Bhim App को उपयोग करने से पहले हम यह जान ले की Bhim App क्या है और इसके उपयोग हम कैंसे कर सकते है. Digital India के अंतर्गत एक Account से दुसरे Account में रूपये भेजने के लिए एक Online सेवा है. यह सेवा भारत सरकार के द्वारा लेन-देन की प्रक्रिया को Digital बनाने का एक प्रयाश है. सरकार का इस Application को बनाने का मुख्य उद्देश्य इंडिया को Cashless बनाने का है.
Bhim App की कुछ खास बाते –
- इस App को हम बिना Internet के भी उपयोग कर सकते है.
- इसमें हमें रूपये Transfer करने के लिए बार-बार Account Number या IFSC Code डालने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- इसमें यदि हम अपने उस Number को Fill करते है जो हमारे Bank से Link है तो यह अपने आप ही हमारे Account से जोड़ दिया जाता है.
- अपना Bank जोड़ देने के बाद हमें इसमें UPI Code Generate करना होता है.
- यदि आप Bhim App से Ballance Transfer करते है तो यह सब Free है इसका कोई भी Charge नहीं कटेगा.
- इस App को इंडिया को Cashless बनाने के लिए किया गया है.
Bhim App का उपयोग कैंसे करें ?
Bhim App को उपयोग करने के लिए आपके पास Android Mobile, Internet, Mobile Number (यह Mobile Number Bank के साथ Link होना जरूरी है ) की आवश्यकता पड़ेगी.
इस App में आप केवल एक ही बैंक अकाउंट के साथ जुड़ सकते है और यदि आपके पास किसी बैंक का दूसरा अकाउंट है या आपके पास किसी दुसरे मोबाइल नंबर पर कोई बैंक अकाउंट जुड़ा है तो उसका उपयोग करने के लिए या तो दुसरे मोबाइल का उपयोग करना होगा
सबसे पहले आपको अपने Mobile पर Bhim App को Download करना होगा
App Download हो जाने के बाद आपको इसे Install करना है और इसे Open करें
अब आपको Welcome Screen Show होगी यहाँ पर आपको Next Button पर Click करना है
यहाँ पर LET’S GET STARTED पर Click करना है.
यहाँ पर यह आपको Allow करना है.
यहाँ पर आप अपने उस Mobile Number को Select करना है जो Number आपके Bank Account से Connecnt हो रखा हो और इसके बाद NEXT Button Press करें.
अब आपका नंबर automacitc ही वेरीफाई हो जायेगा और इसके बाद आपको passcode सेट करने के लिए कहा जायेगा यह आपकी सुरक्षा के लिए है जिससे इस अप्प को पास कोड के बिना कोई भी उपयोग ना कर पाए
अब आपकी Application Install करने के Process पूरी हो चुकी है अब अब आपको इस Application को समझाना है.
यहाँ आपको यह सुविधा मिलती है –
Send – यहाँ से आप किसी दुसरे Account में रूपये Transfer कर सकते है.
Request – यदि आपको कोई रूपये Send करता है तो उसकी Request आपको यहाँ पर दिखाई देगी.
Scan&pay – यह Bar Code Scenner है यहाँ से आप Bar Code को Scen कर दुसरे Account में Balance Transfer कर सकते है.
Trancation – यहाँ से आप अपने सारे लेन देन को देख सकते है.
Profile – यहाँ से आप अपने Account की Information को देख सकते है.
Bank Account – यहाँ से आप अपने Bank के Account का Balance देख सकते है.
My Beneficiaries – यहाँ से आप उस Account को देख सकते है जहाँ आप रूपये भेजना चाहते है.
यह किस Bank को Support करता है ?
यह इन सभी Bank को Support करता है जिनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले है इससे आप इन सभी Bank से आपस में Ballance Transfer कर सकते है.
- Airtel Payment Bank
- Allahabad Bank
- Allahabad UP Gramin Bank
- Andhra Bank
- Andhra Bank
- Andhra Pradesh Grameena Vikas Bank
- Andhra Pragathi Grameena Bank
- Apna Sahakari Bank Ltd.
- Assam Gramin Vikash Bank
- Axis Bank Ltd
- Bank of Baroda
- Bank Of India
- Bank Of Maharashtra Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Central Bank of India
- Chatisgarh RG Bank
- Citibank
- City Union Bank
- Chaitanya Godavari Grameena Bank
- Corporation Bank
- Cosmos Bank
- DBS Bank Ltd
- Dena Bank
- Equitas Bank
- Federal Bank
- Federal Bank
- Fino Payments Bank
- GP Parsik Bank
- HDFC Bank Ltd
- HSBC
- ICICI Bank
- IDBI Bank Ltd
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Indusind Bank
- Jammu & Kashmir Bank
- Janata Sahakari Bank Ltd. Pune
- KIJSB IChalkaranji
- Kalyan Janata Sahakari Bank
- Karnataka Bank
- KarnatakaVikas Grameena Bank
- Karur Vysya Bank
- Kaveri Grameena Bank
- Kerala Gramin Bank
- Kotak Gramin Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Lakshmi Vilas Bank
- Langpi Dehangi Rural Bank
- Maharashtra Gramin Bank
- Malwa Gramin Bank
- Meghalaya Rural Bank
- Mehsana Urban Bank
- Manipur rural bank
- Mizoram Rural Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- Paytm Payments Bank
- Pragathi Krishna Gramin Bank
- Prathama Bank
- Punjab National Bank
- Punjab and Maharashtra cooperative Bank
- Punjab & Sind Bank
- Purvanchal Bank
- Rajasthan Marduhara Gramin Bank
- Rajkot Nagrik Sahakari Bank Ltd
- RBL
- Saraswat Bank
- Saurashtra Gramin Bank
- South India Bank
- Standard Chartered
- State Bank Of India
- Syndicate Bank
- Tamilnad Mercantile Bank
- Telangana Grameena Bank
- Thane Bharat Sahakari Bank Ltd
- The Gujarat State Cooperative Bank
- The Hasti Co-operative Bank Ltd
- The Mahanagar co.op. Bank Ltd.
- TJSB
- Tripura Gramin Bank
- UCO Bank
- Union Bank Of India
- United Bank Of India Uttarakhand Gramin Bank
- Vananchal Gramin Bank
- Vasai Vikas Sahakari Bank Ltd
- Vijaya Bank
- Yes Bank Ltd
क्या Bhim App से Ballance Transfer करना Safe है ?
हाँ यदि आप अपना Balance Bhim App के द्वारा Transfer करते है तो आपका Account Safe है. क्योंकि इसमें UPI System के द्वारा Money Transfer किये जाते है.
Nice post anoop sir,
Thanx