नमस्कार दोस्तों यह Post आपको
Best 5 Free Blog Title Generator Tools की जानकारी देने वाली है यदि आप भी एक Blogger है तो यह Post आपके लिए बहुत काम की हो सकती है क्योंकि किसी भी Post की जानकारी उसके Title से मिलती है और Title जितना Better होगा Post पर Traffic भी उतना अच्छा मिलता है.
जब भी एक New Blogger Blog Create करता है तो शुरू शुरू में Blog पर Post लिखने के लिए बहुत से Title Idea मिल जाते है लेकिन कुछ समय बाद दिमाग बिल्कुल खाली सा हो जाता है और यह समझ नहीं आता है की Blog के लिए क्या लिखे. क्योंकि हमें एक ऐंसा Title नहीं मिल पाता है जिसे लोग पढना पसंद करते हो और इस Title पर हमें Traffic भी मिल सके.
Read More 👉 SEO Friendly Post कैसे लिखे
Read More 👉 10 Free SEO Tool जो Blog Ranking, Traffic, Seo को Improve कर सकते है
Read More 👉 New Blogger के लिए Blogging Tips हिंदी में
Read More 👉 Meta Tag Code Blogger Blog में कैसे Add करे
किसी भी Blog के लिए Post Title एक प्रमुख भूमिका निभाता है क्योंकि कोई भी Visiter Post को तभी Open करता है जब Title से ही Post की जानकारी मिल रही हो और इसके आलावा Catchy Title हो जिसे User बड़ी आसानी से देख सके और देखते ही इस पर Click करने के लिए विवश हो जाये इसके साथ साथ यह Title Search Engine के लिए भी एक Better Title होना जरूरी है.
Best 5 Free Blog Title Generator Tools
Blog के लिए Title Generate करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है आपको अपने Title में Keyword का उपयोग करना जरूरी है और Keyword के आधार पर ही आप Title Create कर सकते है यदि आपके पास हिंदी ब्लॉग है तो आप किसी English Title को हिंदी में Translate कर उसका उपयोग कर सकते है तो चलिए जानते है Best 5 Free Blog Title Generator Tools के बारे में –
1. Hubspot Blog Ideas Generator Tool
Hubspot Tool भी आपकी Blog Post Title Generate करने के लिए मदद करता है. इसका उपयोग करने के लिए आपको Website Open कर Keyword Fill करना है Keyword Fill करने के बाद आप Add Button का उपयोग करे यहाँ पर आप 5 Keyword तक Add कर सकते है और उन सभी के लिए Title Generte कर सकते है यदि आप केवल एक Keyword के लिए Title Generate कर रहे है तो आप Give Me My Blog Idea Button पर Click करे. इसके बाद आपको A week of blog idea section में आपके Keyword से जुड़े Title Show हो जायेगे Next Title को देखने के लिए आपको यहाँ पर Next Arrow Button का उपयोग करना होगा.
2. Blogabout Blog Title Generator Tool
Blogabout Tool से आप अपने Blog Title के लिए Numerous Title Generate कर सकते है यदि आप चाहते है की आप अपने Blog Title में कोई Number Add करे तो यह Tool आपके लिए
Best Blog Title Generator Tools हो सकता है.
इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले About Blog पर अपने Blog की Category को Fill करना है जिसे आप Type या Refresh Button का उपयोग कर सकते है. Category Fill करने के बाद आपको Next Button का उपयोग करना है. अब आपको अपनी Category से जुड़े Title Show हो जायेगा. आपको यदि Title पसंद आता है तो आप इसमें Number और अपना Keyword Add कर सकते है और यदि आप Next Title लेना चाहते है तो आपको 🔄 Refresh Button पर Click करना है.
यदि आपको कोई Title सही लगता है तो उसे आप Notpad में Add कर सकते है और अपने Title की List बना सकते है जिसके लिए आपको ❤️️ Heart Button पर Click करना होगा और इसके बाद आपका Title Notepad में Add हो जायेगा यदि आप इस Title List को Email पर Send करना चाहते है तो आप Email me my title Button का उपयोग कर सकते है.
3. SHARETHROUGH Blog Title Generator Toll
Sharethrough tool का उपयोग आप अपने Blog Post Title को Analyze करने के लिए कर सकते है इस Tool पर Title Add करने के बाद आप Title Quality Score जान सकते है इसके साथ आपको Title को Better बनाने केलिए Suggestion भी दिया जाता है. इस Tool का उपयोग करने के लिए आपको अपनी Post Title को Enter करना होगा इसके बाद आपको Analyze Again Button को Click कर Title Quality Score और इस Title के लिए Suggestion देख सकते है.
4. SEOPressor Blog Title Generator Tool
SeoPressor Tool आपको Fill किये गए Keyword से Realeted बहुत से Title का Idea Provide करता है. इसका उपयोग करने के लिए आपको अपना Keyword Fill करना है इसके बाद आप Keyword से Related Category Select करे और Generate Title पर Click करे इसके बाद आपको Title Show हो जायेंगे यदि आप Other Title देखना चाहते है तो Generate More Title पर Click कर देख सकते है.
5. Portent Blog Contant Idea Generator Tool
Portent Tool का उपयोग कर
Blog Title Generate किया जा सकता है इसका उपयोग करने के लिए आपको Enter your Subjet Here की जगह अपना Keyword Fill करना होगा इसके बाद आपको Arrow Button कर Click करना है. इसके बाद आपको Title Show होगा लेकिन यदि आपको यह Title सही न लगे तो आप Refresh Button का उपयोग कर Next Title देख सकते है.
उम्मीद है की Best 5 Free Blog Title Generator Tools की जानकारी आपको पसंद आई होगी और अब आपने Blog के लिए Title Generate करने के साथ साथ Title Idea भी ले सकते है यह जानकारी आपको सही लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.