नमस्कार दोस्तों यह पोस्ट आपको ATM Machine से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले की जानकारी देने वाली है, यदि आपका अकाउंट SBI बैंक में है तो आप इस जानकारी को Follow कर सकते है।
यदि आपका अकाउंट दुसरे बैंक में है तो फिर भी आपके लिए यह जानकारी काम की होगी क्योंकि वहां पर भी आपको यह स्टेप करने को मिलेंगे बस अंतर इस बात का है की यहाँ पर हम SBI की सर्विस उपयोग में ला रहे है।
बहुत पहले की यदि बात की जाये तो यूजर को अपने बैंक से पैसे निकालने के लिए बैंक जाना होता था और फिर फॉर्म भरकर पैसे निकलने होते थे लेकिन इसके बाद एटीएम कार्ड, और एटीएम मशीन के आने से लोग एटीएम से पैसे निकालने लगे।
धीरे धीरे तकनीक का विकास होने से यूजर अब एटीएम से पैसे निकाल तो सकता है लेकिन इसके लिए यूजर के पास एटीएम कार्ड हो यह जरूरी नहीं है।
बहुत लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करते है लेकिन बहुत बार तब Problem हो जाती है जब रूपये की जरूरत होती है लेकिन एटीएम कार्ड नहीं रहता है और इसके बिना तो कोई बैंक से ही रूपये निकाल सकता है, इसके आलावा उसके पास कोई आप्शन नहीं होता लेकिन यदि बैंक भी नजदीक न हो तो फिर तो पूरा काम ही समझो खराब, यदि इसके आलावा भी आपको एक आप्शन मिल जाये पैसे निकालने का तो कैसे रहेगा।
एटीएम कार्ड को यदि मोबाइल के साथ तुलना की जाये तो यूजर एटीएम भूल सकता है लेकिन अपना मोबाइल बहुत कम. अब यदि मोबाइल साथ में है तो कैसे रहेगा की जो काम एटीएम कार्ड करता है वही काम आपका मोबाइल करे, सही ना।
इससे एटीएम कार्ड की जरूरत को तब भी पूरा किया जा सकता है जब कार्ड कही भूल गए हो, और यहाँ पर करना कुछ गलत नहीं है बस हमें केवल बैंक के द्वारा दी गयी एक सर्विस का उपयोग करना है।
दोस्तों अब आपके मन में यह तो जरूर आ रहा होगा की बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले जा सकते है, तो आपको बता दे की SBI ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे दी है। इसका उपयोग कैसे करना है, इसके लिए यूजर के पास क्या क्या होना चाहिए या और भी बहुत सी जानकारी के लिए आप Post को पूरा Read करे।
SBI यूजर ATM Machine से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले
SBI ने अपने ग्राहकों को YONO Cash का फीचर देकर बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकलने की समस्या को हल किया है. इससे पहले की कुछ इधर उधर हो हम आपको बता दें की YONO SBI का एक Banking App है, जिसमे YONO Cash का फीचर दिया गया है।
YONO SBI App क्या है व इसमें यूजर कैसे रजिस्टर कर सकता है की जानकारी के लिए आपको उस पोस्ट पढना होगा, और इस पोस्ट को पढना जरूरी भी है तभी आप Yono Cash फीचर तक पहुच सकते है क्योंकि इसके लिए पहले YONO App पर यूजर Internet Banking या ATM Card Details में से किसी एक माध्यम से रजिस्टर होना होगा।
Mobile से YONO Cash का उपयोग कैसे करे
दोस्तों उम्मीद है की बताई गयी पोस्ट को पढने के बाद आप आगे के स्टेप फॉलो करने केलिए तैयार होंगे. अब आपको YONO SBI app को ओपन करना है. MPIN डालकर आप अपने अकाउंट को लॉग इन कर लीजिये।
👉 अब यदि आपने लॉग इन कर लिया है तो आपको Home Page पर Scroll करना होगा और आपको YONO Cash का एक Option Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
👉 इसके बाद आपको Request YONO Cash पर क्लिक करना होगा।
👉 अब आप जितना Cash ATM से निकलना चाहते है वह Enter कर सकते है, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आप यहाँ पर केवल 20,000 रूपये तक ही अपने अकाउंट से एक दिन में निकल सकते है. Amount Fill करने के बाद आप Next Button पर क्लिक करे।
👉 इसके बाद आपको 6 Digit का Pin Enter करना है आप कुछ भी पिन फिल कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको इस पिन की जरूरत पड़ेगी और आप इस पिन को किसी के साथ Share भी न करे। Pin को Fill करने के बाद Next पर क्लिक करे।
👉 अब आपको Confirm करना है की आपको जो भी Data Show हो रहा है वह सही है और आप उसके उपयोग से ही रूपये निकल रहे है, यदि सब सही है तो आप Check Box पर Tick करे और Confirm Button पर क्लिक करे और इसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर YONO Cash Transaction No. SMS के द्वारा मिलेगा। इसकी जरूरत भी आपको एटीएम मशीन पर पड़ने वाली है।
मोबाइल से इस प्रोसेस को करने के 30 मिनट के अन्दर ही आपको एटीएम प्रोसेस को भी पूरा करना होगा तभी आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से रूपये निकाल सकते है, क्योंकि आपको SMS से जो Transaction No. मिला है वह केवल 30 मिनट तक ही Valid होगा।
ATM Machine से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले के लिए अभी तक जो भी प्रोसेस आपने की यह आपके फ़ोन में हुई लेकिन इसके बाद आपको इस एटीएम मशीन में जाकर आगे की प्रोसेस को पूरा करना है।
ATM मशीन में यह स्टेप करे
मोबाइल से YONO Cash की प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 digit YONO Cash Transaction No. Send किया जायेगा इसके आलावा आपने YONO App पर जो 6 डिजिट का YONO cash pin Enter किया था की जरूरत भी ATM मशीन में पड़ेगी।
👉 आपको अपने नजदीकी किसी SBI के ATM Machine पर जाना होगा, आपको एटीएम मशीन के होम स्क्रीन पर YONO Cash का Option Show होगा, जब मैंने इसका उपयोग किया था तो मुझे तो यह आप्शन Home Screen पर ही शो हुआ था लेकिन यदि आपको यह आप्शन होम स्क्रीन में शो नहीं होता है तो आप Service पर क्लिक करने के बाद Cash On Mobile के आप्शन पर क्लिक करे।
👉 अब आपसे YONO Cash Transaction No Fill करने को कहा जायेगा आप यहाँ पर वह 6 डिजिट का वह नंबर फिल करना है जो आपको मोबाइल पर SMS के द्वारा मिला होगा और इसके बाद Confirm Button पर क्लिक करे।
👉 अब आपको कितने रूपये निकलने है वह फिल करना है ध्यान रहे आप यहाँ पर उतने ही रूपये डाले जो आपने मोबाइल में YONO Cash में फिल किये थे और इसके बाद Confirm पर क्लिक करें।
👉 अब आपको YONO Cash Pin पूछा जायेगा यहाँ पर आप वह 6 डिजिट का वह पिन डाल दे जिसे आपने मोबाइल YONO Cash के लिए Enter किया था और Ok Press करे।
👉 अब आपके पैसे एटीएम कार्ड से निकल जायेगे, और इसी तरह से आप इस प्रोसेस से कभी भी बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से रूपये निकाल सकते है।
वैसे तो अभी यह सर्विस SBI ने अपने ग्राहकों को दी है लेकिन बहुत जल्द सभी बैंक इस सर्विस को अपने यूजर को देने वाले है. SBI YONO Cash की यह सर्विस वैसे बहुत से बैंकों को मिल चुकी है लेकिन यदि आपके बैंक में यह सुविधा नहीं है तो बहुत जल्द यह सुविधा भी आपको भी उपयोग करने के लिए मिल जाएगी।
क्या फायदा है बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में
इस डिजिटल युग में बहुत प्रकार से फ्रॉड किये जाते है, बात की जाये एटीएम मशीन की तो यहाँ पर भी बहुत से फ्रॉड हर दिन देखने को मिलते है क्योंकि बहुत से लोग फ्रॉड करने के लिए किसी दुसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड की कॉपी या उसका एटीएम कार्ड धोखे से ले लेते है और इसके बात किसी hidden कैमरे या मदद करने के बहाने से एटीएम का पिन जान लेते है।
जानकारी मिल जाने के बाद वह पूरा अकाउंट कुछ ही समय में खाली कर देते है, लेकिन यदि आपके पास इस तरह की बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा है तो फिर कोई आपके अकाउंट से रूपये नहीं निकाल सकता क्योंकि इस प्रोसेस ने जो भी Transaction No. और cash pin दिया जाता है वह केवल एक ही transaction के लिए कुछ ही समय के लिए valid होगा।
उम्मीद है की ATM Machine से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले यह आर्टिकल से आपको सहायता मिली होगी और अब आप भी बिना एटीएम कार्ड को उपयोग में लाये अपने पैसे निकाल सकते है। यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है
Jankari Bahut Bdiya hai
बहुत ही उपयोगी जानकारी