बिटकॉइन क्या है – दोस्तों यदि आपने बिटकॉइन का नाम सुना है लेकिन आप नहीं जानते की आखिर यह है क्या तो आपको बता दे की Bitcoin एक Crypto Currency है जिसका Use केवल Online ही किया जा सकता है, इसे हम केवल Mobile, Computer या दुसरे Storage Device में ही Store कर सकते है।
दोस्तों यह Currency भी रुपए, डॉलर, यूरो के जैसी है लेकिन इनमें और Bitcoin में अंतर केवल इतना है कि हम Bitcoin को केवल ऑनलाइन Use कर सकते हैं और यह Currency ना ही किसी देश की Currency है और नहीं इस पर किसी का अधिकार है और नहीं इस पर सरकार का Control है।
आप Online Payment या कुछ भी ऑनलाइन काम करते हैं तो आप इसमें Bitcoin का Use भी किया जा सकता है लेकिन Bitcoin को हाथ में नहीं लिया जा सकता है और हाथों से छुआ भी नहीं जा सकता है यह केवल ऑनलाइन ही काम आती है क्योंकि यह केवल Digital आकडे होते है।
बिटकॉइन क्या है ( What is Bitcoin in Hindi )
Bitcoin एक Crypto Currency है जो केवल ऑनलाइन ही काम करती है। इसको सन 2009 में Satoshi Nakamoto ने बनाया था और उस समय इसकी कीमत मात्र 6 रूपये के लगभग थी लेकिन आज यानि की 13/05/2021 को इसकी कीमत 34,98,979.68 भारतीय रूपये के बराबर है यह केवल एक आकड़ें है जिनकी Value कभी Up तो कभी Down होती रहती है।
बिटकॉइन की वैल्यू स्थिर नहीं होने के कारण दुनिया में बहुत से देशो ने इस पर बैन लगा दिया था, लेकिन इसके बाबजूद भी इस currency का उपयोग आज भी हो रहा है।
1 Bitcoin में 100000000 Satoshi होते है जिस तरह से 1 रूपये में 100 पैंसे होते है उसी तरह से 1 बिट कॉइन में 100000000 Satoshi होते है, यहाँ पर केवल 1 Bitcoin को 10 करोड़ भागों में बांटा गया है, Bitcoin का केवल नाम में ही कॉइन है लेकिन इसका कोई Coin या Note नहीं है यह केवल एक Virtual Currency है।
Bitcoin की Value और Price क्या है ?
दोस्तों अभी 1 Bitcoin का Price 34,98,979.68 भारतीय रूपये की बराबर है और इसकी Value आने वाले समय में कोई नहीं बता सकता बढ़ेगी या फिर घटेगी इसकी Value को देखते हुए तो बहुत से देश इसे मान्य Currency घोषित भी किया है, लेकिन यदि इसकी वैल्यू की बात करे तो इससे बढ़ने से वैल्यू बढेगी, और इसके घटने से इसकी वैल्यू घटेगी।
Bitcoin कहाँ लीगल है और कहाँ नहीं
हम आपको पहले भी बता चुके है की bitcoin की वैल्यू स्थिर नहीं है जिस कारण बहुत से देशों में इस currency पर बैन भी लगा रखा है यदि बात करे उन देश की जहाँ bitcoin लीगल है तो उनमे से USA, जापान, साउथ कोरिया में यह currency लीगल है लेकिन यदि बात करे उन देश की जहाँ पर इस currency पर बैन लगाया गया है तो उसमे भारत और चाइना ऐंसे देश है जहाँ बिटकॉइन पर बैन है।
कितने Bitcoin अभी तक Market में आ चुके है ?
अभी तक केवल 13 मिलियन Bitcoin ही Market में आए हैं और जबकि केवल 21 मिलियन Bitcoin तक ही आ सकते है और सन 2140 तक यह खत्म नहीं होने वाला है इतने Bitcoin आने के लिए 120 साल के लगभग का समय लगेगा।
Bitcoin में क्या फायदा है ?
फायदे की बात की जाये तो यदि बिटकॉइन का कुछ भी हिस्सा खरीदता है और बिटकॉइन का प्राइस बढ़ जाता है तो इससे जितने भी रूपये का बिटकॉइन खरीदा गया था उसकी वैल्यू भी बढ़ जाएगी और इसी तरह से इससे फायदा होगा।
यदि किसी ने 2009 में 1 Bitcoin ₹ 6 में खरीदा हो तो वह आज इसकी वैल्यू 34,98,979.68 भारतीय रूपये के बराबर है और इससे आप अनुमान लगा सकते है की Bitcoin से कितना फायदा इसे खरीदने वाले का हुआ है।
यदि आप Bank या किसी और माध्यम से भुकतान में लगने वाली Fees देखे तो Bitcoin में यह Fees नामात्र की है, यहाँ पर वह किया जा सकता था जो आप किसी भी बैंक में नहीं कर सकते है क्योंकि यहाँ आप पर पाबन्दी लगाने वाला कोई नहीं है आप यहाँ इसका उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
Bitcoin से क्या नुकसान है ?
दोस्तों Bitcoin की बढती Value से तो नहीं लगता है की इसके किसी को नुकसान होगा लेकिन यदि Bitcoin का Rate कम होता है तो इससे बहुत से लोग कंगाल और बहुत से लोगो का नुकसान हो जायेगा।
Bitcoin पर किसी के अधिकार ना होने से उतार चडाव बना रहेगा और यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है, यदि आपका Bitcoin Account delete या Bitcoin Hake हो जाता है तो इससे Related कोई Problem आती है तो आप इसकी शिकायत या इसमें कोई आपकी मदद नहीं कर सकता है।
Bitcoin कैंसे कमायें ?
बिटकॉइन कैसे कमाए यह सुनकर आपको अजीब सा लग रहा होगा लेकिन दोस्तों आपको बता दे की बिटकॉइन को केवल खरीदा नहीं जा सकता है बल्कि कमाया भी जा सकता है वह कैसे आइये जानते है-
बहुत सी Website और Android Application ऐंसी होती है जिनकी सहायता से आप Bitcoin को रूपये देकर खरीद सकते है यह Bitcoin पाने का आसन तरीका है लेकिन यदि आप अपना कुछ सामान बेचना चाहते है तो आप रूपये के जगह Bitcoin मांग सकते है।
बहुत से Online Shopping Site या Payment Website Bitcoin के जरिये भुकतान करती है आप चाहे तो अपना Payment Bitcoin के रूप में मांग सकते है।
दोस्तों Bitcoin को mine भी किया जा सकता है इसके लिए Powerful Computer और Server की जरूरत होगी, और ऐंसा करने पर bitcoin खरीदना या बेचना नहीं पड़ेगा बल्कि इससे खुद bitcoin Mining कर पाएंगे।
कितने Bitcoin ख़रीदे जा सकते है ?
अभी Bitcoin का Price देखा जाये तो 1 Bitcoin 34,98,979.68 भारतीय रूपये के बराबर है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है कि हम 34,98,979.68 भारतीय रूपये का 1 Bitcoin खरीदे तो तभी हमारा फायदा हो इसमें 1 Bitcoin को 10 करोड़ Satoshi में बांटा गया और हम चाहे तो 1 या इससे अधिक Satoshi खरीद या बेच सकते है।
क्या Bitcoin को Bank Account में Transfer किया जा सकता है ?
भारत में bitcoin पर आरबीआई ने बैन लगाया है जिससे यदि बैंक में बिटकॉइन ट्रान्सफर किया जाता है तो हो सकता है आपको यह सुविधा किसी बैंक में न मिले, लेकिन यदि इस तरह की सुविधा आपको मिल जाती है तो फिर यह पका नहीं है की bitcoin की जो वैल्यू है आपको वह पूरी मिले।
लेकिन यदि बात की जाये उन देश की जहाँ bitcoin legal है तो फिर आप बैंक में ट्रान्सफर तो क्या bitcoin से ऑनलाइन शॉपिंग या फिर बिटकॉइन का ऑनलाइन उपयोग दुसरे काम के लिए भी का सकते है।
Bahut acchi jankaari !!
Bahut badhiya jankari di hai Apne
Bitcoin के बारे में नई व अच्छी जानकारी दी है आपने ।