicon Set किया है तो Visitor बहुत से Tab Open होने के बाद भी आपकी Website को पहचान सकता है इसलिए इसे भी अपनी Website पर जरूर Add करे।

3. Menu/Navigation का उपयोग करे

एक Blog Website के Top पर दी जाने वाली Menu का काम Blog पर Visitor को अपने Blog में दूसरी जानकारी को Provide करवाना होता है जिससे यदि Visitor किसी Other category पर जाना चाहे तो जा सकता है यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको केवल Important Topic ही Menu में Add करने और ज्यादा Topic भी Add ना करे जिससे Menu Visitor को Confuse कर दें।

दोस्तों ब्लॉग पर menu का उपयोग करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब भी कोई विसिटर ब्लॉग पर विजिट करेगा तो वह एक टॉपिक से यदि दुसरे टॉपिक पर जाना चाहे तो आसानी से जा सके।

4. Blog Content

Blog पर Content को Customize करना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि Content में Title, Heading, Image, Link, Bullet के साथ साथ और भी बहुत से Feature का उपयोग किया जाता है और इन सभी Feature को अलग अलग काम के लिए उपयोग किया जाता है।

यदि कोई Visitor आपके Blog पर Visit करता है और उसे आपका पूरा Content एक जैसे ही दिखाई देता है मतलब उसे यह समझ ही नहीं आ रहा की कहाँ पर लिंक दी गयी है कहाँ पर heading दी गयी है तो इससे विसिटर एक बार तो आ गया है लेकिन वह ब्लॉग पर विजिट करने की गलती दुबारा नहीं करेगा।

Blog पर Font Size, Font Color, Link Color, Heading Font Size, Image Size इन सभी जरूरी बातो का भी ध्यान रखे, क्योंकि यह सभी मिलकर ब्लॉग में दी गयी जानकारी को और भी अच्छा बनाते है और इससे विसिटर किसी भी प्रकार से confuse भी नहीं होगा।

5. Post Share Button

Blog पर लिखे गए Content को Social Media Platform पर Share करने के लिए Share Button का उपयोग करना भी जरूरी है जिससे यदि Visitor किसी जानकारी को Share करना चाहे तो कर सकता है, शेयर बटन का उपयोग आप ब्लॉग के शुरू में या last में करे तो सही रहेगा।

6. About Author

जब भी एक Blogger कोई Post लिखता है तो Post के Last में About Author Box को Add करना जरूरी है क्योंकि यदि Blog पर इस तरह की जानकारी Provide करवाई जाती है तो Visitor का आप पर भरोसा बढता है और उन्हें इस तरह से Blog पर दी गयी जानकारी पर भी भरोसा अधिक होता है इसलिए अपने Visitor को Post के साथ Post लिखने वाले की जानकारी देना भी बहुत फायदेमंद होगा।

Author की जानकारी देने से पहले आप इस बात की जानकारी भी रखे की आप जो भी जानकारी दे रहे है वह कम शब्दों में होनी चाहिए और वह ऐंसी जानकारी होनी चाहिए जो कम शब्दों में अधिक बाते कह रही हो। साथ ही author इमेज होने से ब्लॉग का डिजाईन attractive लगता है।

7. Comment

लिखी गयी Post के बारे में Visitor की क्या राय है या Post में Visitor को क्या समस्या है इसके लिए Comment  का Option होना जरूरी है जिससे Visitor Post से Related अपनी समस्या बता सके इसलिए Comment System को Better Design करना जरूरी है।

दोस्तों यहाँ पर इस बात का जरूर ध्यान रखे आपके ब्लॉग के लिए विसिटर की क्या सोच है या विसिटर ब्लॉग पर क्या पढना पसंद करते है और इसी तरह के और भी कुछ जरूरी जानकारी भी होती है जो आपको कमेंट के माध्यम से ही मिल सकती है , जो आपके ब्लॉग को improve करने के आपकी मदद कारेगी।

Blog पर किसी भी जानकारी को Search करने के लिए Search Box का Blog पर होना जरूरी है जिसे Visitor बड़ी आसानी से अपने काम की जानकारी को Search कर सके। सर्च बॉक्स को यदि यूजर ब्लॉग के हैडर पर लगाये तो Visitor के लिए कोई भी keyword सर्च करने में आसानी होगी।

Search box user को आपकी website पर Keyword से Related जानकारी को search कर लेता है और visitor को डिस्प्ले भी करवाता है जिससे यूजर कोई भी जानकारी को सर्च कर सकता है।

9. Sidebar

Blog में Add किये जाने वाले widgets को Add करने के लिए Sidebar का उपयोग किया जाता है जिससे Visitor Content के साथ साथ Blog पर Other जानकारी को भी देख सके। Sidebar पर बहुत सी जानकारी को add किया जाता है, ब्लॉग के अच्छे design के लिए यूजर को केवल कुछ जरूरी ही widget ऐड करने चाहिए।

दोस्तों यदि आप अधिक widgets add करते है तो इससे आपके Blog की Loading Speed पर भी असर पडता है।

10. Social Media Page Button

Social Media का उपयोग आजकल सभी करते है ऐंसे में यदि कोई Visitor Blog के Social Media Account से जुड़ना चाहते तो बड़ी आसानी से जुड़ सकता है जिससे आपको ही फायदा होगा इसलिए अपने Blog पर Visitor के लिए Social Media Page Button Add जरूर करे।

11. Email Subscribe

यदि Visitor चाहता है की उसे Blog पर आने वाली New Update की जानकारी Email पर मिल जाये तो इसके लिए Email Subscribe Widget का उपयोग किया जाता है जिससे यदि Visitor Email Subscribe Process Complete करता है तो Blog पर आने वाली New Update की जानकारी उसको Email पर मिल जाती है. इसलिए यह Visitor को सुविधा और आपके Visitor बढाने के लिए सही है।

12. Label Widget

Label एक छोटा सा Word होता है लेकिन इसमें बहुत से जानकारी Store होती है अपने Blog पर Label Add कर कोई भी Visitor बड़ी आसानी से किसी भी Label का उपयोग कर उस Label से सम्बंधित Post तक पहुँच सकता है इसलिए अपने Blog पर Visitor के लिए Label Widget Add जरूर करे।

13. Popular Post Widget

Blog पर लिखी गयी Post में से Visitor को Popular Post की जानकारी देना भी बहुत काम का है जिससे Blog पर आने वाले Visitor उन Post के बारे में जान सके। Popular Post आपके ब्लॉग की वह पोस्टें होते है जिन्हें आपके अधिक visitor पसंद करते है या वह अधिक से अधिक पड़ी गयी हों।

13. Blog Page

किसी भी Blog पर कुछ Impotent Page की जानकारी अपने Visitor को देना जरूरी है जिनमे से Contact Us Page, About Us Page, Sitemap Page जरूरी है जिससे Visitor इनका उपयोग कर सके इसके आलावा Blog पर Google Adsense के लिए Approve पाने के लिए भी इन Page को Add करना जरूरी है।

14. Blog Loading Speed

Blog का Fast Load होना Visitor और Search Engine दोनों के लिए बहुत जरूरी है जिससे Visitor Blog Website पर बना रहे और Google Blog को सही Ranking दे सके। Blog की Loading Speed बहुत कारणों के Slow हो सकती है लेकिन यदि इन सभी Problem को Solve किया जाये तो Loading Speed में Improve जरूर देखने को मिलेगा। Blog की Loading Speed को Check करने के लिए आप Tool की मदद ले सकते है।

Footer Bar किसी भी Website के End का Part होता है, जिससे कोई भी यह समझ सकता है की Website यहाँ End है. Blog पर Footer Bar में भी कुछ जरूरी Widget को Add किया जा सकता है जिससे Blog Website  Design अच्छा लगे इसके साथ साथ Footer पर Blog के Important Page की link भी दी जा सकती है।

उम्मीद है ब्लॉग Design कैसे करे की जानकारी आपके Blog Website पर कुछ Important बदलाव लाएगी जो आपके Visitor के लिए Helpful होगी। Blog Website Design से Related Question के लिए आप हमें Comment कर सकते है, यदि यह जानकारी आपको सही लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

4 thoughts on “Blog Design कैसे होना चाहिए एक अच्छे ब्लॉग का”

  1. hello Anoop ji,

    aap ne aap ke blog ke liye kaunsi theme use ki hai krupaya mujhe bataiye ? jo aap ne theme ka use kiya hai vaisi theme maine bahut saare blog par dekhi hai parantu mujhe abtak pata nahi chala us theme ka naam kya hai. please tell me what is the name of that theme?

    Reply
  2. Hello bhai, meri blogger per website hai kya aap bta sakte hai blogger per font style kaise change hoga, aur mai konsa font use kru ye bhi bta do..Plzz.

    Reply

Leave a Comment